Alfaaz Shayari in Hindi: हेलो दोस्तों, दिल से दुआ है कि आप सभी खुश, स्वस्थ और सकुशल हों, (ShayariHeart) में आपका स्वागत है,अगर आप (Alfaaz Shayari in Hindi) की तलाश में है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है, अल्फ़ाज़, जो दिल से निकलते हैं, वो सीधा दिल को छू जाते हैं। कुछ बातें हम कह नहीं पाते, पर शायरी के अल्फ़ाज़ हमारी खामोशी को भी जुबान दे देते हैं। जब दिल भारी होता है, तो यही अल्फ़ाज़ सहारा बनते हैं। कभी किसी की याद में डूब जाते हैं, तो कभी अपने जज़्बा बयां कर देते हैं। अल्फ़ाज़ सिर्फ़ शब्द नहीं होते, ये एहसासों का आईना होते हैं। हर शायरी एक दास्तां कहती है, मोहब्बत की, दर्द की, या उम्मीद की। इसलिए जब भी दिल बोले, उसे अल्फ़ाज़ में ढाल देना ही बेहतर होता है।
Alfaaz Shayari in Hindi

शीशे में डूब कर पीते रहे उस जाम को,
कोशिशें की बहुत मगर भुला न पाए तेरे एक नाम को।

कागज पर गम को उतारने के अंदाज़ ना होते,
मर ही गये होते अगर शायरी के अलफाज़ ना होते।

साँवले रंग को कभी कम ना समझना,
लोग दूध से ज्यादा चाय के दिवाने हैं..!

बहुत मुश्किल होता हैं ना,
किसी का होकर फिर से खुद का होना।

कलम थामना भी सुकून दे जाता है,
जब दर्द अल्फाज़ों में चुपचाप बह जाता है !!

वो थे न मुझसे दूर न मै उनसे दूर था,
आता न था नजर तो नजर का कुसूर था।

एक उम्र कटी दो अलफ़ाज़ में,
एक आस में, एक काश में।

कभी लेकिन, तो कभी काश में हूँ,
मैं शायद अब भी तेरी तलाश में हूँ।

तुम्हारा याद आना भी क्या कमाल होता है,
कभी देखना आकार हमारा क्या हाल होता है।

हमें भी इश्क़ हुआ था, वो भी इश्क़ में शामिल थे शायद,
उसकी हंसी को प्यार समझ लिया, हम गलत थे शायद।
अल्फाज़ शायरी हिंदी में

इंसान तारों को तब देखता है,
जब जमीन पर कुछ खो देता है।

दो पल मुस्कुराकर हुई आंखे नम,
फिर वही गम फिर वही हम।

आग, जहर, मौत फिर सब प्यारी लगने लगती है,
अपनी बेचारगी भी जब बेचारी लगने लगती है।

जब गिला शिकवा अपनो से हो तो खामोशी भली,
अब हर बात पर जंग हो जरूरी तो नही..!!

जवाब रखे रखे सवाल हो गए,
अब तो खुद से मिले कई साल हो गए !!

नजरिया बदल के देख, हर तरफ नजराने मिलेंगे,
ऐ जिंदगी यहां तेरी तकलीफों के भी दीवाने मिलेंगे।

चीज जिसे दिल कहते हैं, भूल गए हैं रख कर कहीं,
एहसास जिसे प्यार कहते हैं, भूल गए है वो दफना के कहीं।

यही एक राहत भी और गिला भी यही,
वो मिला तो सही मगर मिला ही नही..!

पसंद बना के ठुकराया गया है,
बुरा नहीं था मैं बनाया गया है..!

काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आके गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर।
हमें उम्मीद है कि हमारी साझा की गई अल्फाज़ शायरी ने आपके दिल को छुआ होगा। अगर ये लफ़्ज़ आपकी भावनाओं से जुड़ पाए हों, तो कमेंट में अपनी राय ज़रूर दें। आप चाहें तो इस शायरी को अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाकर अपने जज़्बात दोस्तों तक पहुँचा सकते हैं।
See Also:
Love Shayari
Motivational Shayari
Maa Shayari
Attitude Shayari
Dosti Shayari
Life Shayari