Raksha Bandhan Shayari in Hindi: रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, एक अनमोल एहसास है, जो भाई-बहन के रिश्ते को और भी खास बना देता है। ये वो दिन है जब राखी की एक डोरी, बचपन की सारी यादों को फिर से जिंदा कर देती है। भाई का वादा होता है सुरक्षा का, और बहन का प्यार होता है, दुआओं से भरा। इस खास मौके पर हम लेकर आए हैं, कुछ दिल को छू लेने वाली रक्षाबंधन शायरियां जो इस रिश्ते की मिठास, मस्ती और ममता को खूबसूरत अल्फ़ाज़ों में पिरोती हैं। अगर आपके दिल में भी अपनी बहन या भाई के लिए कुछ खास है, तो इन शायरियों के ज़रिए उन्हें अपना प्यार ज़रूर जताइए। चलिए, शब्दों के इस खूबसूरत सफर में डूबते हैं, और मनाते हैं रक्षाबंधन का त्योहार शायरी के साथ।
Raksha Bandhan Shayari in Hindi

सुख-दुख की होती है वो साथी,
जो बांधती है, भाई के कलाई पर राखी।

भाई तुम जियो हजारों साल, मिले कामयाबी
तुम्हें हर बार, खुशियों की हो तुमपे बौछार,
यही दुआ करते हैं हम बार-बार।

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं
होता, वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई हैं,
खुशियों की सौगात लेकर बहन राखी बांधने आई है,
बहन के हाथों से सजी आज भाई की कलाई हैं,
हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई हैं…!!

अनोखा भी है, निराला भी है तकरार भी है,
तो प्रेम भी है बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यह प्यारा रिश्ता है..!

ये लम्हा कुछ ख़ास हैं बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास हैं,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं…!!!

आया राखी का त्योहार, छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बांधा एक बहन ने
अपने भाई की कलाई पर प्यार..!

साथ पले और साथ बढ़े हैं, खूब मिला बचपन में
प्यार भाई-बहन का प्यार बढ़ाने आया रक्षाबंधन
का त्यौहार..!

बना रहे ये प्यार सदा, रिश्तों का अहसास सदा,
कभी ना आये इसमें दूरी राखी लाये खुशियाँ पूरी।

रक्षा बंधन का त्यौहार है, हर तरफ खुशियों की बौछार हैं,
और बंधा एक रेशम की डोर में भाई-बहन का प्यार है।
रक्षाबंधन शायरी हिंदी में

चंदन का टीका और रेशम का धागा सावन की सुगंध
और बारिश की फुहार भाई की उम्मीद और बहना
का प्यार ऐसा है, हमारा रक्षाबंधन का त्योहार..!

राखी कर देती है सारे गीले शिकवे दूर,
इतनी ताकतवर होती है, कच्चे धागे
की पवन डोर..!

हल्दी है तो चन्दन है राखी है,
तो रिश्तों का बन्धन है।

प्यारी बहना तुझसे कुछ है कहना तेरे स्नेह
से महका है जीवन का कोना-कोना..!

याद है हमारा वो बचपन, वो लड़ना, झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है, भाई बहन का प्यार, और इसी प्यार को
बढ़ाने के लिए आ रहा है, रक्षा बंधन का त्यौहार।

बचपन में शरारत करने का इरादा न
होता, दीदी तुम ना होती तो बचपन
इतना प्यारा न होता।

आया है एक जश्न का त्यौहार, जिसमे होता है,
भाई बहन का प्यार, चलो मनाये रक्षा का ये त्यौहार !

तोड़ने से भी ना टूटे ये, ऐसा मन बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है !

अब हर भाई के हाथ पे होगा, रंग-बिरंगे रेशम का तार,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने, आया
राखी का त्यौहार।

तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन हैं,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन हैं!
मैं आपसे उम्मीद करता हूँ कि यह रक्षाबंधन शायरी की पोस्ट आप सभी को पसंद आई होगी। अगर आप चाहें तो हमारी वेबसाइट पर आपको इसी तरह की एक से बढ़कर एक रक्षाबंधन शायरियां पढ़ने को मिलेंगी, जो भाई-बहन के इस पवित्र रिश्ते को और भी खास बना देंगी। इन शायरियों के ज़रिए आप अपने भाई या बहन को अपने दिल की बात बेहद खूबसूरत अंदाज़ में कह सकते हैं। रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, भावनाओं का वो बंधन है जो उम्रभर साथ चलता है। और इस रिश्ते की मिठास को शायरी के रंगों में रंगते हैं।
- See Also:
- Love Shayari
- Sad Shayari
- Attitude Shayari
- Maa Shayari