Good Night Shayari in Hindi: दिनभर की थकान के बाद जब रात की चादर ओढ़ेतेहि सन्नाटा उतरता है, तब दिल चाहता
है कुछ सुकून भरे अल्फ़ाज़ हों, जो दिल को सुला दें। (गुड नाइट शायरि) सिर्फ शब्द नहीं, वो एहसास हैं जो अपनों को याद दिलाते हैं
कि आप उनके ख्यालों में हैं नींद से पहले, सपनों के करीब। इस पोस्ट में आपको मिलेंगी कुछ ऐसी ही प्यारी और दिल को छूने वाली
(गुड नाइट शायरियां) जो आप अपने चाहने वालों को भेज सकते हैं। तो चलिए इस रात को अल्फ़ाज़ों की मिठास से और भी खास बनाते हैं, तो पढ़िए इसी तरह की (गुड नाइट शायरि) और खो जाइए सपनो की दुनियां में। और इन शायरियों को आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी शेयर कर सकते हैं, Facebook और WhatsApp & Instagram पर शेयर कर सकते हैं।
This is the best Good Night Shayari collection for those who love to send good night wishes and messages to their favorite person. So start reading now and don’t forget to share these beautiful Shayari on Facebook, Instagram, Twitter and WhatsApp.
Good Night Shayari in Hindi

हम कभी आपसे खफा हो नही सकते वादा
किया है तो बेवफा हो नही सकते आप भले
ही हमे भुलाकर सो जाओ मगर हम आपको
याद किए बिना सो नही सकते।

देखो फिर रात आ गई,
गुड नाईट कहने की बात याद आ गई,
हम बैठे थे सितारों की पनाह में,
चांद को देखा तो आप की याद आ गई।

रात काफी हो चुकी है,
अब चिराग बुझा दीजिए,
एक हसीन ख्वाब राह देख रहा है,
आपकी बस पलकों के परदे गिरा दीजिए…!

रजाई ने तुम्हें चारों तरफ से घेर लिया है,
अपने आप को नींद के हवाले कर दो।

ज़िन्दगी एक रात है,
जिसमें न जाने कितने ख्वाब हैं,
जो टूट गया वो सपना
जो मिल गया वो अपना ।

मंजिलों से बेगाना आज भी सफर मेरा,
रात बे सहर मेरी, दर्द बे असर मेरा ।

ऐसी हस आज बहारों की रात है,
एक चाँद आसमा पे है एक मेरे पास है,
देने वाले ने कोई कमी न की,
किसको क्या मिला ये मुकद्दर की बात है।

जिन्दगी के सफ़र में नींद ऐसी खो गई,
हम तो सोये नहीं और रात थक कर सो गई !!

चांदनी बिखर गई है सारी,
रब से है ये दुआ हमारी,
जितनी प्यारी है तारों की यारी,
आपकी नींद भी हो उतनी ही प्यारी।

रात को सोते वक्त यह दुआ करता हूँ,
तुम खुश रहो और हमेशा स्वस्थ रहो,
शुभ रातिर मेरे प्यारे दोस्त !
गुड नाईट शायरी हिंदी में

रिश्ते बंधे हो अगर दिल की डोरी से,
तो दूर नही होते किसी मजबूरी से।

रिश्ता सिर्फ वो नहीं जो गम या खुशी में साथ दें,
रिश्ता वो है जो अपने पन का साथ दें..!

सब आपको प्रिय हैं ये आपकी परख है,
आप किसी को प्रिय हो यह आपकी पहचान है..!!

कितने अनमोल होते हैं ये अपनो के रिश्ते,
कोई याद न भी करे तो भी इंतजार रहता है !!

जीवन में हमेशा एक दूसरे को
समझने का प्रयत्न करें,
परखने का नहीं..!!

लाख बंदिरों लगा ले ये दुनिया हम पर,
मगर दिल पर हम काबू नही कर पाएंगे,
वो लम्हा आखिरी होगा हमारी जिंदगी का,
जिस पल हम तुझे इस दिल से भूल जायेंगे।

भूल से कोई भूल हुई तो भूल समझ
के भूल जाना पर भूलना सिर्फ भूल
को भूल से भी हमे ना भुला जान।

फूलों से हंसी मुस्कान हो आपकी,
चांद सितारों से ज्यादा शान ही आपकी,
हम रोज़ मांगते हैं रब से यही दुआ,
कि आसमान से ऊंची उड़ान हो आपकी।

टूटा हुआ फूल फिर नही खिलता,
नसीब बिना कभी कुछ नही मिलता,
लोग तो मिलते हैं राह में बहुत से हमे,
पर हर कोई आप जैसा नही मिलता।

भरोसे पर ही जिंदगी टिकी है,
वरना कौन कहता की फिर मिलेंगे।
उम्मीद है कि आपको यह गुड नाइट शायरी की पोस्ट दिल से पसंद आई होगी। अगर आप अपनों को सोने से पहले कुछ
सुकून भरे अल्फ़ाज़ भेजना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर आपको और भी कई खूबसूरत गुड नाइट शायरियां पढ़ने को
मिलेंगी। इन शायरियों में छुपा है प्यार, दुआएं और मीठी नींदों का पैगाम जो किसी का दिन ख़ूबसूरत और रात सुकून भरी
बना सकती हैं। हर शायरी एक नई सुबह की उम्मीद लेकर आता है।
See Also:
Life Shayari
Love Shayari
Sad Shayari
Attitude Shayari
Maa Shayari