Alone Shayari in Hindi

Alone Shayari

Alone Shayari in Hindi: हेलो दोस्तों, दिल से दुआ है कि आप सभी खुश, स्वस्थ और सकुशल हों, (ShayariHeart) में आपका स्वागत है,अगर आप (Alone Shayari in Hindi) की तलाश में है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है, अकेलापन सिर्फ एक स्थिति नहीं, एक गहराई है जहाँ इंसान सबसे ज़्यादा खुद से मिल पाता है। कुछ जज़्बात ऐसे होते हैं जो हम किसी से कह नहीं पाते, बस शायरी बनकर कागज़ पर उतरते हैं। यहाँ पढ़िए कुछ खास (अलोन शायरी) जो आपके दिल की उस खामोशी को अल्फ़ाज़ देगी। हर पंक्ति में छुपा है दर्द, तन्हाई और सच्चाई, जो आपको खुद से जोड़ देगी। अगर आप भी अकेलेपन में डूबे हैं, तो ये शायरी आपके जज़्बातों की हमदर्द बन जाएगी। तो जुड़िए हमारे साथ और पढ़िए हर एहसास को बयां करती ये लाजवाब शायरियाँ। अगर आप चाहो तो आप अपने Facebook , Instagram & WhatsApp पर भी शेयर कर सकते हैं।

Alone Shayari in Hindi

Alone Shayari in Hindi

कितने अजीब है ज़माने के लोग,
खिलौना छोड़ कर जज्बातों से खेलते है…!

3 Line Alone Shayari in Hindi

जिंदगी उस दौर से गुजर रही है,
जहां दिल दुखता है…….!
और चेहरा हंसता है………!!!

2 Line Alone Shayari in Hindi

खोया हुआ हर सपना टूटा हुआ हर ख्वाब,
ज़िन्दगी ने सिखाया कुछ नहीं है, हमारा यहाँ ।

Alone Shayari in Hindi

कुछ दर्द बस दिल में ही रह जाते है,
दुनियां को क्या पता हम क्या क्या सह जाते है..!!!

Alone Shayari in Hindi

इंसान सिर्फ उसी के लिए रोता है,
जिसे वह अपनी जिंदगी में सबसे खास जगह देता है,

Alone Shayari in Hindi

बेचैन हूँ बहोत मगर पैगाम किसको दूँ,
जो खुद न समझ पाई वो इल्ज़ाम किसको दूँ.!!

Alone Shayari in Hindi

नजर ना आऊं इतना भी दूर ना करो मुझे,
बदल ना जाऊं इतना भी मजबूर ना करो मुझे..!

Alone Shayari in Hindi

मन ही तो था,
कोई और बहला गया होगा,
दिल ही तो था,
किसी और पर आ गया होगा।

2 Line Alone Shayari in Hindi

सबको खुश रखते रखते हमारी,
खुशी ने ही खुदकुशी कर ली।

Alone Shayari in Hindi

हर ख्वाब अब एक दर्द भरी कहानी है,
तन्हाई ही अब मेरी जिंदगी की निशानी है।

अलोन शायरी हिंदी में

Alone Shayari in Hindi

साथ चलने वाले सब रास्ते बदल गए,
और हम अकेले ख्वाबों की भीड़ में रह गए।

2 Line Alone Shayari in Hindi

बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं,
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ में..!!

Alone Shayari in Hindi

आगोश में ले लो मुझे बहुत अकेला हूँ मैं,
बसा लो दिल की धड़कन में अकेला हूँ मैं,
जो तुम नहीं जिंदगी में तो फिर कुछ नहीं,
समा जाओ मुझमें… कि अकेला हूँ मैं।

Alone Shayari in Hindi

जिंदगी के रंजो गम सब खुद उठाने पड़ते हैं,
यहाँ सहारा देने वाले ही अवसर सहारा तोड़ देते हैं,

Alone Shayari in Hindi

मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है..!!


मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है..!!

Alone Shayari in Hindi

आज कुछ ज़िन्दगी में कमी है तेरे बगैर,
ना रंग है ना रौशनी है तेरे बगैर,
वक़्त चल रहा है अपनी ही रफ़्तार से,
बस थम गयी है धड़कन एक तेरे बगैर ।

Alone Shayari in Hindi

अजीब है मेरा अकेलापन ना खुश हूँ,
ना उदास हूँ, बस खाली हूँ, और ख़ामोश हूँ..!

Alone Shayari in Hindi

अकेले चलना सीख लिया मैंने,
अब न किसी की तलाश है,
न किसी की आस है।

Alone Shayari in Hindi

टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए,
किसी को चुभ न जाएं इसलिए दूर हो गए।

Alone Shayari in Hindi

तू उदास मत हुआ कर इन हजारो के बीच,
आखिर चाँद भी अकेला रहता है,
सितारों के बिच..!

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा साझा की गई (अलोन शायरी) पसंद आई होगी। अगर आपको ये शायरी पसंद आई है, तो कृपया हमें कमेंट में बताएं। साथ ही, आप इस शायरी को व्हाट्सएप स्टेटस पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Sad Shayari >>

See Also:
Life Shayari
Motivational Shayari
Dosti Shayari
Attitude Shayari
Love Shayari

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *