Sad Shayari For Boys In Hindi

Sad Shayari For Boys

Sad Shayari For Boys In Hindi: हेलो दोस्तों, दिल से दुआ है कि आपकी ज़िंदगी खुशियों और सुकून से भरपूर हो।
आप आए हैं (ShayariHeart) पर, और अगर आप (Sad Shayari For Boys in Hindi) की तलाश में हैं, तो आपका इंतज़ार यहीं खत्म होता है। ज़िंदगी के सफ़र में हर लड़के के दिल में कुछ अनकही बातें, कुछ अधूरी ख्वाहिशें और कुछ दर्द छुपा होता है।
कभी हालात उसे मज़बूर कर देते हैं, तो कभी लोग उसकी ख़ामोशी को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। वो मुस्कुराता है, ताकि किसी को उसके दर्द का अंदाज़ा न हो, पर अंदर से टूटता चला जाता है। इसी एहसास को बयां करने के लिए हम लाए हैं (Sad Shayari For Boys in Hindi)
जो आपके दिल की बात को शब्दों में पिरोकर आपके जज़्बात तक पहुँचा देगी। अगर आप चाहो तो आप अपने Facebook , Instagram & WhatsApp पर भी शेयर कर सकते हैं।

Sad Shayari For Boys In Hindi

2 Line Sad Shayari For Boys In Hindi

मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही,
पहले तुझे पाने की अब तुझे भुलाने की..!
💔🥺🥀

3 Line Sad Shayari For Boys In Hindi

सबकी अपनी अपनी कहानियां होती हैं,
किसी की पूरी,,
किसी की अधूरी..!
🥺🥀

4 Line Sad Shayari For Boys In Hindi

थका हुआ हूँ थोड़ा,
ज़िंदगी भी थोड़ी नाराज़ है,
पर कोई बात नहीं,
ये तो रोज़ की बात हैं..!
🥀🥺💔

2 Line Sad Shayari For Boys In Hindi

हमेशा याद रहेगा ये दौर हमको,
क्या खूब तरसे ज़िंदगी में एक शख्स के लिए।
🥀🥺💔

4 Line Sad Shayari For Boys In Hindi

तुम पर भी यकीन है और मौत पर भी ऐतबार है,
देखते हैं पहले कौन मिलता है,
हमें दोनों का ही इंतजार है..!
🥀🥺💔

2 Line Sad Shayari For Boys In Hindi

मेरी जिंदगी में एक शख्स इतना अहम हो गया,
उसे हमसे मोहब्बत है हमें यह वहम हो गया।।
🥀🥺💔

2 Line Sad Shayari For Boys In Hindi

एक अजीब सी जंग है मुझमें,
कोई मुझसे ही तंग है मुझमें.!!
🥀🥺💔

2 Line Sad Shayari For Boys In Hindi

ग़म बहुत हैं, खुलासा कौन करे..
मुस्कुरा देता हूं यूं ही, तमाशा कौन करे।
🥀🥺💔

2 Line Sad Shayari For Boys In Hindi

ज़िंदगी की दौड़ में तजुर्बा कच्चा ही रह गया,
हम सीख ना पाए फरेब और दिल बच्चा ही रह गया।।
🥺🥀💔

2 Line Sad Shayari For Boys In Hindi

ख़ामोश चेहरे पर हज़ारों पहरे होते हैं,
हंसती आँखों में भी जख्म गहरे होते हैं।।
🥺🥀💔

सैड शायरी लड़कों के लिए हिंदी में

2 Line Sad Shayari For Boys In Hindi

तेरे बगैर तन्हाई में जीने की जब भी बात आई,
खुदा कसम तेरी हर वो मुलाक़ात याद आई।।
🥺🥀💔

4 Line Sad Shayari For Boys In Hindi

यादें पागल कर देती हैं,
बातें पागल कर देती हैं,
दिन तो खैर गुज़र जाता है,
रातें पागल कर देती है।।
🥀🥺💔

2 Line Sad Shayari For Boys In Hindi

हो सके तो दूर रहो मुझसे,
टूटा हुआ हूँ चुभ जाऊंगा..!
🥀🥺💔

2 Line Sad Shayari For Boys In Hindi

हम टूटे हुए लोग यूं ही नहीं मुस्कुराते,
हम ग़मों से छीनकर लाते हैं खुशी अपनी।।
🥀🥺💔

Sad Shayari For Boys In Hindi

क्या फर्क पड़ता है,
असल में हम कैसे हैं,
जिसने जैसी सोच बना ली
उसके लिए हम वैसे है।।
💔🥺🥀

4 Line Sad Shayari For Boys In Hindi

बुरा नहीं हूं मैं,
मेरी भी कुछ कहानी है,
ये जो बदला बदला सा लगता हूं,
अपनो की ही मेहरबानी है।।
🥺💔🥀

4 Line Sad Shayari For Boys In Hindi

दिल का हाल बताना नही आता,
हमें ऐसे किसी को सताना नही आता,
सुनना तो चाहते हैं दर्द सबके,
पर हमें अपना दर्द सुनाना नही आता ।।
🥺💔🥀

2 Line Sad Shayari For Boys In Hindi

तेरे ना होने से बस इतनी सी कमी रहती है,
मैं लाख मुस्कुराऊं आंखों में नमी सी रहती है।
💔🥺🥀

Sad Shayari For Boys In Hindi

तुम मेरे हो कितना यकीन था मुझे,
झूठ था, मगर कितना हसीन था।
🥀💔🥺

2 Line Sad Shayari For Boys In Hindi

इंसान तारों को तब देखता है,
जब ज़मी पर कुछ खो देता है।
💔🥀🥺

उम्मीद है कि हमारी Sad Shayari for Boys ने आपके दिल के दर्द को छुआ होगा। अगर ऐसा है, तो हमें कमेंट में,
अपनी राय बताएं और इन शायरियों को सोशल मीडिया पर साझा कर अपने एहसास बांटें।

Sad Shayari For Girls >>

See Also:
Sad Shayari
Alone Shayari
Yaad Shayari
Alfaaz Shayari
Motivational Shayari

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *