
Navratri Wishes In Hindi: हेलो दोस्तों, दिल से दुआ है कि आप सभी खुश, स्वस्थ और सकुशल हों, (ShayariHeart) में आपका स्वागत है,अगर आप (Navratri Wishes in Hindi) की तलाश में है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है।
नवरात्रि का पर्व शक्ति, भक्ति और उत्साह का प्रतीक है। इस शुभ अवसर पर माँ दुर्गा आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आएं। नवरात्रि विशेस के जरिए आप अपने दोस्तों और परिवार को शुभकामनाएँ दे सकते हैं। माँ दुर्गा की कृपा से आपके जीवन में खुशियों की नई शुरुआत हो।
और चाहे तो इन्हें अपने Instagram, Facebook या WhatsApp पर भी शेयर कर, अपनी भावनाएँ दोस्तों तक पहुँचा सकते हैं।

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं!

जगत पालनहार है मां
मुक्ति का धाम है मां
हमारी भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा की अवतार है मां।

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में,
जय माता दी।

माँ के चरणों में रखों आस्था,
अँधेरे में भी दिखेगा रास्ता।

सभी देशवासियों को नवरात्रि की
हार्दिक शुभकामनाएं

नवरात्रि
के पावन पर्व की सभी को
हार्दिक शुभकामनाए ।

सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरन्ये त्रयम्बिके गौरी नारायणी नमोस्तुते।

मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन, इस नवरात्रि
आप पर बरसे मां की कृपा, खुशियां महके
आपके घर आंगन में।
हैप्पी चैत्र नवरात्रि

नवरात्रि के इस पावन अवसर पर,
माँ का आशीष मिले जीवन भर !

माँ की शक्ति का वास हो, संकटों का नाश हो,
हर घर में सुख शांति का वास हो।

नमो नमो दुर्गे सुख करनीए नमो नमो
अम्बे दुःख हरनीए नवरात्रि
की पावन शुभकामनाएं

यह नवरात्रि आपके चारों ओर मौजूद सभी
नकारात्मकताओं को समाप्त कर दे और
आपको खुशियों और मुस्कुराहट से भर दे।

आपको भक्ति और खुशियों से भरी नौ महान
रात्रियों की शुभकामनाएँ। माँ दुर्गा आप पर
अपनी कृपा बरसाएँ।

माँ दुर्गा आप और आपके परिवार
पर अपनी कृपा बरसाएँ

भक्तो का दुःख हर लेती हैं, अपार सुख माँ देती हैं हृदय में
जो माँ को बसाये, बिन माँगे ही सब कुछ पायें

मां अम्बे आपको सुख समृद्धि
वैभव ख्याति प्रदान करें.
जय माता दी.

नवरात्रि में मिलती माँ की शक्ति,
हर मन में जागती भक्ति।

माँ भगवती के आशीर्वाद से पूरे परिवार में
सुख हो, समृद्धि हो, आचार-विचार में
शुद्धि हो।

माँ की आराधना से मनोवांछित फल मिले,
हर दिन आपके जीवन में नई खुशियाँ खिले।
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ !

आपके जीवन को सुख-समृद्धि से भर दे!
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ !
See Also:
Good Night Shayari
Love Shayari
Maa Shayari
Motivational Shayari