Dosti Shayari in Hindi: हेलो दोस्तों, दिल से दुआ है कि आप सभी खुश, स्वस्थ और सकुशल हों, (ShayariHeart) में आपका स्वागत है,अगर आप (Dosti Shayari in Hindi) की तलाश में है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है, दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जो खून का न होकर भी दिलों से जुड़ जाता है। सच्चा दोस्त वही होता है जो आपके आँसुओं को मुस्कान में बदल दे, और बिना कहे आपके दिल की बात समझ जाए। हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास दोस्ती शायरियां जो इस रिश्ते की गहराई, मस्ती और भावनाओं को अल्फ़ाज़ों में बयां करती हैं। इन शायरियों को पढ़कर आप अपने दोस्तों को महसूस करा सकते हैं कि वो आपकी ज़िंदगी में कितने खास हैं।
तो आइए जज़्बातों से भरी इन (दोस्ती शायरि) का आनंद लें। अगर आप चाहो तो आप अपने Facebook , Instagram & WhatsApp पर भी शेयर कर सकते हैं।
Dosti Shayari in Hindi

अगर विश्वास है तो दोस्ती है,
दोस्ती है तो प्यार है,
प्यार है तो ज़िन्दगी भी अच्छी है,
ये सब मिलता है,
अगर दोस्ती सच्ची है।

ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में,
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में.!

दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता है.
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है.!

सच्चे दोस्तो को सुख दुख की पहचान होती है,
तभी तो जमाने में दोस्ती महान होती है।

दोस्तों से बातें करना फितरत है हमारी,
दोस्त मेरे खुश रहे हसरत है हमारी,
हमे कोई याद करे या ना करे,
दोस्तों को याद करना आदत है हमारी।

दोस्ती का रिश्ता बिना शर्त का प्यार,
दिल से दिल मिलाना,
ये है सच्ची दोस्ती का इज़हार।

जिस तरह रात के बिना दिन का वजूद नहीं,
उसी तरह मेरे बचपन के दोस्त के बिना,
मेरा वजूद नहीं..!

वो दोस्त मेरी नज़र में बहुत माईने रखते है,
जो वक़्त आने पर मेरे सामने आईने रखते है।

बहुत छोटी सी है दुनिया मेरी,
एक तू है और दूजी यारी तेरी।

दोस्ती की राहों में काँटे कम नहीं होते,
हम फिर भी चल पड़े,
क्योंकि डर कम नहीं होते।
दोस्ती शायरी हिंदी में

तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
की दुनिया कहे,
काश ऐसा दोस्त मेरे पास हो।

तू जैसा यार कहाँ,
कहाँ ऐसा याराना,
याद करेगी दुनयां,
तेरा मेरा अफसाना।

मुझे परवाह नहीं दुनिया खफा रहे,
बस इतनी सी दुआ है दोस्त मेहरबाँ रहे !!

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।

गीले शिकवे सभी दिल से निकाले रखिए,
दोस्ती कीमती होती है,
संभाले रखिए..!

दौलत से दोस्त बने वह दोस्त नहीं,
पर सच कहूं तो,
दोस्त जैसी कोई दौलत नहीं।

दोस्ती में दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है,
जब वो जुदा होता है…!

करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।

सच्ची दोस्ती फूलों जैसी होती है,
हर मौसम में खुशबू देती है,

ना पैसा चाहिए ना कार चाहिए,
जिंदगी भर साथ देने वाला,
तेरे जैसा एक यार चाहिए।
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा साझा की गई दोस्ती पर लिखी गई शायरी पसंद आई होगी। अगर आपको ये शायरी पसंद आई है, तो कृपया हमें कमेंट में बताएं। साथ ही, आप इस शायरी को WhatsApp स्टेटस पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
See Also:
Attitude Shayari
Maa Shayari
Sad Shayari
Life Shayari
Good Night Shayari