
Diwali Shayari In Hindi: हेलो दोस्तों, दिल से दुआ है कि आप सभी खुश, स्वस्थ और सकुशल हों, (ShayariHeart) में आपका स्वागत है,अगर आप (Diwali Shayari in Hindi) की तलाश में है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है।
दीवाली का त्यौहार खुशियों, रोशनी और नई उम्मीदों का प्रतीक है। इस खास मौके पर हम आपके लिए लाए हैं बेहतरीन दीवाली शायरी, जो आपके त्यौहार को और भी खास बना देगी। इन शायरियों के जरिए आप अपने दोस्तों और परिवार को प्यार भरे संदेश भेज सकते हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।
और आप चाहे तो इन्हें अपने Instagram, Facebook या WhatsApp पर भी शेयर कर, अपनी भावनाएँ दोस्तों तक पहुँचा सकते हैं।
Diwali is the festival of lights, happiness, and new beginnings. On this special occasion, we bring you the best Diwali Shayari to make your celebrations brighter. These shayaris are perfect to share with your friends and family to spread love, positivity, and festive vibes. Light up hearts with words this Diwali!
Diwali Shayari In Hindi

हर घर में हो उजाला
आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाये खुशिया
हर घर मे हो दिवाली.
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

घर-घर हो खुशहाली हर कोई
मनाए दिवाली गले मिलकर
सबको कहो हैप्पी दिवाली
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

खुशियों का पर्व है दिवाली
मस्ती की फुहार है दिवाली
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली
अपनों का प्यार है दिवाली
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

दीपक की रौशनी, पटाखों की
आवाज
सूरज की किरणे, खुशियों की
बोछार
चंदन की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दिवाली का
त्यौहार
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से धन मिले लक्ष्मी
से,
प्यार मिले सब से दिवाली के अवसर पर
यही दुआ है दिल से।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

फूल की शुरुआत कली से होती है
ज़िंदगी की शुरुआत प्यार से होती है
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है
और अपनों की शुरुआत आपसे होती है!
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

नव दीप जले नव फूल खिलें,
नित नई बहार मिले,
दीपावली के पावन अवसर पर
आपको माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले,
आपको मेरी ओर से
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

आंखों में जलाए रखना ये
ख्वाहिशो के दिए
ये दिवाली आए आपके घर में
खुशियां लिए..!
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

दीपों का यह पावन त्यौहार
आपके लिए लाये खुशियाँ हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये,
हर शहर यूं लगे मानो अयोध्या हो आओ,
हर द्वार हर गली हर मोड़ पर हम दीप जलाये,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

डरती है उजाले से रात
कितनी भी हो काली
जलाकर प्रेम का दीपक
मनाएं अपनी दिवाली
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

आशीर्वाद मिले बड़ों से,
सहयोग मिले अपनों से,
खुशियां मिले जग से,
दौलत मिले रब से,
यही दुआ करते हैं,
हम दिल से।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।
दिवाली की शुभकामनाएं शायरी सन्देश

याद आता है आपका दिलकश मुस्कुराना
कोई बात बुरी लगी हो तो दिल से मिटाना
हम आपका इस दिवाली करेंगे इंतज़ार
आकर बस एक दिया मेरे साथ भी जलाना
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा अपार धन की बौछार,
ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

माता लक्ष्मी जी आये आपके द्वार,
मिले आपको सुख सम्पति अपार,
हमारी तरफ से आपको
शुभ दिवाली त्योहार
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

दीपों का ये त्योहार,
लाया खुशियां हजार,
मुबारक हो आप सभी को,
दिवाली का त्योहार !!
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

सुख के दीप जले,
घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद और
अपनों का प्यार मिले ऐसी
मंगल आपकी दिवाली हो !!
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

सोने और चाँदी की बरसात
निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न
खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली
हो,
हँसते रहे आप खुशहाली ही
खुशहाली हो।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

लो फिर से आ गई
दिवाली,
मन में उठी उमंग निराली,
खुशियों से भरी है
दिवाली,
दिल से कही हैप्पी दिवाली..!
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो काँटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना…
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

इस दिवाली जलाना हजारों दिये
खूब करना उजाला खुशी के लिए।
एक कोने में एक दिया जलाना जरुर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए।
हैप्पी दिवाली !
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

नव दीप जले नव फूल खिले,
नित नई बहार मिले,
दीपावली के पावन अवसर पर आपको माँ
लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले,
आपको मेरी ओर से
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

सुख और समृद्धि आपके अंगना
झिलमिलाएं
दीपक अमन के चारों दिशाओं में
जगमगाएं
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी
मनाएं
देव दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी
शुभकामनाएं।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रोशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
See Also:
Navratri Wishes
Maa Shayari
Love Shayari
Good Morning Shayari
Bhai Shayari