
True Love Shayari In Hindi (ट्रू लव शायरी हिंदी में): हेलो दोस्तों, दिल से दुआ है कि आप सभी खुश, स्वस्थ और सकुशल हों, (ShayariHeart) में आपका स्वागत है,अगर आप (Girls sad Shayari in Hindi) की तलाश में है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। सच्चा प्यार वही है जो हर मुश्किल में साथ निभाए और बिना कहे आपके दिल की हर बात समझ जाए। ट्रू लव शायरी दिल की गहराइयों से निकले उन जज़्बातों को शब्द देती है जिन्हें कहना आसान नहीं होता। पढ़िए ये शायरियाँ और अपने प्यार को और खास महसूस कराइए। और चाहे तो इन्हें अपने Instagram, Facebook या WhatsApp पर भी शेयर कर, अपनी भावनाएँ दोस्तों तक पहुँचा सकते हैं।
True Love Shayari In Hindi

वो मेरा कभी नही हो सकता तो क्या हुआ,
क्या इतनी सी बात के लिए मै उसे चाहना छोड़ दूं।

अगर दूरियों से फर्क ना पड़े,
तो समझ जाना, बहुत नजदीक हो तुम..!!💖

बहुत याद आ रही है आपकी दिल करता है,
जहाँ तुम हो वहीं आकर तुम्हे गले से लगा लू !!

ये मेरा इश्क औरों जैसा नहीं,
अकेले रहेंगे पर तेरे ही रहेंगे !!

तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है,
की पता ही नही चलता किस के खातिर हैं।

तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है,
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद !!

ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना,
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो,
बस हल्का सा इशारा करना !!

बिलकुल एक जैसे हैं हम दोनों उसका
गुस्सा खत्म नहीं होता और मेरा प्यार !!

ख्वाहिश ए जिंदगी बस इतनी सी है
कि साथ तुम्हारा हो और जिंदगी कभी खत्म ना हो Love u !!

कैसी लत लगी है तेर दीदार की,
बात करो तो दिल नही,
भरता ना करो तो दिल नही लगता !!
ट्रू लव शायरी हिंदी में

मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं,
चाहिए बल्कि जब तक तु साथ है,
तब तक जिंदगी चाहिए !!

सौ बार तलाश किया हमने खुद को खुद में
एक तेरे सिवा कुछ नही मिला मुझको मुझ में !!

बहुत होंगे दुनियां में तुम्हें चाहने वाले
मगर इस पागल की दुनियां ही तुम हों !!

आपका प्यार मेरे लिए सिर्फ प्यार
नही मेरे जीने को वजह भी है !!

प्यार इस कदर सिर चढ़ रहा है,
की अब तो Notification भी,
तेरा Message ही लगता है !!

निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख
दूंतुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं !!

हम भी कुछ प्यार के गीत गाने लगे हैं,
जब से ख्वाबों में मेरे वो आने लगे हैं !!

कभी तुम्हारी याद आती है,
तो कभी तुम्हारे ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के तुम्हे तरीके तो बेहिसाब आते है !!

सौ दिल अगर हमारे होते खुदा
कसम सब के सब तुम्हारे होते !!🌹

प्यार का पता नही ज़िंदगी हो तुम जान का
पता नही दिल की धड़कन हो तुम !!
See Also:
Life Shayari
Romantic Shayari
Maa Shayari
Good Morning Shayari
Motivational Shayari