Every morning brings a new hope and a fresh beginning. When the day starts with kind words and positive thoughts, life feels lighter and happier. Good Morning Shayari in Hindi helps spread love, motivation, and happiness among friends and family. These shayaris are perfect for sharing on
WhatsApp, Facebook, or Instagram to make someone’s morning special.
New Good Morning Shayari

ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।।

कोयल ने मस्त मस्त गाना सुनाया,
तो हमारे लबों पे यह पैगाम आया,
बहारों की महफ़िल परिंदो का बसेरा,
मुबारक हो आपको यह खूबसूरत सवेरा ।।

हर सुबह को आपको सताना हमे प्यारा
लगता है,
सोये हुए को नींद से जगाना हमे अच्छा
लगता है…
जब भी किसी की याद आती हैं,
तो उसको भी अपनी याद दिलाना अच्छा
लगता है…!

पलक झुकाकर सलाम करते हैं,
दिल की दुआ आपके नाम करते हैं,
कुबूल हो अगर तो मुस्कुरा देना,
हम यह प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं।

ए सुबह तुम जब भी आओ,
मेरे सभी अपनों के लिए खुशियां लाओ,
हर चेहरे पर हँसी सजाओ,
हर किसी के आँगन में ख़ुश्बू फैलाओ।।

हसीं होते हैं वो लम्हें,
जब आँखों में सपने होते हैं,
चाहे कितने भी दूर हों,
अपने तो अपने ही होते हैं…!

खिलते फूल जैसे लबों पर हँसी हो,
ना कोई गम हो ना कोई बेबसी हो,
सलामत रहे जिंदगी का यह सफर
जहाँ आप रहो वहाँ बस खुशी ही खुशी हो।

सपनो के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चाँद-तारों को अब कह कर अलविदा
इस नय दिन की खुशियों में खो जाओ।

जन्म अपने हाथ में नहीं,
मरना अपने हाथ में नहीं,
पर जीवन को अपने तरीके से जीना
अपने हाथ में होता है,
मस्ती करो मुस्कुराते रहो,
सबके दिलों में जगह बनाते रहो।

जिंदगी गुजरे हँसते-हँसते,
प्यार और ख़ुशी मिले रस्ते-रस्ते,
हो मुबारक आपको नया सवेरा,
कबूल करें हमारा सलाम-नमस्ते।
Good Morning Shayari in Hindi

दिल की हसरत जुबां पर आने लगी,
तुम्हे देखा और ये जिंदगी मुस्कुराने लगी,
ये इश्क है, या दीवानगी मेरी,
हर सुबह मुझे तेरी याद सताने लगी..!!

क्या मैं आपकी तारीफ़ करूँ,
अल्फाज़ नही मिलते हुजूर,
आप वो गुलाब है,
जो शाख पर नही खिलते।

खुशी के फूल उन्ही के दिलों में खिलते हैं,
जो अपनो से अपनो की तरह मिलते हैं।

मीठी सी खुशबू गुलाब के साथ,
थोड़ी सी हँसी मज़ाक के साथ,
और आप हमेशा खुश रहे,
हमारी दुआओ के साथ।

आज प्यारी सी सुबह बोली:
उठ देख क्या नजारा है, मैने कहा:
रुक पहले उसे SMS भेज दू,
जो इस सुबह से भी प्यारा है।

गुलाब खिलते रहे जिंदगी की राह में,
हस्सी चमकती रहे आपकी निगाह में,
खुशी की लहर मिले हर कदम पर आपको,
देता है ये दिल दुआ बार-बार आपको।

हँसना हँसाना ये कोशिश है मेरी,
सबको खुश रखना चाहत है मेरी,
कोई याद करे या न करे,
हर किसी को याद करना आदत है मेरी।

खूबसूरत होते है वो पल,
जब पलकों में सपने होते है,
चाहे जितने भी दूर रहें,
पर अपने तो अपने होते है।

सुबह की पहली किरण के साथ,
दिन की नई शुरुआत है,
हर लम्हा हो तुम्हारे लिए बहुत खास,
यही मेरे दिल की बात है।

ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है,
जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए,
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए।
गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी में

मंजिल मिले न मिले ये तो मुक्कदर की बात है,
हम कोशिश भी न करे ये तो गलत बात है…!

सुबह-सुबह उठो मेरे दोस्त,
चाय पीकर बनो होशियार,
गुड मॉर्निंग की शायरी पढ़ो,
दिन भर रहो मस्त और तैयार।

जैसे रात आती है सितारे लेकर,
और नींद आती है सपने लेकर करते हैं,
दुआ हम कि, आपकी हर सुबह आये,
बहुत सारी खुशियाँ लेकर।

गुलाब की खुशबू जैसी है तेरी बात,
हर सुबह तेरी यादों से होती है,
मुलाकात । तेरा नाम ही मेरी बंदगी है,
तेरा प्यार ही मेरी जिंदगी है।

जीत से भरी हो जिंदगी आपकी,
फूलो की तरह खिलती रहे जिंदगी आपकी,
हर दिन आप यही मंजिल पाते रहे,
मुस्कराहट से भरी हो जिंदगी आपकी.!!

सुबह की धूप तेरी याद दिलाती है,
हर किरण मुझे तेरा एहसास कराती है,
तेरी हंसी मेरी सुबह की रोशनी है,
तेरे बिना हर सुबह अधूरी लगती है।

ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।

सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चाँद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
और आपकी याद के बिना दोस्त,
दिन की शुरुआत नहीं होती।

बचा ले जो हर तूफां से,
उसे “आस” कहते हैं…
बड़ा मज़बूत है ये धागा,
जिसे “विश्वास” कहते हैं।

सुबह है नयी… नया है सवेरा,
सूरज की किरण और हवा का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा ।