Motivational Shayari in Hindi: हेलो दोस्तों, दिल से दुआ है कि आप सभी खुश, स्वस्थ और सकुशल हों, (ShayariHeart) में आपका स्वागत है,अगर आप (Motivational Shayari in Hindi) की तलाश में है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है, अगर आप भी अपने किसी काम या फिर आपके Dreams को पूरा करने की इच्छा को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको ये हिंदी मोटिवेशनल शायरी को जरूर पढ़ना चाहिए।
Motivational Shayari

मंजिल उन्हे नही मिलती जिनके ख्वाब
बड़े होते है, बल्कि मंजिल उन्हे मिलती है,
जो ज़िद पर अड़े होते है.!!!

मंज़िल उन्हीं को मिलती है,
जिनके हौसलों में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता,
हौसलों से उड़ान होती है।

हौंसलों को अपना उड़ान देना सीखो,
हर मुश्किल को आसान बना देना सीखो,
खुद पर रखो भरोसा हर हाल में,
फिर देखो कैसे तारा बनकर चमकोगे
आसमान में।

यकीन कर तू बदल सकता है,
अपनी किस्मत की लकीरों को,
लिखने वाले खुद ही लिखते हैं,
आजकल अपनी तकदीरों को।

मुश्किलें जरुर हैं मगर ठहरा नहीं हूँ मैं,
मंज़िल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं

हर एक शीशा पत्थर से टूट जाता है,
ऐसा शीशा तलाश कर जो पत्थर को तोड़ दे।
मुश्किल के घड़ियों में खुद को संभाल इतना,
हौसला देखकर तेरा, मुश्किल आना ही छोड़ दे।।

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।

नसीब जिनके ऊंचे और मस्त होते हैं..
इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते है…

सफलता की लड़ाई अकेले ही लड़नी
पड़ती है..
भीड़ तो जीत का उत्सव मनाने के
लिए होती है।

जो बाहर की सुनता है वही डर जाता है..
जो अंदर की सुनता है वह सवर जाता है।
Motivational Shayari in Hindi

खुल जाएँगे सभी रास्ते रूकावट से लड़ तो सही,
होगा साहिल पर तू जिद्द पर अड़ तो सही।

कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं,
जीता वही जो डरा नहीं।

पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम,
पहाड़ से सड़क निकाल सकते हो तुम,
वो कायर है जो तकदीर पे रोते हैं,
जैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम।

रास्ते कभी खत्म नहीं होते,
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं,
तैरना सीखना पड़ता है,
जब किनारे दूर हो जाते हैं।

हारता वो है जो शिकायत बार बार करता है,
जीतता वो है जो कौसीस बार बार करता है।

नसीब जिनके ऊंचे और मस्त होते हैं,
इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते है।

ना थके कभी पैर, ना कभी हिम्मत हारी है,
हौसला है जिंदगी में कुछ कर दिखाने का,
इसलिए अभी भी सफर जारी है।

इतनी भी दूर नहीं मंज़िल नज़र मिला तो सही,
रास्ते भी साथ देंगे कदम बढ़ा तो सही।

यूँ ज़मीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है,
पंखो को खोल ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है।

यही जुनून यही एक ख्वाब मेरा है,
वहां चिराग जला दू जहां अंधेरा है..!
मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

थक गये पैर लेकिन हिम्मत नहीं हारी,
बजा है जीने की सफर है अभी जारी।

दिल और दिमाग अब जिद पर अड़े हैं,
दोनों अब कामयाबी के पीछे पड़े हैं।

वाकिफ कहाँ जमाना हमारी उड़ान से,
वो और थे जो हार गए आसमान से।

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।

अपने हौसलों को जिद्दी करके आया हूं,
हारूंगा नहीं अब ख्वाबों को हकीकत
में बदलने आया हूं।

विकल्प बहुत मिलेंगे मार्ग भटकाने के लिए,
लेकिन संकल्प एक ही काफी है,
मंजिल तक जाने के लिए।

जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं,
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं।

मंजिले क्या है रास्ता क्या है,
हौसला हो तो फासला क्या है।

जीवन का सबसे बड़ा गुरू वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है,
वो कोई नहीं सिखा पाता।

सपना एक देखोगे मुश्किलें हजार आएंगी,
लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा,
जब कामयाबी शोर मचाएगी।