Matlabi Duniya Status

Matlabi Duniya Status

Matlabi Duniya Status: इस मतलबी दुनिया में कोई किसी का अपना नहीं होता, यहां सब अपने फायदे के लिए रिश्ते निभाते हैं। जब तक काम हो, लोग साथ दिखते हैं और काम खत्म होते ही चेहरे बदल जाते हैं। इसलिए खुद पर भरोसा रखो, अपने दम पर जीना सीखो। दुनिया की फितरत बदल नहीं सकती, लेकिन तुम अपनी सोच मजबूत रख सकते हो।

New Matlabi Duniya Status

Matlabi duniya status for whatsapp

मतलबी दुनिया में सच्चाई और,
वफादारी की कोई कीमत नहीं,
यहाँ तो सब कुछ मतलब के लिए है।

जब तक पास पैसा हैं,
तब तक ही लोग पूछते है,
हाल कैसा है…!!

Matlabi duniya status for instagram

मतलबी दुनिया में मतलब एक अफ़साने हैं,
ज़रूरत पड़े तो लोगों के पास सिर्फ़ बहाने हैं।

इन मतलबी लोगों की दुनिया में,
बस अपना मतलब ही चलता है..!!

मतलबी दुनिया स्टेटस 2 Line

मतलबी दुनिया की क्या कहें,
यहां तो रिश्ते भी रेत की तरह फिसलते हैं।

खर्च कर दिया खुद को,
कुछ मतलबी लोगो पर,
जो हमेशा मेरे साथ थे,
सिर्फ मतलब के लिए।

मतलबी दुनिया स्टेटस 2 Line

मतलबी दुनिया के हर रिश्ते को
मैने खत्म करना उचित समझा।

दुनिया में कुछ लोग अपने मतलब के लिए,
अपने लोगों को भी धोखा देते हैं।

मतलबी दुनिया मतलबी लोग

आज अगर आप किसी को अपनी
समस्या बताओगे तो लोग मदद
नहीं करेंगे बल्कि दूर चले जाएंगे।

इस मतलबी दुनिया में, इश्क सिर्फ दिखावा है,
तुझे भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है।

Matlabi duniya status download

दुनिया में हूँ दुनिया का तलबगार नहीं, हूँ
बाज़ार से गुज़रा हूँ ख़रीदार नहीं हूँ।

मतलबी लोगों के साथ बैठने की
अब आदत नहीं रही, इसीलिए
दूर से ही खैरियत पूछ लिया करते है।

Matlabi duniya status download

मतलबी दुनिया में लोग अफ़सोस से
कहते है कि, कोई किसी का नहीं…
लेकिन कोई यह नहीं सोचता कि हम
किसके हुए।

मतलब पूरा होते ही तललुक
मुँह पर मार दिए जाते हैं…

मतलबी दुनिया स्टेटस 2 Line

आज भी बुरी क्या है कल भी ये बुरी क्या थी
इसका नाम दुनिया है ये बदलती रहती है।

वक्त कहाँ है किसी के पास जब
तक कोई मतलब न हो खास…!

मतलबी दुनिया स्टेटस 2 Line

लोग कहते हैं यह दुनिया गोल है,
मैं कहता हूँ यह दुनिया मतलबी है!

बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया
बस तुमसे शुरू और तुम पर ही खत्म।

Matlabi duniya status for whatsapp

रिश्तेदारों की मतलबी दौड़ में
नहीं पड़ेंगा, क्योंकि सच्चे रिश्ते ना कभी
मतलब देखते हैं, ना ही फासले।

जो समझ ले वो लोग अच्छे हैं,
मतलबी लोगों के साथ से, अकेले
ही अच्छे हैं

Matlabi duniya status for whatsapp

Matlabi duniya status video download

मिले हमको बस मतलबी लोग जिंदगी में,
कोई मिला ही नहीं हमे हमारा बन कर ।

इस मतलबी दुनिया में, लोग
रिश्तों को भी फायदे का सौदा समझते हैं।

Matlabi duniya status video download

दुनिया में बोली जाने वाली सबसे
मीठी जुबान “मतलब” की जुबान है।

किसी की याद में दुनिया को हैं भुलाए हुए,
ज़माना गुज़रा है अपना ख़याल आए हुए।

Matlabi duniya status for instagram

बहुत मतलबी हो गई है ये दुनिया,
सिर्फ अपने बारे में सोचती है ये दुनिया,
कोई मर भी रहा होगा इनके सामने,
पैर रखकर आगे बढ़ जाएगी ये बेरहम दुनिया।

अगर मिलना ही है तो क़द्र करने वालो से मिलो
मतलबी लोग तो खुद तुमसे मिलने आएंगे

Matlabi duniya status for instagram

वक्त कहाँ है किसी के पास जब
तक कोई मतलब न हो खास…!

अगर मिलना ही है तो क़द्र करने वालो से मिलो
मतलबी लोग तो खुद तुमसे मिलने आएंगे

Matlabi duniya status for whatsapp

इस मतलबी दुनिया में, इश्क सिर्फ
दिखावा है,
तुझे भी धोखा मिलेगा ये मेरा
दावा है।

कोई नहीं किसी का यहाँ,
सबको फायदे की लगी बीमारी है,
लालच से चल रही ये दुनिया,
सब मतलब की रिश्तेदारी है।

मतलबी दुनिया स्टेटस 2 Line

मतलबी यह दुनिया मतलबी यहां इंसान है,
शरीफ चेहरों के अंदर छुपा शैतान है…!

इस स्वार्थी दुनियां में जीना है तो,
नींद में भी पैर हिलाते रहो,
वर्ना लोग मरा हुआ समझ कर,
जलाने में देर नहीं लगाएंगे।

मतलबी दुनिया स्टेटस 2 Line

जैसी तुम हो, वैसी ही दुनिया है,
मतलबी तुम हो, मतलबी दुनिया है।

मतलबी इस दुनिया के अजब होते
कायदे हो नुकसान किसी का भी
देखे जाते खुद के फायदे

Matlabi duniya status for instagram

मतलबी दुनिया में सम्भल के चलना,
यहाँ तो लोग हाथों से दफ़ना कर
भूल जाते है की कब्र कौन सी थी.

कैसे भरोसा करू गैरों के प्यार पर,
यहाँ अपने ही मजा लेते हैं अपनों
की हार पर !

मतलबी दुनिया स्टेटस 2 Line

इन मतलबी लोगों की दुनिया में
बस अपना मतलब ही चलता है..!!

किसी से बिना सोचे समझे बात करना वैसा ही है,
जैसे बिना निशाना लगाए गोली चलाना।

Matlabi duniya status for whatsapp

इस मतलबी दुनिया की
एक बातनिराली थी…
सबके पास सब कुछ था
पर दिल की जगह ख़ाली थी….

Matlabi duniya status for instagram

किसी से बिना सोचे समझे बात करना वैसा ही है,
जैसे बिना निशाना लगाए गोली चलाना।

हमने भी सीख लिया है,
लोगों से की कैसे रंग बदलना है।

कुछ मतलबी लोग ना आते तो,
जिन्दगी इतनी बुरी भी ना थी।

मतलबी दुनिया में सच्चाई और,
वफादारी की कोई कीमत नहीं,
यहाँ तो सब कुछ मतलब के लिए है।

मतलबी दुनिया में मतलब एक अफ़साने हैं,
ज़रूरत पड़े तो लोगों के पास सिर्फ़ बहाने हैं।

इस दुनिया में हर चेहरे पर नक़ाब है
शायद इसलिए पूरे होते नहीं ख़्वाब है।

दुनिया का उसूल हैं जब तक काम है,
तब तक नाम हैं वरना दूर से ही सलाम हैं।

Pareshan Zindagi Shayari >>


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *