Khubsurat Zindagi Shayari – Heartwarming Poetry on a Beautiful Life
Life becomes more beautiful when we learn to appreciate the small joys. Poetry about a life filled with laughter, love, peace, and hope is heart-touching.
Today, we bring you a wonderful collection of Khubsurat Zindagi Shayari that will inspire you to see life from a new perspective.
New Khubsurat Zindagi Shayari

जिंदगी की किताब में हर पन्ना खास है,
कभी खुशी तो कभी ग़म की मिठास है,
जो समझते हैं इसका मतलब,
उनके लिए हर पल एक नई शुरुआत है।

खूबसूरत है जिंदगी एक ख्वाब की तरह,
जाने कब टूट जाए कांच की तरह,
मुझे ना भूलना किसी बात की तरह,
अपने दिल में रखना खूबसूरत याद की तरह।

जिंदगी में हर गम को छोड़ देना,
ख़ुशी को नहीं, हर मुश्किल को खो देना,
कामयाबी को नहीं,
अगर जिंदगी में कुछ खोना पडे तो हमें खो देना,
पर अपनी हसी को नहीं…!

ज़िंदगी वही नहीं जो साँसों से चलती है,
ज़िंदगी तो वो है जो दिल से जी जाती है।
थोड़ा दर्द, थोड़ी खुशी, थोड़ा सा सुकून,
इन्हीं से मिलकर कहानी बन जाती है।

किसी की जीत तो किसी की हार होती है,
ज़िंदगी हर किसी के लिए बेकार होती है,
जो जीना जानते हैं उसे खूबसूरती से,
उनके लिए ज़िंदगी एक बहार होती है।

ज़िन्दगी एक खूबसूरत ख़्वाब है,
जिसमें जीने की ख्वाहिश होनी चाहिये,
ग़म खुद ही खुशियों में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।

कभी धूप सी जलाती है ज़िंदगी,
कभी छाँव बनकर सुकून देती है।
जो हर रंग को अपना ले हँसकर,
उसी को ये पूरी खुशी देती है।

खूबसूरत है ज़िंदगी एक ख्वाब की तरह।
जाने कब टूट जाए कांच की तरह,
मुझे ना भूलना किसी बात की तरह।
अपने दिल में ही रखना खूबसूरत याद की
तरह !!

ज़िन्दगी हसीन है,
इससे प्यार करो हो रात तो…
सुबह का इंतज़ार करो वो पल भी आएगा,
जिसका है इंतज़ार रब पर भरोसा
और वक़्त पे ऐतबार करो

आशाओं का दीपक जलाते रहो,
दुख-सुख के मौसम सहते रहो।
ज़िंदगी एक खूबसूरत सफर है,
इसे हंसते हुए बिताते रहो।
Khubsurat Zindagi Shayari On Life

जिंदगी में हर गम को छोड देना,
ख़ुशी को नहीं, हर मुश्किल को खो देना,
कामयाबी को नहीं,
अगर जिंदगी में कुछ खोना पडे तो हमें खो देना,
पर अपनी हसी को नहीं…!

ज़िंदगी सच में बहुत खूबसूरत है,
बस शर्त है कि किसी से लगाव न हो
और अगर लगाव हो
तो किसी झूठे इंसान से न हो..

जिंदगी एक रात है,
जिसमें ना जाने कितने ख्वाब है,
जो मिल गया वो अपना है,
जो टूट गया वो सपना है…!

बस यूं ही मेरे मुस्कुराने की तुम वजह बने
रहना..
जिंदगी में न सही मगर मेरी जिंदगी बने
रहना…

चार दिन की ज़िन्दगी है,
हँस लो गा लो,
कल क्या हो, किसने देखा,
आज मुस्कुरा लो।

उनकी एक मुस्कराहट ने हमारे
होश उड़ा दिए,
हम होश में आ ही रहे थे कि वो
फिर मुस्कुरा दिए ।

ज़िंदगी का हर रंग निराला है,
कभी खुशी तो कभी ग़मों का प्याला है।
जो इसे अपनाते हैं खुली बाहों से,
उनके लिए यह सफर भी प्यारा है।

दोस्ती ज़िन्दगी का एक खुबसूरत लम्हा है,
यह सब रिश्तों से आलबेला है,
जिसे मिल जाये वो तन्हाई में भी खुश है,
और जिसे न मिले वो भीड़ में भी अकेला है।

जिंदगी से प्यार करो,
तो खूबसूरत हो जाती है,
खुशियों का इंतजार करो,
तो बदसूरत हो जाती है।

रास्तों में कई मोड़ आएंगे,
खुशियों के पल भी गुज़र जाएंगे।
जो चलते रहेंगे अपने हौसले से,
उनके लिए जीत के दिन भी आएंगे।