Happy Birthday Wishes

Happy Birthday Wishes In Hindi

Happy Birthday Wishes in Hindi: Top 150+ Best Birthday Wishes, Shayari, Quotes, Beautiful Messages & SMS. Whether it’s for your GF, BF, friends, relatives, or someone special – find the most heart-touching birthday messages in Hindi with images.

जन्मदिन खुशियों का वो खास दिन है जो साल में सिर्फ एक बार आता है। ऐसे में अगर आप किसी को हैप्पी बर्थडे विश करते हैं, तो उनका दिन और भी खास बन जाता है। इसी खास मौके के लिए हम आपके लिए लाए हैं शानदार पोस्ट, जिसमें शामिल हैं Happy Birthday Wishes In Hindi Shayari, जन्मदिन की हार्दिक बधाई संदेश, Birthday Quotes, Status और खूबसूरत Images। तो देर किस बात की? अभी भेजिए अपने दोस्तों, परिवार और प्यार करने वालों को प्यारी सी जन्मदिन की शुभकामनाएँ और इन्हें Facebook, Instagram और WhatsApp पर शेयर करना न भूलें।

Happy Birthday Wishes In Hindi

आज सब कुछ सजा दूं तुझे में
रोज दुआ दूं, तेरे जन्मदिन वाली
दिन अपने हाथों से केक खिला
दूं।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ !

Happy Birthday Wishes in Hindi

मुस्कुराती रहे ये जिंदगी तुम्हारी,
यह दुआ है हर पल खुदा से
हमारी। फूलों से सजी हो हर राह
तुम्हारी,, जिससे महके हर सुबह तुम्हारी।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ !

 Happy Birthday Shayari in Hindi Images

मेरे प्यारे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएँ!
यह दिन आपके लिए उतना ही शानदार हो,
और आपके सपने सच हों।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

जन्मदिन की शुभकामनाएं संदेश हिंदी में

हैप्पी बर्थडे भाई,
तेरे जीवन में कभी भी सपनों
और हौसले की कमी न हो।
तेरी जिंदगी के सफर का हर पड़ाव
हमारे लिए और यादगार बने ।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

New Birthday Wishes in Hindi

प्यार से भरी खुशी मिले आपको,
खुशियों से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी गम का सामना न करना पड़े
ऐसा आने वाला कल मिले आपक।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Happy Birthday Status in Hindi 2025

जन्मदिन मुबारक हो, दिल से दुआ है,
हमेशा खुश रहो तुम, यही बस हमारी आस
है।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

New Birthday Wishes in Hindi

मिले वो जो आपकी नजर को तलाश
हो।
हर सुबह के साथ एक नया एहसास हो,
जिंदगी का हर लम्हा पसंद आये
आपको,
जिंदगी गुजरे ऐसे की हर पल खुशियों
से मुलाक़ात हो.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

हैप्पी बर्थडे विशेस शायरी इन हिंदी

ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई,
हमने प्यार से जन्म-दिन की महफ़िल सजाई,
हर शम्मा पर नाम लिख दिया दोस्ती का,
इसकी रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समायी.
जन्मदिन की शुभकामनायें!

Happy Birthday Wishes in Hindi

हर ख़ुशी पर हक हो आपका,
खुशियों भरा सफ़र हो आपका,
गम कभी करवट न बदले आपकी
तरफ,
सदा मुस्कुराता रहे चेहरा आपका.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

New Birthday Wishes in Hindi

है दुआ कि खुशियां बेशुमार मिले आपको,
ख़ुदा की रहशत का भण्डार मैले आपको,
लबों पर बनी रहे मुस्कान आपके सदा,
इस जन्मदिन पर जहां का सारा प्यार मिले
आपको।
जन्मदिन की शुभकामनायें!

 Birthday Wishes in Hindi

दिल से बहुत मुबारक ये समां,
खूबसूरत लग रहा है आज यह जहाँ,
आज के दिन स्वीकार करें मेरी
बधाईयां,
जन्मदिन आपका, पूरा जहाँ है
खुशनुमां.
जन्मदिन की शुभकामनायें!

Happy Birthday Wishes in Hindi

आज ही के दिन…
एक चांद उतर के आया था..
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से
आज एक नूर बनाया था।
जन्म दिन मुबारक हो!

 Birthday Wishes in Hindi

तेरी जिंदगी में ना रहे कोई गम,
तू ख़ुश रहे हर पल हर दम,
तेरे जन्म दिन पर हम मांगते हैं दुआ रब से,
जन्म दिन की बहुत सारी शुभकामनाएं दिल से
जन्मदिन की शुभकामनायें

New Birthday Wishes in Hindi

भगवान बुरी नज़र से बचाए आपको,
चाँद सितारों से सजाए आपको,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
भगवान ज़िन्दगी में इतना हसाए आपको,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Birthday Wishes in Hindi

सुजती रहे खुशियों की महफिल,
हर खुशी सुहानी रहे,
आप जिन्दगी में इतनी खुश रहे,
की हर खुशी आपकी दीवानी रहे..!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

हार्ट टचिंग बर्थडे विशेस फॉर बेस्ट फ्रेंड इन हिंदी

जन्मदिन के इस दिन, आपकी आखों
में खुशियों की चमक हमेशा बनी रहे,
और आपके हृदय में प्यार का उत्सव
हमेशा जारी रहे।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ !

New Birthday Wishes in Hindi

खुदा तुम्हें खुशियों भरा संसार दे,
जीवन में तरक्की हज़ार दे,
तुम्हारे होंठ कभी न भूले मुस्कुराना,
जन्मदिन पर ऐसा उपहार दे.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

Birthday Wishes in Hindi

खिलते फूलों की रिदा हो जाए,
हर तरफ़ प्यार भरी फ़िज़ा हो जाए,
मांगते ही हाथ पर खुशियां रख दे,
इतना मेहरबान तुझ पर मेरा खुदा हो जाए.
जन्म दिन मुबारक हो!

Happy Birthday Wishes

Zindagi का हर पल सुख दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे,
खुदा वो Zindagi दे आपको.
जन्मदिन की बधाई हो !

जन्मदिन की शुभकामनाएं संदेश हिंदी में

हर कदम आपके होंठों पर हंसी हो,
हर पल आपके दिल में खुशी हो,
सितारे भी जमीन पर आकर आपको घेर लें,
ऐसी चाँद की तरह चमकती आपकी जिंदग।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

New Birthday Wishes in Hindi

शुभ दिन ये आये आपके जीवन
में हज़ार बार,
और हम आपको जन्मदिन
मुबारक कहते रहें हर बार..
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ

हंसते रहे आप करोड़ों के बीच,
खिलते रहे आप लाखों के बीच,
रोशन रहे आप हजारों के बीच,
जैसे रहता है आसमान सूरज के बीच ।
जन्मदिन की शुभकामनायें !

तुम्हारे जैसा बेटा मिलना सौभाग्य है,
तुम्हारा होना हमारा सौभाग्य है,
तुमने हमारे जीवन में आ कर,
हमें सौभाग्यशाली होने का मौका दिया,
तुमने इस मां-बाप को दुनिया का हर सुख दिया,
दुआ है इस जन्मदिन तुम नई ऊंचाइयों
को छुआ,
जीते रहो,
जन्मदिन की बधाई लेते रहो।

तुम ईश्वर का हमें मिला आशीर्वाद हो,
हमारे लिए सबसे कीमती तोहफा हो,
तुम इस माता-पिता की आस हो,
तुम्हारे होने से हमारी दुनिया पूरी है,
तुम्हारे बिना हमारी हर खुशी अधूरी है,
दूर हुए तो क्या, तुम हम माता-पिता के दिल के पास हो,
ईश्वर से है दुआ कि तुम्हारा हर जन्मदिन यूं ही खास हो।
जन्मदिन की शुभकामनायें !

तुम्हारी कामयाबी की दुआ करते हैं,
तुम्हारी लंबी उम्र की कामना करते हैं,
खुश रहो तुम, आबाद रहो तुम,
यही तमन्ना हम सजदे में हर बार करते हैं।
जन्मदिन मुबारक हो बेटे!

चाँद से प्यारी चाँदनी चाँदनी से,
भी प्यारी रात रात से प्यारी ज़िन्दगी,
और ज़िन्दगी से भी प्यारे आप,
हेप्पी बर्थडे बेटा,
तुम जियो हजारो साल ये मेरी है आरजू.
जन्मदिन की शुभकामनायें!

आज का दिन याद दिलाता है,
कि तुम मेरे लिए कितने अहम हो।
उम्मीद है कि इस साल का हर दिन तुम्हारे
लिए एक नई कहानी बने,
और हर कहानी में तुम्हारी जीत हो।
जन्मदिन की शुभकामनायें!

ना आसमान से टपकाए गए हो;
ना उपर से गिराए गए हो,
आजकल कहां मिलते है आप जैसे लोग,
आप तो ऑर्डर देकर बनवाए गए हो।
हैप्पी बर्थडे टू यू

ना गिला करता हूं,
ना शिकवा करता हूं,
तू सलामत रहे मेरे दोस्त,
बस यही दुआ करता हूं,
हैप्पी बर्थडे दोस्त

सूरज की किरणे तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे,
आपको…
जन्मदिन मुबारक !

आज जितनी खुशियां हैं इस जमाने में,
सब तेरे दिल में हम शिफ्ट कर देंगे।
हम तेरे बर्थडे पर तो जाने मन,
अपनी जान तक भी गिफ्ट कर देंग।
जन्मदिन की शुभकामनायें !

जिंदगी में प्यार मिले आपको,
खुशियों के हर पल मिले आपको,
कभी गम ना मिले आपको,
ऐसा कल मिले आपको ।
जन्मदिन की शुभकामनायें !

प्रिय भाई,
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ
भेज रहा हूँ।
यह दिन खुशियों और सफलता से
भरे एक यादगार वर्ष की शुरुआत हो।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

Anniversary Wishes

See Also:
Diwali Wishes
Navratri Wishes
Love Shayari
Maa Shayari
Life Shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *