Sad Shayari poster image

Sad Shayari

Sad Shayari in Hindi: हेलो दोस्त आप सभी का स्वागत हैं आज की इस पोस्ट में, यहां पर आप सबको देखने को मिलेगी एक से बढ़ कर एक बेहतरीन सैड शायरी जब ज़िंदगी मुस्कुराहटों से दूर होती है, और हर मोड़ पर सिर्फ तन्हाई साथ होती है, तब दिल की बात कोई नहीं समझता। ऐसे लम्हों में सिर्फ एक चीज़ होती है जो हमें सुकून देती है शायरी। ये शायरी सिर्फ अल्फ़ाज़ नहीं, ये उन ज़ख़्मों की गवाही है जो कभी किसी को दिखाए नहीं गए। आज की ये सैड शायरी उन टूटे दिलों के नाम है, जिनके पास बहुत कुछ था कहने को, मगर वक़्त और हालात ने उन्हें चुप कर दिया। हर शेर, हर मिसरा, एक अधूरी कहानी कहता है, मोहब्बत, जुदाई, और दर्द की वो दास्तां जिसे सिर्फ वही समझ सकता है जिसने वाक़ई कुछ खोया हो। तो आइए कुछ पल चुपचाप बैठते हैं, और सुनते हैं दिल से निकली वो बातें, जो शायद आपके दिल को भी छू जाएं।

Sad Shayari in Hindi

Sad Shayari in Hindi

ज़िंदगी नही रुलाती है, रुलाते हैं वो लोग जिन्हें,
हम ज़िंदगी समझ लेते हैं..!

Sad Shayari in Hindi

कयों ना बे फिक्र होके सोया जाए,
अब बचा ही कया है जिसे खोया जाए..!!!

Sad Shayari in Hindi

भीड में भी खुद को तहा पाया है,
हर रिश्ते ने बस दिल ही
दुखाया है।

Sad Shayari in Hindi

पता है प्यार में अक्सर ऐसा होता है,
जो सबसे ज़्यादा प्यार करता है बही रोता है।

Sad Shayari in Hindi

टूटा हूँ मगर हारा नही हूँ, अकेला
हूँ मगर बेसहारा नही हूँ।

Sad Shayari in Hindi

जिस कदर जिसकी कदर की
उस कदर बेकदर हुए हम ।

Sad Shayari in Hindi

सता ले ऐ जिंदगी चाहे जितना सताना है,
मुझे कौन सा इस दुनिया में दुबारा आना है।

Sad Shayari in Hindi

नसीब मेरा मुझसे खफा हो जाता है,
अपना जिसको भी मानो बेवफा हो जाता है।

Sad Shayari in Hindi

आंखों में आंसू है पर किसी को दिखा नहीं सकते दिल
दर्द से फटा जा रहा है इससे ज्यादा बता नहीं सकते।

Sad Shayari in Hindi

भीड में भी खुद को तहा पाया है,
हर रिश्ते ने बस दिल ही दुखाया है।

सैड शायरी हिंदी में

Sad Shayari in Hindi

इश्क के भी देखो कितने अजब फसाने है, जो
हमारे नही, हम उन्हीं के दीवाने है।

Sad Shayari in Hindi

तुम्हारी यादें मेरे लिए वो कैदखाना है, जहां मेरी
रूह तुमसे इश्क करने की सजा काट रही है।

Sad Shayari in Hindi

हम टूटे हुए लोगो का अंदाज भी भला क्या कहना
कहीं चूब ना जाएं तुम्हे थोड़ा हमसे दूर ही रहना।

Sad Shayari in Hindi

ये जानते है की सकून नही पाएंगे हम
चले जायेंगे वापस भी नही आयेंगे।

Sad Shayari in Hindi

जिंदगी ज़िंदगी है जनाब,
दुःख तो देगी ही।

Sad Shayari in Hindi

कितने अजीब है ज़माने के लोग खिलौना
छोड़ कर जज्बातों से खेलते है।

Sad Shayari in Hindi

मने तो सिर्फ सुना है।हमपर तो बीती है,
ये जो मोहब्बत है ना सच में खून पीती है।

Sad Shayari in Hindi

तू पास होकर भी कभी मेरा नहीं हुआ और
मैं तुझसे दूर होकर भी तेरा ही रहा।

Sad Shayari in Hindi

अब थोडा अजनबी ही रहना है
मुझे बहुत सी बार मैं भी खास
से आम हुआ हूँ।

Sad Shayari in Hindi

वो जो कभी हर बात में साथ देता था। आज उसकी
खामोशी भी सवालों से भरी लगती है।

मैं आप से ये उम्मीद करता हूं कि ये सैड शायरी की पोस्ट आप सभी को पसंद आई होगी।
अगर आप चाहें तो हमारी वेबसाइट पर आपको इसी तरह की एक से बढ़कर एक सैड शायरियां देखने को मिलेंगी,
जिन्हें पढ़कर आप अपने दिल के दर्द और जज़्बात को अल्फ़ाज़ों में बयां कर सकते हैं।
आते रहिएगा… धन्यवाद! 🙏

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *