Funny Shayari

Funny Shayari

Funny Shayari in Hindi: हेलो दोस्तों, दिल से दुआ है कि आप सभी खुश, स्वस्थ और सकुशल हों,(ShayariHeart) में आपका स्वागत है,अगर आप (Funny Shayari in Hindi) की तलाश में है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है, दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये हैं हिंदी में मजेदार शायरियों का एक बहुत ही बेहतरीन संग्रह। इस पोस्ट में आपको देखने को मिलेंगी लड़का, लड़की, lover, Friends सभी के लिए 2025 की सबसे मजेदार फनी शायरी हिंदी में जिन्हें पढ़ने के बाद आप हँसते हँसते लोटपोट हो जायेंगे। इन फनी शायरी इमेजेज को आप आसानी से अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। साथ ही साथ आप इन्हे Facebook, WhatsApp और Instagram पर भी शेयर कर सकते हैं लोगों को हंसा सकते हैं।

New Funny Shayari

Funny shayari in hindi for girls

खुदा करे कि तुझे लंबी उम्र मिले,
मगर शर्त ये है कि तुझे दांत न मिले,
पूरी उम्र तू बस दलिया ही चबाए,
हँसे तो बस मसूड़े ही नज़र आएं,
और तुझे कोई डेंटिस्ट भी न मिले ।।
🤣🤣🤣🤣

Funny shayari in English

अर्ज किया है…
तेरी याद में हम ने कलम उठाई,
लिखा कि तू है मेरी परछाई,
पर जैसे ही लाइट चली गई,
कम्बख्त तेरी याद भी गायब हो गई…!
🤣🤣🤣🤣

Funny shayari in hindi for anchoring

शादीशुदा ज़िंदगी का सचः
प्यार मोहब्बत तो सब धोखा है,
अभी पढ़ लो बेटा, अच्छा मौका है..
शादी के बाद तो बस बेलन चलते हैं,
कुंवारे लोग ही चैन से मचलते हैं…!
🤣🤣😅😅

Funny Shayari in Hindi

ज़िंदगी को आसां नहीं मुश्किल बना दिया,
प्यार के चक्कर में दिल को बिस्किट बना दिया,
चाय में डूबकर जैसे बिस्किट टूट जाता है,
वैसे ही उसने मेरा दिल तोड़ दिया,
अब न चाय अच्छी लगती है, न बिस्किट,
बस नींबू पानी ने ही ज़िंदगी बचा रखी है।।
😂😂😂

Funny Shayari In Hindi love

दिल के अरमां आंसुओं में बह गए,
हम गली में थे और गली में रह गए,
सोचा था कि आज कह देंगे हाल-ए-दिल,
पर वो आई और ‘भैया’ कह गई,
सारे अरमान हमारे धराशायी हो गए ।।
🤣🤣🤣🤣🤣

Funny Shayari in hindi

ऐ दोस्त तू मेरे दिल के पास है,
तेरे बिना मेरी ज़िंदगी बिलकुल उदास है,
कभी गौर से अपनी शक्ल को तो देख,
तू बंदरों की बिरादरी का खास है,
इसीलिए तो तू मेरे लिए इतना खास है।।
🤣🤣🤣🤣

Funny Shayari In Hindi For friends

इश्क का बुखार चढ़ा तो मर जाएंगे,
हॉस्पिटल के बेड पर तड़प जाएंगे,
नर्स अगर हॉट हुई तो ठीक है,
वरना कंपाउंडर को देख कर ही सुधर
जाएंगे।।
🤣🤣🤣🤣

Funny shayari in hindi for anchoring

इश्क करना है तो रिस्क लेना सीखो,
गर्लफ्रेंड के नखरे झेलना सीखो,
जेब खाली हो तो उधार लेना सीखो,
बाप की मार से डरना छोड़ो,
बस अस्पताल का रास्ता याद रखना सीखो ।।
🤣🤣🤣🤣

Short Funny Shayari in Hindi

नज़रों से नज़रे मिली तो प्यार हो गया,
बातों से बातें हुई तो इकरार हो गया,
जब उसने माँगा सगुन का लिफाफा,
तो बेचारा आशिक़ उसी वक्त फरार हो गया।।
🤣🤣🤣🤣

Funny shayari in hindi for anchoring

अर्ज किया है…
वो जो दूर से ही हाथ हिलाती है,
शायद वो हमें ही बुलाती है,
पास जाकर देखा तो पता चला,
वो तो किसी और का ऑटोग्राफ मांगती है,
हमारा तो बस पोपट बनाती है।।
🤣🤣🤣🤣

Funny Shayari in Hindi

Funny Shayari In Hindi

मेरी जान बात सुनो नाराज़ हो क्या,
तुम जो इतने गौर से पढ़ रहे हो मेरी जान हो क्या..?
🤣😂🤣

Funny Shayari In Hindi

अर्ज किया है..
ना बुलाने पर आएगी,
ना ही मनाने पर आएगी,
ये नीद है जनाब…
जब पढ़ने बैठो, 
तब ही आएगी।
😁😂🤣

Funny Shayari In Hindi

जो सोवत है,
वो खोवत है,
जो जागत है..
कुछ नहीं उखाड़
पावत है..!
🤣😆😂

Funny Shayari In Hindi

गर्लफ्रेंड को अपनी पलकों पर बैठा लो,
देकर खुशी उसके सारे गम चुरा लो,
प्यार करो उसकी सहेली के सामने इतना कि,
उसकी सहेली भी कहे जानू मुझे भी फसा लो।
😂😁🤣

6 Line Funny Shayari In Hindi

अर्ज किया है…
मेरे इश्क की बॉलिंग ने,
उसके दिल का विकेट गिरा दिया…
पर तकदीर तो देखो,
उसका बाप अम्पायर था,
मेरी बॉल को “नो बॉल” देकर,
“फ्री हिट” बना दिया।
😁😆🤣

Funny Shayari In Hindi

जो कहती थी तुझे दिल में लॉक कर दिया,
आज उसी ने व्हाट्सएप पे ब्लॉक कर दिया।
🤣🤣🤣😁😆😂

4 Line Funny Shayari In Hindi

अपनी सूरत का कभी तो दीदार दे,
तड़प रहा हूं अब और ना इंतजार दे,
अपनी आवाज नही सुनानी तो मत सुना,
कम से कम एक मिस कॉल ही मार दे।
😆😁🤣

4 Line Funny Shayari In Hindi

काश प्यार का इन्श्योरेंस करवाया जाता,
प्यार करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता,
प्यार में वफ़ा मिली तो ठीक वरना,
जो खर्चा होता उसका क्लेम दिलवाया जाता।
🤣😁😆😂

5 Line Funny Shayari In Hindi

आशिक़ पागल हो जाते हैं प्यार में,
बाकी कसर पूरी हो जाती है इंतजार में,
मगर ये दिलरुबा नही समझती,
वो तो गोलगप्पे और पपड़ी,
खाती फिरती है बाजार में।
🤣😆😁

Funny Shayari In Hindi

मोहब्बत कर ली तुमसे बहुत सोचने के बाद,
अब किसी को देखना नही तुम्हे देखने के बाद,
दुनिया छोड़ देंगे तुम्हे पाने के बाद,
खुदा माफ करे इतना झूठ बोलने के बाद।
🤣😆😁

फनी शायरी हिंदी में

Funny Shayari In Hindi

गहरी आंखों के समंदर में उतर जाने दे,
प्यार का मुजरिम हूं मुझे डूब के मर जाने दे,
बिल कितने तेरे फोन के भरे हैं मैने,
सोचता हूं मांग लूं पैसे मगर जाने दे।
😂🤣😁

Funny Shayari In Hindi

फूल है गुलाब का,
नशा है शराब का,
हमारा तो कट गया
अब कटेगा आपका।
😆😂🤣

Funny Shayari In Hindi

जो मुश्किल से से मिले वो खुशी,
जो किसी किसी को मिले वो है प्यार,
जो सबको मिले वो है गम,
जो नसीब वालों को मिले वो हैं हम..!
😂🤣😆

Funny Shayari In Hindi

चम चम करती चांदनी,
टिम टिम करते तारे,
आज कल कोई मैसेज नही करता,
अनपढ़ हो गए क्या सारे ?
😝😂🤣

Funny Shayari In Hindi

मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,
मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,
उसे जो मोहब्बत समझे,
वो सबसे बड़ा गधा है..!
😂😂😂

2 Line Funny Shayari In Hindi

जब इश्क़ की बीमारी लगती है,
तो चुडेल भी प्यारी लगती है..!
🤣😝🤣

Funny Shayari In Hindi

चांद को मिल गई चांदनी,
तो सितारों का क्या होगा,
मोहब्बत एक से कर ली तो,
बाकी हजारों का क्या होगा !
😆😝😂🤣😁

Funny Shayari In Hindi

तुम्हारी यादों में,
कुछ इस तरह खो जाता हूँ,
मोमोज ठंडे हो जाते है,
फिर भी खा जाता हूँ।
😆🤣😂

Funny Shayari In Hindi

Milk को कहते हैं दूध,
और Curd को कहते हैं दही,
कहीं आपके दिल में हम तो नही..!
😆🤣😆

Funny Shayari In Hindi

आपकी सूरत मेरे दिल में,
ऐसे बस गई है,
जैसे छोटे से दरबाजे में,
भैंस फस गई है..!
🤣🤣🤣

Funny Shayari In Hindi

ना इश्क करो झूठा,
ना प्यार करो फर्जी,
आगे नहीं बताऊंगा,
मेरा शायरी मेरी मर्जी।
🤣😆😂

Funny Shayari In Hindi For friends

मोहब्बत के रास्ते पर कांटे ही कांटे हैं,
शादी के बाद तो सिर्फ चांटे ही चांटे हैं,
कुंवारे हो तो चैन की बंसी बजा लो,
शादी हुई तो बस बीवी की धुनाई खा लो,
होटल का खाना तो सपना हो जाएगा,
घर में बस टिंडे और लौकी ही खाओगे।।
🤣🤣🤣🤣

मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता,
रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
इंसान तो मिल जाते हैं हर मोड़ पर,
पर आपके जैसा ‘नमूना’ अनमोल
नहीं होता।।
🤣🤣🤣🤣

कॉलेज की कैंटीन में वो बैठी थी,
समोसा खा रही थी, बड़ी प्यासी थी,
हमने कहा- पानी ला दें क्या डार्लिंग
वो बोली- कोल्ड ड्रिंक पिला दे ऐ जालिम,
बिल जब आया तो हमारे होश उड़ गए,
पूरी पॉकेट मनी उस ‘भुकड़’ ने उड़ा दी थी।।
🤣🤣🤣🤣

फूलों से खुशबू, चाँद से चाँदनी,
ये सब तो पुरानी बातें हैं,
आजकल तो बस मोबाइल की बैटरी,
और फ्री का वाई-फाई ही काम आती हैं।

ऐ हसीनों अपनी जुल्फें बिखेरा न करो,
शाम को घर से बाहर निकला न करो,
हवाएं तेज़ चलती हैं, उलझ जाओगी,
मेकअप की परतें उतर जाएंगी,
फिर असली चेहरा जो दिखेगा तुम्हारा, तो लोग कहेंगे- भूतनी,
इधर मत आया करो।।
🤣🤣🤣🤣

दुनिया में आए हो तो काम करो,
नाम नहीं तो थोड़ा आराम करो,
इतने भी शरीफ मत बनो कि लोग कहें,
लो जी एक और ‘आइटम’ कम करो।
🤣🤣🤣🤣

वो मेरी गली से गुज़री तो मुस्करा दी,
मैंने सोचा कि मेरी किस्मत जगा दी,
पीछे मुड़कर देखा तो समझ आया,
उसने तो अपने पालतू कुत्ते को आवाज़ दी,
हम तो खामखां दिल लगा बैठे थे,
उसने तो हमारी बेइज्जती ही करवा दी।।
🤣🤣🤣🤣

चेहरे पर हँसी, दिल में गम है,
चेहरे पर हँसी, दिल में गम है…
हम तो आज भी वही हैं,
बस हमारा डेटा पैक खत्म है…!
🤣🤣🤣🤣

दिल तोड़ना तो आपकी पुरानी आदत है,
किसी को रुलाना तो आपकी इबादत है,
हमने तो सोचा था आप पर मर मिटेंगे,
पर आपकी फोटो देखकर ख्याल आया,
कि शक्ल से तो आप बिलकुल ‘डॉन’ लगते हो,
और हम अभी मरना नहीं चाहते।।
वो आई थी मेरी कब्र पर दीया जलाने,
वो आई थी मेरी कब्र पर दीया जलाने,
देखा तो माचिस गायब थी,
कहने लगी- उठ मुए तू तो बीड़ी पीता था न।

वो आई थी मेरी कब्र पर दीया जलाने,
वो आई थी मेरी कब्र पर दीया जलाने,
देखा तो माचिस गायब थी,
कहने लगी- उठ मुए तू तो बीड़ी पीता था न।
😆😆😅🤣

अर्ज किया है…
एक तरफ आप हो एक तरफ हम हैं,
बीच में ये कमबख्त मोबाइल का गम है,
नेट स्लो है मैसेज जा नहीं रहा, आपका चेहरा मुझे याद आ नहीं रहा,
लगता है आप भी बिना नहाए बैठे हो,
तभी तो मेरा फोन हैंग होता जा रहा है।।
🤣🤣🤣🤣

खुदा ने जब आपको बनाया होगा,
थोड़ा सा वो भी घबराया होगा,
मिट्टी तो उसे मिली नहीं होगी,
तभी तो आपको गोबर से बनाया होगा,
इसीलिए तो आप इतने ‘स्पेशल’ दिखते हो,
कि मक्खियां भी आपके आसपास ही भटकती हैं।।
🤣🤣🤣🤣

प्यार में लोग क्या-क्या नहीं करते,
कभी आग के दरिया से गुज़रते,
कभी पहाड़ों से कूद जाते हैं,
पर एक बार शादी क्या हो जाए,
वो सुधर कर सब्जी लेने बाज़ार जाते हैं,
और थैले पकड़कर बीवी के पीछे चलते हैं।।
🤣🤣🤣🤣

वो पार्लर में गई अपना हुस्न सजाने,
लाखों रुपये खर्च किए गोरा होने के बहाने,
क्रीम लगाई पाउडर लगाया और क्या-क्या न किया,
दो घंटे बाद जब वो बाहर आई,
तो सड़कों पर ट्रैफिक जाम हो गया,
क्योंकि लोग उसे देखकर डर के मारे भाग गए,
मेकअप इतना था कि वो चुड़ैल की सगी बहन लग रही थी।।
🤣🤣🤣🤣

डॉक्टर ने कहा थोड़ा टहला करो,
बीवी ने कहा थोड़ा काम करा करो,
हमने सोचा सुकून कहाँ मिलेगा
यमराज बोले- बेटा, बस यहाँ मरा करो…!
😀🤣😆😅😂

इश्क की पतंग को हम भी उड़ाते,
अगर हमें कोई ढील देने वाला होता,
हम भी प्यार के समंदर में गोते लगाते,
अगर हमें कोई तैरना सिखाने वाला होता,
पर हमारी किस्मत तो देखो यारों,
जिस लड़की को हमने प्रपोज किया,
उसका बाप ही पुलिस में दरोगा निकला,
अब हम जेल में अपनी कमर सहलाते हैं।।
🤣🤣🤣🤣

मोहब्बत की गली में सब बदनाम हैं,
यहाँ आशिक़ों के पास बस यही काम है,
दिन भर मोबाइल पर चैटिंग करना,
और रात भर ‘बाबू’ का इंतज़ार करना,
जब बाबू का रिप्लाई नहीं आता,
तो बेचारा आशिक़ दीवारें फांदता है,
और पकड़ा जाए तो ससुर जी से मार खाता है।।
🤣🤣🤣😁

आप दिल के इतने करीब हो,
कि जैसे फटे हुए जूते में गरीब हो,
शक्ल आपकी इतनी भोली-भाली है,
जैसे कसाई के हाथ में कोई थाली है,
वैसे तो आप बड़े हैंडसम हो,
पर अगर रात को मिल जाओ किसी सुनसान जगह,
तो पुलिस आपको बिना पूछे ही उठा ले जाएगी।।
🤣🤣🤣🤣

ज़िंदगी का सफ़र सुहाना लगता है,
पर ऑफिस का काम बड़ा पुराना लगता है,
बॉस की बातें जैसे मिर्च का तड़का,
सैलरी आए तो जैसे सूखा हुआ मटका,
हम तो बस इसी उम्मीद में जी रहे हैं,
कि कभी तो लॉटरी लगेगी अपनी,
वरना ये बॉस तो हमें कच्चा ही चबा जाएगा।।
🤣🤣🤣🤣

एक मच्छर ने हमें काट लिया,
हमने गुस्से में उसे थप्पड़ मार दिया,
मच्छर मरते-मरते एक बात कह गया,
‘भाई, मेरा तो काम ही खून पीना था,
पर तूने तो अपनी बीवी के होते हुए,
मुझ गरीब पर हाथ क्यों उठाया
उसका खौफ क्या मुझ पर निकाल रहा है।।
🤣🤣🤣🤣

तेरी खूबसूरती की क्या तारीफ करूँ,
तू तो बिजली का नंगा तार है,
जो छुए वो झटके खाकर गिर जाए,
जो न छुए वो पछतावे में मर जाए,
मैने तो रिस्क ले लिया तुझे अपनाकर,
अब मेरी ज़िंदगी में बस शॉर्ट सर्किट ही होते हैं,
और मैं रोज अस्पताल के चक्कर लगाता हूँ।।
🤣🤣🤣🤣

आपकी याद में हम पागल हो गए,
दुनिया से भी बेखबर हो गए,
लोग हमें पत्थर मारते रहे,
और हम बस मुस्कुराते रहे,
तभी किसी ने कान में आकर कहा,
‘ओ भाई यहाँ खड़े होकर क्यों हँस रहे हो,
ये पागलों का हस्पताल नहीं, बस स्टैंड है।।
🤣🤣🤣🤣

अर्ज किया है…
ताजमहल को बनाने में लाखों लगे थे,
मुमताज़ की याद में आंसू भी बहे थे,
आजकल के आशिक़ों का हाल तो देखो,
गर्लफ्रेंड छोड़ दे तो पार्टी मनाते हैं,
नया सिम लेते हैं, पुरानी यादें मिटाते हैं,
और अगले ही दिन किसी और के साथ,
मोमोज़ की रेहड़ी पर खड़े नज़र आते हैं…!

जब वो चलती है तो कयामत आती है,
जब वो बोलती है तो फूल झड़ते हैं,
जब वो हँसती है तो बिजली गिरती है,
पर जैसे ही वो अपना मेकअप धोती है,
कसम खुदा की, गली के सारे कुत्ते डरते हैं,
और हम जैसे आशिक़ जान बचाकर भागते हैं।।
🤣🤣🤣🤣

मोहब्बत की राहों में मिलते हैं गम,
कभी खुशी तो कभी आँखें होती हैं नम,
हमने तो चाहा था उसे दिल-ओ-जान से,
पर वो निकली किसी और की ‘छम-छम’,
अब हम भी ढूंढ रहे हैं कोई नया ‘आइटम’।।
🤣🤣🤣

वो छत पर चढ़ी बाल सुखाने के बहाने,
हम नीचे खड़े थे उन्हें निहारने के बहाने,
तभी उनके अब्बा आ गए हाथ में डंडा लेकर,
हम भाग खड़े हुए दूध लाने के बहाने,
अब गली में नहीं जाते ‘हड्डी’ बचाने के बहाने।।
🤣🤣🤣🤣

Hindi Jokes >>


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *