Sister Shayari In Hindi

Sister Shayari In Hindi

Sister Shayari In Hindi: बहन सिर्फ एक रिश्ता नहीं होती, बल्कि दोस्त, मार्गदर्शक और माँ जैसी परछाईं होती है। बचपन की नोक-झोंक से लेकर ज़िंदगी के हर मोड़ पर साथ निभाने वाली बहन का प्यार अनमोल होता है।
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Sister Shayari In Hindi का एक खूबसूरत और भावनात्मक संग्रह, जिसे आप अपनी प्यारी बहन के साथ शेयर करके अपने दिल की बात कह सकते हैं।

New Sister Shayari In Hindi

Sister shayari in hindi for instagram

उसने सारी कुदरत को बुलाया होगा,
फिर उसमें ममता का अक्स समाया होगा,
कोशिश होगी परियों को जमीन पर लाने की,
तब जाके खुदा ने बहनों को बनाया होगा।।

वो प्यारी है, वो न्यारी है…
हर लम्हा जिसके संग गुजारा
वो बहना मुझको सबसे प्यारी है..!

आज धरती सुनहरी हो गई,
आसमान नीला हो गया…
आज बहना जो तू मेरे घर में आ गई,
मेरा घर खुशियों से आबाद हो गया…!

मां के जैसा अगर कोई प्यार कर
सकता है…
तो वह इस दुनिया में बहन ही हो
सकती है…!

Sister shayari in hindi attitude

अपनी बहन होने पर आता हैं
खुद पर नाज़ मुझे,
दूर होकर भी दीदी दूर नहीं आप होता हैं
एहसास मुझे।।

बस मेरी हर पल यही दुआ रहे,
हमेशा हर वक़्त मेरी बहना के
चहरे पे मुस्कराहट कायम रहे।

खट्टा मीठा बड़ा अनोखा रिश्ता है,
कहलाता तो भाई-बहन का रिश्ता है,
लेकिन स्वर्ग से भी सुंदर ये रिश्ता है।

भाई बहन के प्यार में यह भी जरूरी हैं,
बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं।

बहन के लिए शायरी हिंदी में

Sister shayari in hindi text

बहना तू मेरी शान है तुझपे मुझको अभिमान है,
तेरे बिना अधूरा हूँ मैं तू मेरी पहचान है !!

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।।

हर रिश्तों में सबसे न्यारा,
भाई-बहन का रिश्ता हमारा,
अंधेरे में हो जाए जैसे उजाला,
ऐसा प्यारा रिश्ता है हमारा।।

खुश नसीब है वो बहन जिसके
सर पर भाई का हाथ होता है,
चाहे कुछ भी हालात हो,
ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।।

Sister Shayari in Hindi 2 Line

हमें नहीं पता क्यों-क्या और कैसी होती है,
बस अच्छे कर्मों का फल बहन होती है।।

बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना,
जो खुद बिखर कर घर को सजाती है,
वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है,
और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है।

दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं..!!!

ये मत पूछो कि बहन क्या
होती है,
बड़ी बहन छोटे भाई के लिए मां
होती है।।

Sister Ke Liye Best Line in Hindi

बहन का प्यार किसी दुआ से कम
नही होता,
वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम
नही होता,

तेरी हँसी मेरी पहचान है,
तेरा प्यार मेरी जान है,
मेरी बहन तू मेरी दुनिया,
तू ही मेरी सबसे बड़ी शान है।

तेरे संग बीता हर पल,
मेरे दिल की दौलत है,
मेरी बहन का प्यार ही,
मेरी जिंदगी की इबादत है।

तू रहे तो सब कुछ है,
तू ना हो तो कुछ भी नहीं,
मेरी बहन तू मेरी दुनिया,
तेरे बिना मेरी दुनिया ही नहीं।

Sister Ke Liye Best Line in Hindi

Sister shayari in hindi for instagram

जो दुनिया में सबसे प्यारी लगती है,
वो मेरी बहन है,
जो सबसे न्यारी लगती है।

हर जन्म में यही दुआ रहे,
मेरी बहन तू साथ रहे,
ये रिश्ता यूँ ही बना रहे,
जब तक चाँद-सितारे साथ रहे,

रिश्तों की भीड़ में खास है तू,
मेरे दिल के सबसे पास है तू,
बहन बनकर जो मिली मुझे,
वो ईश्वर का एहसास है तू।।

तेरी हिफाज़त मेरा फर्ज है,
तेरी खुशी मेरी अर्ज़ है,
मेरी बहन के लिए तो
मेरी हर सांस भी कर्ज है।

Little sister shayari in hindi

बस मेरी हर पल यही दुआ रहे,
हमेशा हर वक़्त मेरी बहना के,
चहरे पे मुस्कराहट कायम रहे…!

तेरी हर बात में सुकून है,
तेरी हर हँसी में जूनून है,
मेरी बहन तू साथ हो,
तो हर मौसम में सुकून है।।

तू साथ हो तो डर नहीं लगता,
हर सपना सच सा लगता,
मेरी बहन के होते हुए,
कोई भी ग़म बड़ा नहीं लगता।।

हर मोड़ पर तू साथ चली,
हर आँसू में तू पास मिली,
मेरी बहन तू वो दुआ है,
जो हर वक्त मेरे साथ चली।।

Big Sister Shayari in Hindi

ए-रब मेरी दुआओ में इतना असर रहे,
कि मेरी बहन का दामन खुशियों से
भरा रहे।

तेरी मौजूदगी ही काफी है,
हर खुशी अपने आप आती है,
मेरी बहन का प्यार पाकर
किस्मत भी मुस्कुराती है…!

तेरी हँसी मेरी ताकत है,
तेरा साथ मेरी राहत है,
मेरी बहन तू मेरी दुनिया है,
तू ही मेरी सबसे खूबसूरत सौगात है।

हर सपना मेरा सजा रहे,
बस तू यूँ ही हँसती रहे,
मेरी बहन तू खुश रहे,
यही दुआ हर पल रब से रहे।।

Sister shayari in hindi attitude

खुशनसीब है वो बहन जिनके
सिर पर भाई का हाथ होता है,
चाहे कैसे भी हालात हो,
ये भाई बहन का रिश्ता साथ होता है।

तेरे बिना सब सूना लगे,
हर रंग भी फीका लगे,
मेरी बहन साथ हो अगर,
तो हर लम्हा जीना लगे।।

दूर होकर भी पास रहती है,
हर पल दिल के साथ रहती है,
बहन का रिश्ता ऐसा है,
जो हर दूरी में भी खास रहती है।।

तेरे बिना हर खुशी अधूरी है,
हर कहानी भी अधूरी है,
मेरी बहन तू साथ रहे,
तो जिंदगी भी पूरी है…!

Sister Shayari In Hindi Text

Sister shayari in hindi

ऐसा चमको के चाँद भी फीका पढ़ जाये,
खुशियों में इतना भीगो के बरसात् भी कम पढ़ जाये,
इस भाई के दिल आरज़ू येही है बहिन
ऐसी उड़ान भरो के आस्मां भी कम पढ़ जाये…!

तेरी डाँट में भी प्यार छुपा है,
तेरी बातों में अधिकार छुपा है,
बहन का रिश्ता ऐसा है,
जिसमें पूरा परिवार छुपा है।।

मेरी हर जीत में तेरा नाम है,
मेरी हर हार में तेरा काम है,
बहन तू सिर्फ रिश्ता नहीं,
तू मेरी जिंदगी की पहचान है।।

तेरी हँसी से दिन बन जाता है,
तेरे साथ हर पल सज जाता है,
मेरी बहन का प्यार ही,
मेरे जीवन को जन्नत बनाता है।।

लाख झगड़े सही तुझसे,
पर प्यार कभी कम ना हुआ,
बहन जैसा रिश्ता पाकर,
मेरा हर ग़म भी नम ना हुआ।।

तेरी दुआओं का साया है,
इसलिए हर रास्ता भाया है,
मेरी बहन का प्यार ही,
मेरी किस्मत बनकर आया है।।

बिन कहे जो सब समझ जाए,
मेरी खामोशी पढ़ जाए,
बहन हो तो ऐसी हो,
जो दिल का हाल खुद जान जाए…!

बहन का रिश्ता किस्मत से मिलता है,
हर ग़म में जो साथ चलता है…
दुनिया बदल जाए चाहे,
ये रिश्ता कभी नहीं बदलता है…!

बचपन की हर याद में तू है,
मेरी हर फरियाद में तू है,
मैं खुश हूँ बस इतना सोचकर,
कि मेरी बहन मेरे साथ में तू है।।

Bhai Shayari >>


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *