Sad Shayari in Hindi: हेलो दोस्त आप सभी का स्वागत हैं आज की इस पोस्ट में, यहां पर आप सबको देखने को मिलेगी एक से बढ़ कर एक बेहतरीन सैड शायरी जब ज़िंदगी मुस्कुराहटों से दूर होती है, और हर मोड़ पर सिर्फ तन्हाई साथ होती है, तब दिल की बात कोई नहीं समझता। ऐसे लम्हों में सिर्फ एक चीज़ होती है जो हमें सुकून देती है शायरी। ये शायरी सिर्फ अल्फ़ाज़ नहीं, ये उन ज़ख़्मों की गवाही है जो कभी किसी को दिखाए नहीं गए। आज की ये सैड शायरी उन टूटे दिलों के नाम है, जिनके पास बहुत कुछ था कहने को, मगर वक़्त और हालात ने उन्हें चुप कर दिया। हर शेर, हर मिसरा, एक अधूरी कहानी कहता है, मोहब्बत, जुदाई, और दर्द की वो दास्तां जिसे सिर्फ वही समझ सकता है जिसने वाक़ई कुछ खोया हो। तो आइए कुछ पल चुपचाप बैठते हैं, और सुनते हैं दिल से निकली वो बातें, जो शायद आपके दिल को भी छू जाएं।
Sad Shayari in Hindi

ज़िंदगी नही रुलाती है, रुलाते हैं वो लोग जिन्हें,
हम ज़िंदगी समझ लेते हैं..!

कयों ना बे फिक्र होके सोया जाए,
अब बचा ही कया है जिसे खोया जाए..!!!

भीड में भी खुद को तहा पाया है,
हर रिश्ते ने बस दिल ही
दुखाया है।

पता है प्यार में अक्सर ऐसा होता है,
जो सबसे ज़्यादा प्यार करता है बही रोता है।

टूटा हूँ मगर हारा नही हूँ, अकेला
हूँ मगर बेसहारा नही हूँ।

जिस कदर जिसकी कदर की
उस कदर बेकदर हुए हम ।

सता ले ऐ जिंदगी चाहे जितना सताना है,
मुझे कौन सा इस दुनिया में दुबारा आना है।

नसीब मेरा मुझसे खफा हो जाता है,
अपना जिसको भी मानो बेवफा हो जाता है।

आंखों में आंसू है पर किसी को दिखा नहीं सकते दिल
दर्द से फटा जा रहा है इससे ज्यादा बता नहीं सकते।

भीड में भी खुद को तहा पाया है,
हर रिश्ते ने बस दिल ही दुखाया है।
सैड शायरी हिंदी में

इश्क के भी देखो कितने अजब फसाने है, जो
हमारे नही, हम उन्हीं के दीवाने है।

तुम्हारी यादें मेरे लिए वो कैदखाना है, जहां मेरी
रूह तुमसे इश्क करने की सजा काट रही है।

हम टूटे हुए लोगो का अंदाज भी भला क्या कहना
कहीं चूब ना जाएं तुम्हे थोड़ा हमसे दूर ही रहना।

ये जानते है की सकून नही पाएंगे हम
चले जायेंगे वापस भी नही आयेंगे।

जिंदगी ज़िंदगी है जनाब,
दुःख तो देगी ही।

कितने अजीब है ज़माने के लोग खिलौना
छोड़ कर जज्बातों से खेलते है।

मने तो सिर्फ सुना है।हमपर तो बीती है,
ये जो मोहब्बत है ना सच में खून पीती है।

तू पास होकर भी कभी मेरा नहीं हुआ और
मैं तुझसे दूर होकर भी तेरा ही रहा।

अब थोडा अजनबी ही रहना है
मुझे बहुत सी बार मैं भी खास
से आम हुआ हूँ।

वो जो कभी हर बात में साथ देता था। आज उसकी
खामोशी भी सवालों से भरी लगती है।
मैं आप से ये उम्मीद करता हूं कि ये सैड शायरी की पोस्ट आप सभी को पसंद आई होगी।
अगर आप चाहें तो हमारी वेबसाइट पर आपको इसी तरह की एक से बढ़कर एक सैड शायरियां देखने को मिलेंगी,
जिन्हें पढ़कर आप अपने दिल के दर्द और जज़्बात को अल्फ़ाज़ों में बयां कर सकते हैं।
आते रहिएगा… धन्यवाद! 🙏