Bewafa Shayari

Bewafa Shayari In Hindi

Bewafa Shayari In Hindi (बेवफ़ा शायरी हिंदी में): हेलो दोस्तों, दिल से दुआ है कि आप सभी खुश, स्वस्थ और सकुशल हों, (ShayariHeart) में आपका स्वागत है,अगर आप (Bewafa Shayari in Hindi) की तलाश में है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है।

बेवफ़ाई दिल को चीर देने वाला सबसे गहरा दर्द है। बेवफ़ा शायरी उन जज़्बातों को बयां करती है जिन्हें शब्दों में कहना मुश्किल होता है। यह टूटी हुई मोहब्बत, टूटे वादों और उस सन्नाटे की कहानी कहती है जो किसी के जाने के बाद रह जाता है। यह शायरियां सिर्फ दर्द ही नहीं, बल्कि सबक और हिम्मत भी देती हैं। वे हमें सिखाती हैं कि टूटने के बाद भी इंसान में संभलने की ताकत होती है। हमारे (बेवफ़ा शायरी) के इस खास संग्रह को पढ़ें और अपने दिल का दर्द शेयर करें, ताकि मन का बोझ हल्का हो सके।

और चाहे तो इन्हें अपने Instagram, Facebook या WhatsApp पर भी शेयर कर, अपनी भावनाएँ दोस्तों तक पहुँचा सकते हैं।

Bewafa Shayari In Hindi

Bewafa Shayari In Hindi

प्यार किया था तो प्यार का अंजाम कहां
मालूम था,
वफा के बदले मिलेगी बेवफ़ाई कहां
मालूम था।

Bewafa Shayari In Hindi

ये मोहब्बत के हादसे अक्सर
दिलों को तोड़ देते हैं,
आप मंजिल की बात करते हो
लोग राहों में छोड़ देते हैं।

4 Line Bewafa Shayari In Hindi

दुनिया में मैं अपनी कमी छोड़ जाऊंगा,
राहों पर इंतजार की लकीर छोड़ जाऊंगा,
याद रखना एक दिन मुझे ढूंढते फिरोगे,
आँखों में आपके मैं नमी छोड़ जाऊंगा।

2 Line Bewafa Shayari In Hindi

टूटा ये दिल मेरा उनकी बातों के जोर से,
जब पता चला कि उसे प्यार है किसी और
से।

Bewafa Shayari In Hindi

तेरी चाहत में रुसवा यूं
सरे बाजार हो गए,
हमने ही दिल खोया और हम ही
गुनहगार हो गए।

Bewafa Shayari In Hindi

दिल से रोये मगर होठों से मुस्कुरा बैठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे,
वो हमें एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिए जिंदगी लुटा बैठे।

4 Line Bewafa Shayari In Hindi

कितनी जल्दी जिंदगी गुज़र जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात चली जाती है,
तेरी याद कुछ इस तरह आती है,
नीद आती नही मगर रात गुजर जाती है।

Bewafa Shayari In Hindi

इस दुनिया में मोहब्बत की
तकदीर बदलती है,
शीशा तो वही रहता है बस
तस्वीर बदलती है।

2 Line Bewafa Shayari In Hindi

कोई ऐसा न मिला जिस पर दुनिया लुटा देते,
सबने धोखा दिया किस किस को भुला देते।

4 Line Bewafa Shayari In Hindi

काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो हमें यूं रुसवा न किया जाता,
यह बेरुखी भी उनकी मंजूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ तो लिया होता।

बेवफ़ा शायरी हिंदी में।

Bewafa Shayari In Hindi

इंसान के कंधो पर इंसान जा रहा था,
कफन में लिपटा हुआ अरमान जा रहा था,
जिसे भी मिली बेवफाई मोहब्बत में,
वफा की तलाश में शमशान जा रहा था।

Bewafa Shayari In Hindi

हम तो जल गए उस की मोहब्बत में
मोम की तरह,
अगर फिर भी वो हमें बेवफा कहे तो
उसकी वफ़ा को सलाम।

Bewafa Shayari In Hindi

फर्ज था जो मेरा निभा दिया मैने
उसने मांगा जो वो सब दे दिया मैने
वो सुनके गैरों की बातें बेवफ़ा हो गई
समझ के ख्वाब आखिर उसको भुला दिया मैने।

Bewafa Shayari In Hindi

बेवफ़ा वक्त था, तुम थे या था मुक्कदर मेरा,
बात इतनी ही है की अंजाम जुदाई निकला।

Bewafa Shayari In Hindi

रब किसी को किसी पर फिदा न करे,
करे तो कयामत तक जुदा न करे,
ये माना की कोई मरता नही जुदाई में,
लेकिन जी भी तो नही पता तन्हाई में।

Bewafa Shayari In Hindi

गम की परछाइयां
यार की रुसवाईयां
वाह रे मोहब्बत ! तेरे ही दर्द
और तेरी हो दवाईयां।

Bewafa Shayari In Hindi

प्यार किसी से जो करोगे रुसवाई ही मिलेगी,
वफा कर लो चाहे जितनी बेवफाई ही मिलेगी,
जितना मर्जी किसी को अपना बना लो,
जब आँख खुलेगी तन्हाई ही मिलेगी।

Bewafa Shayari In Hindi

इस दुनिया में मोहब्बत की
तकदीर बदलती है,
शीशा तो वही रहता है बस
तस्वीर बदलती है।

Bewafa Shayari In Hindi

गम ही गम है जिंदगी में
खुशी मुझे रास नही,
मोहब्बत ऐसी से हुई जिससे मिलने
की कोई आस नही।

Bewafa Shayari In Hindi

तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफ़ा मैंने तुझको भुलाया नही अभी।

Sad Shayari >>

See Also:
Alone Shayari
Sad Shayari For Boys
Sad Shayari For Girls
Yaad Shayari
Two Line Shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *