Gangster Shayari In Hindi

Gangster Shayari In Hindi

हिम्मती पर्सनैलिटी, बोल्ड एटीट्यूड, और निडर स्टाइल — गैंगस्टर शायरी हिंदी में का मतलब है बिना ज़्यादा कुछ कहे पावर दिखाना।
आज हम आपके लिए सबसे पावरफुल और धांसू गैंगस्टर शायरी लाए हैं जो आपके स्वैग को बढ़ाएगी और आपके स्टेटस को सबसे अलग बनाएगी।

अगर आप WhatsApp, Instagram, या Facebook पर अपना दबदबा दिखाना चाहते हैं, तो ये लाइनें आपकी एटीट्यूड वाली प्रोफ़ाइल के लिए एकदम सही हैं।

New Gangster Shayari In Hindi

Gangster Shayari in Hindi 2 Line

हम अपने यारों को कभी धोखा नहीं देते,
और धोखा देने वालों को दूसरा मौका नहीं देते।

दुश्मनों की महफ़िल में चल रही थी
मेरे कत्ल की तैयारी,
मैं पहुंचा तो बोलें यार बहुत लम्बी उम्र
हे तुम्हारी।

जो बेहतर होते हैं उन्हें इनाम
मिलता है,
जो बेहतरीन होते हैं उनके नाम पर
इनाम होता है।

लायक नहीं हु में नालायक
हु में,
तेरे जैसे भड़वे के लिए खलनायक
दु में।

Gangster Shayari in Hindi 2 Line

जसि चीज का तुम्हे खौफ है…
उस चीज का हमें शौक है…!

हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा बदमाश चाहिए !!

हम हाथ किसी के सामने जोड़ते नही,
ओर जो दुश्मनी करे मुझसे मां
कसम उसे छोड़ते नही।

मेरी हिम्मत को परखने की
गुस्ताखी न करना
पहले भी कई तूफानों का
रुख मोड़ चुका हूँ।

Gangster Shayari In Hindi Attitude

बदमाशी छोड़ दी हमने दुश्मन जानते हैं…
अभी भी खौफ देख हमें बाप मानते हैं…!

ना जरुरत रखो सितास की,
ना जरुरत रखों फालत या की,
एक दोस्त रखो हमारे जैसा,
जो वाट लगा दे हजारों की।

शेर को सवा शेर
कहीं ना कहीं जरुर मिलता है,
और रही बात हमारी तो हम तो
बचपन से ही शिकारी है…!

जॉनी हम ऐसे ही व्यवहार करते हैं,
जो लोग इसे आज़माने आते हैं,
वे पागल हो जाते हैं…!

गैंगस्टर शायरी 302 Hindi

गैंगस्टर शायरी 302 Hindi

अब ज़रा संभल के बात करना मुझसे,
क्योंकि जो में था में रहा नहीं,
और जो मैं हूँ वो तुम्हे पता नहीं..!!

कुत्ते की तरह पीठ पीछे
भौंकने की आदत नहीं है,
हम तो शेर की तरह
सामने से दहाड़ना जानते है।

हमारी रगों में वो खून दोड़ता है,
जिसकी एक बूंद अगर,
तेजाब पर गिर जाए तो तेजाब जल जाये।

हमारे जैसे लोगों की पहचान भी
Royal होती है
निगाहें नीची, पर सोच आसमान जैसी
होती है।

Gangster Shayari in Hindi 2 Line

जलाओ वो शमा जिसे आँधी बुझा न सके,
बनो वो चेहरा जिसे कोई मिटा न सके।

मुझसे उलझा तो तरा अंजाम बुरा होगा,
मेरा भी तुझे इंतकाम बुरा होगा,
जिंदगी को गुजारनी तेरे लिए बहुत मुश्किल हो जाएगा,
तेरी जिंदगी का हर टाइम सुबह शाम बुरा होगा.

बन्दूक मेरे पास भी है,
लेकिन हम गोलिया नहीं रखते,
क्युकी हम जिस इलाके में कदम रखते है,
वहाँ दिवाली लोग ही मनाते है।

शेर को जगह और वक़्त से
कुछ लेना देना नहीं होता,
शेर जिस वक़्त जहा भी होता है,
वहा राजा ही होता है।

Gangster dialogue in Hindi

कुछ लोग अकेले होते हैं…
और अकेले ही काफी होते हैं…!

शौक नहीं है हमें किसी को डराने का,
पर नाम सुनकर ही लोग रास्ता बदल लेते हैं,
गैंगस्टर कहो या शेर,
हम वैसे ही हैं जैसा वक्त बनाता है।

हमारी जिंदगी किसी किताब जैसी नहीं,
इसमें हर पेज पर खून के किस्से लिखे हैं,
जो आंख उठाकर बात करते हैं,
उनका अंजाम अक्सर दर्दनाक ही निकला है।

औकात की बात मत करना हमसे,
हम वो हैं जो अपनी किस्मत खुद लिखते हैं,
जो लड़ाई तुम सोचते हो,
वो हम बचपन में ही निपटा आते हैं।

Gangster Shayari In Hindi For Instagram

Gangster Shayari 2 Line Attitude In Hindi

प्यार से बात की तो प्यार ही पाओगे,
अगर दुश्मनी मोल ली तो मारे जाओगे।

हमसे पंगा वही लेता है,
जिसकी किस्मत में बर्बादी लिखी होती है,
वरना हमारे इलाके में
कोई नाम लेकर भी आवाज नहीं लगाता।

हमारी चाल देखकर बड़े-बड़े डर जाते हैं,
हम वो लोग हैं जो खामोशी से वार करते हैं,
दुश्मनों के दिल में आज भी डर बसता है,
क्योंकि हम कम लेकिन सही जगह पर चोट करते हैं।

लोग हथियार लेकर भी शेर नहीं बन पाते,
और हम बिना हथियार के भी जंगल हिला देते हैं,
गैंगस्टर नाम यूं ही नहीं मिला हमें,
हम वो हैं जो अकेले ही भीड़ भगा देते हैं।

Gangster shayari in hindi for instagram

पूरे शहर में नाम चलता है फ़ोटो लगे हैं थाने में,
शेर जैसा जिगरा चाहिऐ हमको हाथ लगाने में।

तेवर तो हर किसी के होते हैं,
फर्क सिर्फ इतना है-हमारे तेवर में दम है,
दुनिया तो चाहत से चलती है,
पर हमारा नाम ही काफी है।

दुश्मन कहता है तुमसे डर लगता है,
मैंने कहा-डरना चाहिए भी,
क्योंकि हम बात से नहीं,
एक्शन से पहचान बनाए रखते हैं।

दुश्मन की औकात क्या है हमारे सामने,
वो तो नाम सुनकर ही कांप जाता है,
हमसे मुकाबला करने की सोच भी मत,
वरना अंजाम भी दर्दनाक हो जाता है।

Gangster shayari in hindi english

जीने आए हे अपने तरीके से जिएंगे,
किसी के इशारों पर हम नही जिएंगे।

हम दुनिया से वैसे ही मिलते हैं,
जैसे लोग हमसे मिलने की औकात रखते हैं,
प्यार से बात करोगे तो जान भी दे देंगे,
वरना गुस्से में तो हम भगवान से भी नहीं डरते।

हमारे स्टाइल से हमारी पहचान होती है,
दुश्मन भी देखकर परेशान होती है,
हम उस किस्म के इंसान हैं भाई,
दिल में भी राज रखते हैं और हाथों में भी।

इज्जत की बात हो तो जान भी दे देंगे,
पर घमंड की बात हो तो सामने वाला टूट जाता है,
हमसे जितना दूर रहोगे, उतना सही,
वरना पास आकर खुद ही पछताता है।

Gangster Shayari In Hindi Attitude

Gangster Shayari COPY

लिखा है जो तकदीर मे वो मिटा देंगे,
हमसे पंगा लेने वालों को धूल चटा देंगे।

दहाड़ हमारी सुनकर अच्छे-अच्छों का दिल बैठ जाता है,
हम वो शेर हैं जो जंगल नहीं,
शहरों में राज करता है, लड़ाई झगड़ा हमारा शौक नहीं,
पर नाम सुनकर कई दिलों का खून हिल जाता है।

हमसे जलने वाले भी कमाल करते हैं,
हम जहाँ पैर रखते हैं, वहाँ हलचल करते हैं,
दुश्मन कहते हैं हमसे डर लगता है,
और हम हँस कर कहते हैं,
अरे अभी तो शुरुआत करते हैं।

दम तोड़ देते हैं लोग नाम सुनकर हमारा,
हम वो नहीं जो हर किसी पे हथियार उठाए,
इज्जत से बात करो तो दिल में जगह देंगे,
वरना शेर हैं, दहाड़ना भी आता है और काटना भी।

वक्त-वक्त पे लोगों के चेहरे बदल जाते हैं,
हम तो वही हैं, हमारे तेवर ही पहचान बताते हैं,
दुश्मन कहते हैं बहुत खतरनाक है ये लड़का,
हमने कहा-यह तो मेरे अच्छे दिन चल रहे हैं।

Attitude तो बच्चों के लिए होता है,
हम तो लोगों का गुरूर तोड़ते हैं,
डरते नहीं किसी से इस दुनिया में,
बस भगवान से रिश्ता जोड़ते हैं।

नाम बदनाम सही पर काम दमदार है,
हमारी हर चाल पर दुनिया तैयार है,
खामोशी में रहते हैं लेकिन तूफान हैं
हम, कोई कहे या ना कहे-गैंगस्टर नाम से मशहूर हैं हम।

हमारी खामोशी हमारे तेवर बताती है,
और हमारी नजर हमारी पहचान,
दुश्मन बनना आसान है हमारे साथ,
पर निभाना मुश्किल हम कोई आम इंसान नहीं।

जिस दिन तूफान उठता है हमारे तेवरों में,
उस दिन मौसम भी दंग रह जाता है,
हमसे पंगा लेने से पहले सोच लेना,
क्योंकि हम वार नहीं करते तबाही मचा देते हैं।

Attitude Shayari >>


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *