Attitude Shayari in Hindi: हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत हैं आज की इस पोस्ट में, यहां पर आप सबको देखने को मिलेगी एक से बढ़ कर एक बेहतरीन एटीट्यूड शायरी आज की ये एटीट्यूड शायरी उन लोगों के लिए है जो खुद पर भरोसा रखते हैं, जो हर ठोकर को सीढ़ी बना लेते हैं, और हर चुनौती को मुस्कान से जवाब देते हैं। अगर आपको भी अपने स्टाइल में बात कहनी है, तो इन शायरियों में मिलेगा आपको वही तेवर, वही जलवा। तो तैयार हो जाइए — सुनिए कुछ ऐसे अल्फ़ाज़ जो सिर्फ शायरी नहीं, बल्कि आपकी सोच का आइना हैं। जब बात आती है अंदाज़ की, तो हमारा अंदाज़ ही हमारी पहचान है। क्योंकि हम वहां खड़े होते हैं, जहां लोगों की सोच भी नहीं पहुंचती।
एटीट्यूड कोई दिखावा नहीं, ये तो हमारी लाइफस्टाइल का हिस्सा है। हम झुकते नहीं, बस मौका देते हैं — और जब जवाब देते हैं, तो लोग याद रखते हैं।
Attitude Shayari in Hindi

हमारी अफवाह के धुएं वहीं से उठते हैं, जहां
हमारे नाम से आग लग जाती है।

समय का खेल है छोटे,
जिसका आ गया वो छा गया !

वक्त है बदल जाएगा आज
तेरा है कल मेरा आएगा।

इज्जत दो इज्जत लो, नवाब
होगे तुम अपने घर में

हम अपना वक्त बर्बाद नही करते,
जो हमें भूल गए हम उन्हें याद नही करते ।

सवाल उठ रहे हैं के हम खामोश क्यों हैं,
सब्र रखो उसका भी जवाब मिलेगा।

हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं।

हम अपने अंदाज में मस्त हैं,
जरूरी नही की सबको पसंद आए.!!

मैं भागने वालो में से नही,
भागाने वालो में से हु !!

बराबरी करना सीख मेरे भाई,
बदनाम तो पूरी दुनिया कर रही है।।
एटीट्यूड शायरी हिंदी में

दुनियां से दो कदम पीछे ही सही,
पर खुद के दम पर चलता हूँ।।

हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है।

कभी आकर मिलो हमसे हम वैसे हैं नही,
जैसे बताए जाते हैं।

अच्छा नही अजीब हूं मै,
बच्चा नही बदतमीज हूं मै।

पढ़ते क्या हो आँखों में मेरी कहानी,
Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी ।

मैं अक्सर उसी से हारा हूं,
जिसने जीत लिया मुझे ।

हम वो है जो बात से जात और
हरकतों से औकात नाप लेते हैं.!

जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है,
महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है..!!

मुझे मत देखो हजारो में,
हम बिका नहीं करते बजारो में..!

मुझे समझना इतना आसान नहीं।
गहरा समुंदर हूं खुला आसमान नहीं।
हेलो दोस्तों आपको कैसा लगा ये एटीट्यूड शायरी पढ़ कर, मैं आप से ये उम्मीद करता हूं कि ये एटीट्यूड शायरी की
पोस्ट आप सभी को पसंद आई होगी। अगर आप चाहें तो हमारी वेबसाइट पर आपको इसी तरह की एक से बढ़कर
एक एटीट्यूड शायरियां देखने को मिलेंगी, जिन्हें पढ़कर आप अपने अंदाज़ और तेवर को और भी खास तरीके से
जाहिर कर सकते हैं।