
Love Shayari In Hindi: आप सभी का स्वागत हैं आज की इस पोस्ट में, यहां पर आप सबको देखने को मिलेगी एक से बढ़ कर एक बेहतरीन लव शायरी, जो आप के दिल को छु जायेंगी | ये शायरी आपको एक प्यार भरी दुनियां में ले जायेंगी | ये शायरी शेयर कीजिए अपने लवर के साथ और कीजिए अपने प्यार का इजहार | इन शायरियों को Facebook , WhatsApp & Instagram पर शेयर करें और बनाएं सबको अपना दीवाना |
Love Shayari

चाहत है या दिल्लगी, या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।
स्याही आंख से लेकर ये खत लिखता हूँ।
मैं तुमको कि तुम देखो मेरे खत को
तुम्हे देखें मेरी आंखे।।
रात का अंधेरा कुछ कहना चाहता है,
यह चांद चांदनी के साथ रहना चाहता है,
हम तो तन्हा ही खुश थे मगर पता नहीं क्यों
अब ये दिल किसी के साथ रहना चाहता है।
बहुत खुबसूरत है मेरे खयालो की दुनिया,
बस तुम से शुरू और तुम पर ही खत्म।
आपकी खुशी मेरी पहचान है
आपकी मुस्कुराहट मेरी शान है।
इसके सिवा कुछ नहीं मेरी जिंदगी में,
बस आप ही मेरी जान हो।

राह के हमसफ़र ऐ मेरे साथिया,
ख्वाब में तुम सदा आते जाते रहें,
जिंदगी जंग है कण्टकाकीर्ण पथ
शूल या फूल तुम मुस्कुराते रहे।
तुम मेरी ज़िन्दगी हो,
तुम मेरी ख़ुशी हो,
मैं तुमसे इतना प्यार करता हूँ,
के तुम्हे बता नहीं सकता।
देखो मेरी जान सुबह सुबह,
तुम्हारा प्यार तुम्हे बाहों में लेना चाहता है।
बस कुछ और मुझे अब खुदा से नहीं चाहिए,
आप मिले मेरी जिंदगी मुझे मिल गई।
कोई अजनबी ख़ास हो रहा है,
लगता है मुझे फिर से प्यार हो रहा हैं।।

चलो संग मिलकर प्यार की गलियां
घूम लेते है,
और प्यार के सफर में एक दूसरे को
चुम लेते है।
🥰🙈❣️
इश्क है या इबादत, अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता।
🥰❣️💯
दिल के रिश्ते किस्मत से बनते है,
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है।
🥰💘❣️
तू पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है सिर्फ तेरे नाम से।
🥰❣️💯
तेरी यादों में खोने लगा हु,
जबसे मिला हु तेरा होने लगा हु।
🥰💯🌹

न आप कुछ कहना, ना हम कुछ कहेंगे,
आप भी चुप रहना, हम भी चुप रहेंगे,
एक दूसरे को अपनी बाहों में रखेंगे और
फिर एक प्यारी सी किस करेंगे।
💯🥰❣️
इश्क़ में तेरा फ़ना बन जाऊ,
दर्द में तेरा सुकून बन जाऊ,
तुम रखो पैर जिस जगह पर भी,
वो जमीन मैं बन जाऊ।
🥰❣️✍🏻
मुझे तेरा साथ हम उम्र नहीं चाहिए,
बल्कि, जब तक तू साथ है,
तब तक जिंदगी चाहिए।
🥰❣️🌹
रिश्ते निभाने के लिए मुलाकात जरूरी है,
इश्क़ करने के लिए आशिकाना बनना जरुरी है।
🥰💯❣️
खुद आपको नहीं पता की, आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो।
🥰💯❣️

सपनों से भरी ये जिंदगी तुझसे है,
हर खुशी, हर चाहत अब बस तुझसे है,
तेरे बिना ये दिल कहीं लगता नहीं,
क्योंकि मेरी सारी दुनिया अब बस तुझसे है।
❣️🥰🌹
खुद आपको नहीं पता की, आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो।
🥰💯❣️
कभी शाम ढले तो मेरे दिल में आ जाना,
मगर आना इस तरह कि, यहाँ से फिर ना जाना।
🥰💯❣️
तुम्हारी आँखों में मुझे अपना घर मिल गया,
तुम्हारे दिल में मुझे अपना प्यार मिल गया।
🥰💯🌹
तुम वह कविता हो जिसे मैं लिखना चाहता हूं,
तुम वह गीत जो मैं गाना चाहता हूं,
वह प्यार हो जिसे मैं जीना चाहता हूं।
💯🥰❣️
आपकी मुस्कान मेरी मुस्कान है,
आपका स्पर्श मेरा आराम है,
आपका प्यार मेरा जीवन है।
🥰💯❣️

दिल अब बस तुझे ही चाहता है,
तेरी यादों में ये खो जाता है,
लग गई है इसमें इश्क़ की आग ऐसी की,
तेरे होंठों को चूमने को दिल चाहता है।
💘🥰💯
आपकी बाहों में मुझे सुकून मिलता है,
आपके प्यार में मुझे जुनून मिलता है।
🥰💯❣️तुम बरसात में मेरी धूप हो,
अंधेरे में मेरी रोशनी हो,
आजकल की दुनिया में मेरा प्यार हो।
मैं तुम्हें शब्दों से अधिक हो,
कार्यों में व्यक्त करने से अधिक हो,
जीवन के प्यार से भी अधिक हो।
🥰💯❣️
मैं तुमसे प्यार इसलिए करता हूँ ये नहीं कि तुम परफेक्ट हो,
बल्कि इसलिए कि तुम मेरे लिए परफेक्ट हो।
🥰💯❣️
वो शमा की महफ़िल ही क्या,
जिसमे दिल खाक ना हो,
मज़ा तो तब है चाहत का,
जब दिल तो जले, पर राख ना हो।
🥰💯❣️

दिल जिगर सब तुझ पर कुर्बान है,
तू रूठा मत कर पगली तू ही तो मेरी जान है।
💘🥰
प्यार ऐसे करो की हद न हो,
भरोसा इतना करो की शक न हो,
इंतज़ार इतना करो कि वक़्त न हो,
प्यार ऐसे करो की कभी नफरत न हो।
🥰💯❣️
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
संजीदा रहो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से उन्हें याद करते हैं,
वो हैं जिन्हें ये सब कुछ मजाक लगता है।
🥰💯❣️
थोड़े दिन का इश्क़ हम नहीं किया करते,
शहर का आशिक हूँ,
यूँ ही किसी से प्यार किया नहीं करते।
🥰💯❣️
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
🥰💯❣️

तेरे इश्क में ऐसा फना हो जाऊं
तेरी रूह में बस के एक हो जाऊं।
🥰❣️💯
हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे,
हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे,
कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे,
जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे।
🥰💯❣️
अब न हम तुझे खोएंगे
अब न तेरी याद में रोयेंगे
अब तो बस हम यही कहेंगे
अब तो बस तेरे साथ में रहेंगे।
🥰💯❣️
हम आपसे दूर है तो कुछ गम नही,
दूर रह कर भी भूलने बाले हम नही,
दूर रह कर मुलाकात नही हो पाती तो क्या हुआ,
तेरी यादे भी किसी मुलाकात से कम नही।
🥰💯❣️
कभी कभी न का मतलब इंकार नही होता,
कभी कभी हर नकामयाबी का मतलब हार नही होता,
अरे क्या हुआ तू हमारे साथ नही,
क्यों कि हर वक्त साथ रहने का मतलब प्यार नही होता।
🥰💯❣️

तुम्हे देख के ऐसा लगा,
चाँद को जमीन पर देख लिया,
तेरे हुस्न तेरे शबाब में सनम,
हमने कयामत को देख लिया।
🥰💘💯
बहुत खूबसूरत है ये आँखे तुम्हारी
इन्हें बना दो चाहत हमारी,
हम नही मांगते दुनिया की खुशियाँ
जो तुम बन जाओ मोहब्बत हमारी।
🥰💯
लोग अक्सर मोहब्बत को भुला देते हैं,
कुछ लोग मोहब्बत में रुला देते हैं,
अरे मोहब्बत करना तो गुलाबों से सीखो,
जो खुद टूट कर दो दिलो को मिला देते है।
❣️🥰💯
हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं,
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना।
❣️🥰💯
हर वक्त मुस्कुराना फिदरत हैं हमारी,
आप यूँ ही खुश रहे हसरत हैं हमारी,
आपको हम याद आये या ना आये,
आपको याद करना आदत हैं हमारी।
❣️🥰🌹

हम अपने इख़्तियार की हद से गुज़र गए,
चाहा तुम्हे तो प्यार की हद से गुज़र गए,
जागी है अपने दिल में गुलाबो की आरज़ू,
जब मौसम-ए-बहार की हद से गुज़र गए।
💘🥰
ख्वाबो में मेरे आप रोज आते हो,
कभी दर्द, कभी खुशियाँ दे जाते हो,
कितना प्यार करते हो आप मुझ से,
शिर्फ़ मेरे इस सवाल का जबाब टाल जाते हो।
❣️🥰🌹
उल्फत की जंजीर से डर लगता हैं,
कुछ अपनी ही तकदीर से डर लगता हैं,
जो जुदा करते हैं, किसी को किसी से,
हाथ की बस उसी लकीर से डर लगता हैं।
❣️🥰🌹
क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी,
क्या इत्तेफाक होता है,
प्यार में उम्र नही होती पर,
हर उम्र में प्यार होता है।
❣️🥰🌹
जान से ज्यादा चाहते हैं आपको,
हर खुशी से ज्यादा मांगते हैं आपको,
अगर कोई कहे की प्यार की हद होती है,
तो उस हद से भी ज्यादा चाहते हैं आपको।
❣️🥰💯
प्यार का बदला कभी चुका ना सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला ना सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हंसी,
तुम से बिछड़े तो फिर मुस्कुरा ना सकेंगे।
❣️🥰🌹
बहती हवाओं से आवाज आयेगी,
हर धड़कन से फरियाद आयेगी,
भर देंगे तेरे दिल में प्यार इतना की,
सांस भी लोगे तो सिर्फ मेरी याद आयेगी।
❣️🥰🌹
सौ बार तलाश किया हमने,
खुद को खुद में..
एक तेरे सिवा, कुछ नही..
मिला मुझको, मुझ में।
❣️🌹🥰
Love Shayari in Hindi

मोहबत की कहानी तुमसे शुरु तुमपे
खत्म हो जाए हर दुआ में तुझे
मॉगना अब आदत बन जाए|

ना बंधन है ना फेरे हैं एक एहसास
है जिसमें हम तेरे हैं..!

तेरे इश्क़ में हर दर्द भी मीठा लगता है तू जो मुस्कुराए
तो मेरा हर ग़म फीका लगता है..!!

तू दूर सही पर हर लम्हा पास लगता है दिल को अब
तेरा साथ ही सबसे खास लगता है..!!

इस साल का सबसे कीमती तोहफा तुम हो जो
कीमत से नहीं किस्मत से मिले हो..!!

तू जब पास होता है तो सब कुछ ठीक लगता है तेरी
आँखों में ही तो मेरा घर बसता है..!!

पलकों में तेरी तस्वीर है दिल में तेरा नाम तू
साथ हो तो सब कुछ लगे आराम..!!

तेरी आँखों की चमक में ही तो मेरा सवेरा है तू
हँसे तो लगे जैसे सारा जहां मेरा है.!!

तेरी हर बात में जादू है तेरी हर नज़र में प्यार
है तू ही तो मेरा संसार है..!!

मेरे प्यार की हद मत पूछो हम जीना छोड़
सकते हैं पर तुम्हें नहीं..!
लव शायरी हिंदी में

तुम मेरी जिंदगी के इकलौते इंसान हो जिसके
बिना कहीं मन नहीं लगता..!!

तेरे प्यार में जो सुकून है वो कहीं नहीं तेरी एक
मुस्कान पर ये दुनिया कुर्बान सही..!!

कोशिश तो बहुत लोगों ने की थी दिल लगाने की पर
इस दिल को शायद तुम्हारा इंतजार था..!!

तू साथ हो तो ज़िन्दगी आसान लगती है तेरे बिना
हर खुशी भी जैसे वीरान लगती है.!!

तेरे ख्यालों में ही तो सारा दिन गुजर जाता है तू जो
दिल में बसा सब कुछ सँवर जाता है..!!

तेरे बिना जीना क्या जैसे साँसों में दम नहीं तू है
तो सब कुछ है वरना कुछ भी कम नहीं।

तेरी आँखों का जादू मुझे हर रोज़ दीवाना बनाता
है तेरे बिना दिल मेरा कहीं लगता नहीं..!!