Alfaaz Shayari

Alfaaz Shayari in Hindi

Alfaaz Shayari in Hindi: हेलो दोस्तों, दिल से दुआ है कि आप सभी खुश, स्वस्थ और सकुशल हों, (ShayariHeart) में आपका स्वागत है,अगर आप (Alfaaz Shayari in Hindi) की तलाश में है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है, अल्फ़ाज़, जो दिल से निकलते हैं, वो सीधा दिल को छू जाते हैं। कुछ बातें हम कह नहीं पाते, पर शायरी के अल्फ़ाज़ हमारी खामोशी को भी जुबान दे देते हैं। जब दिल भारी होता है, तो यही अल्फ़ाज़ सहारा बनते हैं। कभी किसी की याद में डूब जाते हैं, तो कभी अपने जज़्बा बयां कर देते हैं। अल्फ़ाज़ सिर्फ़ शब्द नहीं होते, ये एहसासों का आईना होते हैं। हर शायरी एक दास्तां कहती है, मोहब्बत की, दर्द की, या उम्मीद की। इसलिए जब भी दिल बोले, उसे अल्फ़ाज़ में ढाल देना ही बेहतर होता है।

Alfaaz Shayari

Alfaaz shayari love

ना अनपढ रहे, ना काबिल हुए,
खामखां ए जिन्दगी, तेरे स्कूल में दाखिल हुए..!

Alfaaz shayari on life

मैं कल को तलाशता रहा दिन भर,
और शाम होते होते मेरा आज भी चला गया।

Alfaaz Shayari 2 Line

जिंदगी में कुछ हसीन पल यूं ही गुजर जाते हैं,
रह जाती हैं यादें और इंसान बिछड, जाते हैं.!

Alfaaz shayari 2 line love

काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आके गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर..!

Dil ke alfaaz shayari in hindi text

जिस बात से दिल डरता था वो हो गई,
कुछ दिन के लिए किस्मत जागी थी अब सो गई.!

Alfaaz Shayari 2 Line

कुछ इस तरह से हमारी बातें कम हो गई..
कैसे हो पर शुरू और ठीक हो पर खत्म हो गई..

Alfaaz shayari on life

आग, जहर, मौत फिर सब प्यारी लगने लगती है,
अपनी बेचारगी भी जब बेचारी लगने लगती है।

Alfaaz shayari 2 line love

काबिल नही थे फिर भी हमने इकरार किया,
उम्मीद नहीं थी लौटने की फिर भी इंतजार किया।

Alfaaz Shayari 2 Line

मिजाज अपना कुछ ऐसा बना लिया हमने,
किसी ने कुछ भी कहा, बस मुस्कुरा दिया हमने।

Alfaaz shayari on life

यही एक राहत भी और गिला भी यही,
वो मिला तो सही मगर मिला ही नही..!

Alfaaz Shayari in Hindi

2 Line Alfaaz Shayari in Hindi

शीशे में डूब कर पीते रहे उस जाम को,
कोशिशें की बहुत मगर भुला न पाए तेरे एक नाम को।

2 Line Alfaaz Shayari in Hindi

कागज पर गम को उतारने के अंदाज़ ना होते,
मर ही गये होते अगर शायरी के अलफाज़ ना होते।

2 Line Alfaaz Shayari in Hindi

साँवले रंग को कभी कम ना समझना,
लोग दूध से ज्यादा चाय के दिवाने हैं..!

2 Line Alfaaz Shayari in Hindi

बहुत मुश्किल होता हैं ना,
किसी का होकर फिर से खुद का होना।

2 Line Alfaaz Shayari in Hindi

कलम थामना भी सुकून दे जाता है,
जब दर्द अल्फाज़ों में चुपचाप बह जाता है !!

2 Line Alfaaz Shayari in Hindi

वो थे न मुझसे दूर न मै उनसे दूर था,
आता न था नजर तो नजर का कुसूर था।

2 Line Alfaaz Shayari in Hindi

एक उम्र कटी दो अलफ़ाज़ में,
एक आस में, एक काश में।

2 Line Alfaaz Shayari in Hindi

कभी लेकिन, तो कभी काश में हूँ,
मैं शायद अब भी तेरी तलाश में हूँ।

2 Line Alfaaz Shayari in Hindi

तुम्हारा याद आना भी क्या कमाल होता है,
कभी देखना आकार हमारा क्या हाल होता है।

2 Line Alfaaz Shayari in Hindi

हमें भी इश्क़ हुआ था, वो भी इश्क़ में शामिल थे शायद,
उसकी हंसी को प्यार समझ लिया, हम गलत थे शायद।

अल्फाज़ शायरी हिंदी में

2 Line Alfaaz Shayari in Hindi

इंसान तारों को तब देखता है,
जब जमीन पर कुछ खो देता है।

2 Line Alfaaz Shayari in Hindi

दो पल मुस्कुराकर हुई आंखे नम,
फिर वही गम फिर वही हम।

2 Line Alfaaz Shayari in Hindi

आग, जहर, मौत फिर सब प्यारी लगने लगती है,
अपनी बेचारगी भी जब बेचारी लगने लगती है।

2 Line Alfaaz Shayari in Hindi

जब गिला शिकवा अपनो से हो तो खामोशी भली,
अब हर बात पर जंग हो जरूरी तो नही..!!

2 Line Alfaaz Shayari in Hindi

जवाब रखे रखे सवाल हो गए,
अब तो खुद से मिले कई साल हो गए !!

2 Line Alfaaz Shayari in Hindi

नजरिया बदल के देख, हर तरफ नजराने मिलेंगे,
ऐ जिंदगी यहां तेरी तकलीफों के भी दीवाने मिलेंगे।

2 Line Alfaaz Shayari in Hindi

चीज जिसे दिल कहते हैं, भूल गए हैं रख कर कहीं,
एहसास जिसे प्यार कहते हैं, भूल गए है वो दफना के कहीं।

2 Line Alfaaz Shayari in Hindi

यही एक राहत भी और गिला भी यही,
वो मिला तो सही मगर मिला ही नही..!

2 Line Alfaaz Shayari in Hindi

पसंद बना के ठुकराया गया है,
बुरा नहीं था मैं बनाया गया है..!

2 Line Alfaaz Shayari in Hindi

काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आके गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर।

पहले चुभा बहुत, अब आदत सी है…
ये दर्द पहले था, अब इबादत सी है…!

मिले तो हजारों लोग थे जिन्दगी में,
वो सबसे अलग था जो किस्मत में नही था।

खाली वक्त में कभी याद आऊं,
समझ लेना तुम्हारे अंदर कहीं जिंदा हूं मै.!

बहुत भीड. है लोगों के दिलों में,
इसलिए हम अकेले ही रहते हैं.!

अपने कई हैं,
मगर अपना कोई नहीं.!

बिछड, के तुझसे किसी दूसरे पे मरना है,
ये तजुर्बा भी इसी जिन्दगी में करना है।

जिन्दगी तो सबके पास है,
पर हर कोई जिंदा थोडी है..!

अंजाम ने दुख दिया है,
वरना यादें तो प्यारी हैं..!

मां फिर से चुप कराओ ना,
तेरा बेटा अब अंदर से रोता है.!

Alfaaz Shayari In Hindi Image

कुछ इस तरह तेरे मेरे रिश्ते ने आखिरी सांस ली,
न मैंने पलट कर देखा न तुमने आवाज दी।

सवाल ये नही की दर्द कितना है,
बात ये है कि परवाह किसे है.!

शर्तें लगाई जाती नही दोस्ती के साथ,
कीजिए मुझे कुबूल मेरी हर कमी के साथ.!

पता चला कि एक दिन मरना ही है,
तब जाकर जीना शुरू किया।

कहां चराग जलाएं, कहां गुलाब रखें,
छतें तो मिलती हैं, लेकिन मकां नही मिलता..!

आजतक दिया नही तुमने मुझे फरेब
पर ये भी सच है तुम कभी मेरे नही रहे!

सैर कर दुनिया की गालिब जिंदगानी फिर कहां,
जिंदगी अगर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहां.!

सिर्फ. जिंदा रहने को जिन्दगी नही कहते,
कुछ गम-ए-मोहब्बत तो कुछ गम-ए-जहां यारों.!

बदला हुआ कहता है वो मुझे,
जो खुद पहले जैसा नही रहा.!

हमारा दिल तो हमेशा से इक जगह पर है,
तुम्हारा दर्द ही रस्ता भटक गया होगा।

अधूरे अल्फ़ाज़ शायरी

अब तो बस, दिल में यादें..
और फोन में नंबर रह गए हैं.!

माना कि तुम गुफ्तगू के फन में माहिर हो पर,
वफा के लफ्ज पर अटको तो हमे याद कर लेना।

इतना बदनाम भी बीमार ना हो,
मौत आने ही को तैयार न हो..

सभी से राज कह देता हूं,
अपने न जाने क्या छुपाना चाहता हूं.!

अंधेरे में भी एक दुनिया है आबाद ,
आंखों को अपनी बंद करके तो देखो.!

भरी है जो दिल में हसरत कहूं तो किससे कहूँ,
सुने है कौन मुसीबत कहूं तो किससे कहूं

मै बोलता हूं तो इल्जाम है बगावत का,
मैं चुप रहूं तो बड़ी बेबसी सी होती है।

हम तुम में कल दूरी भी हो सकती है,
वजह कोई मजबूरी भी हो सकती है।

हाथ उठते हुए उनके न कोई देखेगा,
किस के आने की करेंगे वो दुआ मेरे बाद.!

तुम्हारे दिल की चुभन भी जरूर कम होगी,
किसी के पांव से कांटा निकालकर देखो।

सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा,
इतना मत चाहो उसे वो बेवफा हो जाएगा।

Sad Shayari >>


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *