Miss You Maa Shayari

Miss You Maa Shayari

क्या आप अपनी प्यारी मां को याद करते हुए उनकी शायरी, स्टेटस, दिल छूने वाली दो लाइनें या कुछ खास शब्द ढूंढ रहे हैं?
तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। यहां आपको (Miss You Maa Shayari) का 2025 का सबसे खूबसूरत और आकर्षक लुक मिलेगा, जिसे देखकर आपका दिल भर आएगा।
यहां से आप मां की यादों में लिखी शायरियां, स्टेटस और इमेज आसानी से डाउनलोड और शेयर कर सकते हैं।

See here the best collection of 50+ Heart-Touching Miss You Maa Shayari in Hindi.
Free download and share these emotional Miss You Maa Shayari status images on your social media platforms like Facebook, WhatsApp, or Instagram Stories.

New Miss You Maa Shayari

Miss you maa shayari in hindi

माँ की गोद में छुपा है सुकून का साम्राज्य,
उसके बिना ज़िंदगी है बस एक सूनी कहानी।

जिंदगी में खुशियां तब तक है,
जब तक “माँ” आपके साथ है….
माँ क्या गई साथ छोड़कर,
जिन्दगी ने तो रुलाना शुरू कर
दिया..!!

मां की जुदाई के ग़म में इतने टूट चुके है..
हम अगर खुलकर हस दे तो आंखों से
आंसू आ जाते है…!

माँ के रहते हुए शायद मैंने माँ की
ज्यादा परवाह नहीं की पर अब माँ नहीं है..
तो सबसे ज्यादा याद माँ की ही आती है…!

जब मां छोड़ कर चली जाती है,
तब जिंदगी ही नहीं बल्कि पूरी
दुनिया ही वीरान नजर आती है…!!

घर में चाहे कितने लोग हो लेकिन माँ
ना हो तो खाली-खाली ही लगता है..

लोग कहते हैं की आज मां का दिन है,
वो कौनसा दिन है जो मां के विन है..।।

जब सिर पे माँ का हाथ होता है…
मुसीबतों में भी मुस्कुराने लगता हूं…
ये मेरी माँ की दुआ का असर है…
जो सारी मुसीबतें हंसते-हंसते सह
लेता हूं…

Miss You Maa Shayari In Hindi

Miss you maa shayari in hindi text

छोटी छोटी बातो पर जिद करने वाली
आज अकेले में रोना सिख गई,
देख माँ तेरी बेटी अब बड़ी हो गई ।

लोग कहते है कि किसी एक के चले
जाने से ज़िंदगी एक नहीं जाती…
लेकिन ये कोई नहीं जानता की लाखों
मिल जाने से भी उस “गाँ” की कमी
पूरी नहीं हो सकती….

माँ आपकी याद मुझे बहुत सताती है….
मेरे पास आ जाओ माँ मैं थक गया हूँ..
माँ मुझे अपने आँचल में छुपा लो माँ मेरे बालों में
अपना हाथ फेर कर एक बार फिर से वो
बचपन की लोरियाँ सुना दो माँ आपकी
याद मुझे बहुत सताती है…

माँ के बिना दुनिया की हर चीज कोरी है..
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत मां की लोरी है…!

यूँ ही नहीं गूंजती किलकारीयां
घर-आँगन के कोने में…
जान हथेली पर रखनी पड़ती है,
माँ को माँ होने में…!

जिस पर गुजरती है सिर्फ उसी को
पता होता है..
कि मां के बिना जीने का दर्द क्या
होता है..!!

बहुत दर्द देती है आपकी यादें माँ
सो जाती हु तो जगा देती है,
और जाग जाती हु तो रुला देती है…!

माँ का आँचल है सबसे प्यारा,
उसमें छुपा सुकून है सारा।
दुनिया चाहे कुछ भी कह दे,
माँ का प्यार है सबसे न्यारा।

Miss You Maa Shayari For Daughter

Miss you maa shayari for daughter

माँ… सर पर जो हाथ फेरे
तो हिम्मत मिल जाये…
माँ एक बार मुस्कुरा दे
तो जन्नत मिल जाये..!

कितना भी लिखें उसके
लिए बहुत कम है,
सच तो ये है कि माँ है,
तो हम हैं।

जिनके होने से मैं खुद को मुकम्मल
मानता हूँ,
मैं खुदा से पहले अपनी माँ को
जानता हूँ

कितनी मांगी है उसने दुआ
जानते हो,
तुम मेरी मां के बारे में भला क्या
जानते हो !

माँ ने तो उम्र भर संभाला ही था…
हमें तो जिंदगी ने रुलाया है….
कहाँ से पडती काँटों की आदत हमें
माँ ने हमेशा अपनी गोद में सुलाया
है….

जब माँ छोडकर जाती है,
तो कोई दुआ देने वाला नहीं होता…

था भूखा इसलिए धोखा खा लिया,
गांव वाले को शहर ने आज़मा लिया,
कहा था मां ने, कमा ले खेतों में,
ना मान मैंने क्या ही बना लिया।

निकला ढूंढने मैं अपनी
इच्छा पूरी करने में अड़ गया
पर तेरे प्यार के आगे मां ये
आसमान भी कम पड़ गया..!!

मिस यू माँ शायरी हिंदी में 2025

Miss you maa shayari copy paste

माँ तो माँ होती हैं पहचान लेती है,
आँखे न सोने से लाल हुई है या रोने से..

बोहुत याद आती है,
उस ‘ध्यान रखने वाली की..
उस माँ की..
जब आप दुनिया केलिए
बस एक ‘ध्यान रखने
वाले बन जाते हो.

सख्त राहों में भी आसान सफ़र
लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का
असर लगता है।

मांगने पर जहाँ पूरी हर एक मन्नत
होती है,
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत
होती है।

लोग कहते है कि किसी एक के चले
जाने से जिंदगी
रुक नहीं जाती!!
लेकिन ये कोई नहीं जानता की
लाखों के मिल जाने से भी
उस एक “माँ” की
कमी पूरी नहीं हो सकती।

माँ पहले आंसू आते थे तो तुम याद
आती थी,
आज तुम याद आती हो तो आंसू
निकल आते है!

Maa Shayari In Hindi

Miss you maa shayari for daughter

माँ की कमी एक ऐसा दर्द है…
जिसका कोई मरहम नहीं है…..

बड़ा मुश्किल है उस घर में,
रहना जिस घर में माँ की,
जगह माँ की यादें रहती हाँ….

मां की ममता से ही हमने जीना सीखा है,
मां ने ही बच्चे के जीवन को खुशियों
से सींचा है..!!

खुदा देखा, चाँद देखा,
न जाने मैने क्या क्या देखा,
पर इस दुनिया में,
माँ से खूबसूरत कुछ नही देखा।

रुलाया न कर मुझे ऐ जिंदगी
मुझे चुप कराने वाली मेरी मां
अब नहीं है..

मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नही होता,
अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता।

माँ की ममता का कोई मोल नहीं होता,
उनके बिना जीवन का कोई ज़ोर नहीं होता।

सिर्फ खोने वाला ही जनता है,
मां को खोने के बाद वो हर रोज
किस दर्द से गुजरता है…!

Life Shayari >>


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *