
Diwali Wishes In Hindi: दीपावली शरद ऋतु में प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला एक पावन और प्राचीन सनातन उत्सव है, जो भारत के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण त्योहारों में गिना जाता है। यह दीपों का विशेष पर्व है, इसलिए इसे दीपावली या दिवाली कहा जाता है और इसे दीपोत्सव भी कहते हैं। कार्तिक माह की अमावस्या को मनाया जाने वाला यह महापर्व, अँधेरी रात को असंख्य दीपों की जगमगाहट से प्रकाशमय कर देता है। आध्यात्मिक रूप से यह ‘अंधकार पर प्रकाश की विजय’ और ‘बुराई पर अच्छाई की जीत’ का प्रतीक है। इस साल दिवाली 20 अक्टूबर 2025, सोमवार को मनाई जाएगी।
इस खास मौके को और यादगार बनाने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं दिल को छू लेने वाली दिवाली शुभकामनाएं, प्यार भरे संदेश, खूबसूरत इमेज और शानदार शायरी का एक प्यारा सा संग्रह। इनका उपयोग आप अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों को दिवाली की हार्दिक बधाई देने के लिए कर सकते हैं, जिससे उनकी दिवाली और भी खास बन जाएगी। आप इन Diwali Wishes को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स (Facebook, WhatsApp और Instagram) पर भी आसानी से शेयर कर सकते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि आपको हमारी यह पोस्ट (Diwali Wishes in Hindi) जरूर पसंद आएगी। आपको और आपके परिवार को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं!
Diwali Wishes In Hindi

इस दीवाली पर भगवान गणेश
और लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके
परिवार को सुख, शांति और
समृद्धि से भर दे
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

इस पवित्र पर्व पर अपने
परिवार के साथ मिलकर
दीप जलाएं, पूजा करें, और
समृद्धि का स्वागत करें।
शुभ दीवाली !
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

इस दीपावली, आपके घर
में लक्ष्मी का स्वागत हो,
गणेश की कृपा से सभी
कठिनाइयों का निवारण
हो। शुभ दीवाली!
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

दीपों की रोशनी से आपका
जीवन उज्ज्वल हो।
मिठाइयों से भरा हर पल
आपके परिवार में आनंद
लाए
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

हर साल, दिवाली का त्योहार
हमारे जीवन में खुशियाँ और
रोशनी लाता है। यह समय है
जब परिवार और दोस्तों के साथ
मिलकर प्यार और खुशियों को
बाँटते हैं।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

दीपावली हिंदू धर्म का सबसे बड़ा
और सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है।
यह रोशनी का त्योहार है,
जो बुराई पर अच्छाई की जीत का
प्रतीक है।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

हर घर में हो उजाला
आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाएं खुशियां
हर घर मे हो दिवाली
शुभ दीपावली!

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
सोने चांदी से भर जाए घर-बार,
जीवन में आएं खुशियां आपार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार..
शुभ दीपावली!

जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रौशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हँसी ही हँसी हो.
शुभ दीपावली!

सुख समृद्धि मिले आपको इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ,
और लाखों खुशियां मिलें इस दीवाली पर..!
शुभ दीपावली!
दिवाली की शुभकामनाएं संदेश

पूजा की थाली, रसोई में पकवान;
आँगन में दीया, खुशियाँ मिले तमाम;
हाथों में फुलझड़ियाँ, रोशन हो जहान;
मुबारक हो आपको, दिवाली मेरी जान !
शुभ दीपावली!

चमके जैसे चांद और तारा,
ऐसा हो आपके जीवन में
उजियारा।
सदा आप मुस्कुराते रहें,
ऐसा दिल का है अरमान हमारा।
शुभ दीपावली!

लक्ष्मी आएंगी इतनी की सब जगह नाम
होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम
होगा,
घर परिवार समाज में करोगे राज,
यही कामना है हमारी आपके लिए आज ।
शुभ दीपावली!

आप सभी को दीपावाली
के पावन पर्व की हार्दिक
शुभकामनाएं..
शुभ दीपावली!

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना ।
हैप्पी दिवाली!

हर खुशी, खुशी मांगे आपसे,
हर जिंदगी, जिंदगी मांगे आपसे,
इतना उजाला हो आपके जीवन में,
कि दिया भी रोशनी मांगे आपसे।
हैप्पी दिवाली!

इस दिवाली पर आपके घर
में मिठास और प्यार का
भंडार भरा रहे। माता लक्ष्मी
का आशीर्वाद हमेशा बना रहे
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
दिवाली की शुभकामनाएं संदेश हिंदी में

दिवाली त्यौहार दीप का, मिलकर दीप
जलायेंगे।
सजा रंगोली से आँगन को, सबका मन
हर्षायेंगे।
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई
खायेंगे।
दिवाली त्यौहार मिलन का, घर-घर मिलने
जायेंगे।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

दीपों की रोशनी से सबका
जीवन रोशन हो।
इस दीवाली, परिवार के साथ
मिलकर खुशियाँ मनाएं
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

इस दिवाली पर हर दिल में प्रेम हो,
हर घर में लक्ष्मी का वास हो।
आपके परिवार को
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

इस पावन पर्व पर अपने परिवार के
साथ प्रार्थना करें, दीप जलाएं, और
जीवन में खुशियों का स्वागत करें।
शुभ दीवाली !
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

रंगोली और दीयों से सजे घरों में,
भगवान राम के आगमन की खुशी छा जाए,
और आपके जीवन में सुख,
समृद्धि और खुशहाली की बहार आए।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

दीवाली का त्योहार हमें बुराई से
लड़ने और अच्छाई के मार्ग पर चलने
की शिक्षा देता है। इस दिव्य अवसर
पर, आइए अपने जीवन को माता लक्ष्मी
के आशीर्वाद से रोशन करें।
शुभ दीपावली !
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

जीवन से अंधेरा दूर हो,
हर खुशी आपके द्वार पर दस्तक
दे,
और आपकी जिंदगी में खुशियों
की महफिल सज जाए।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

दीवाली की दिव्य ज्योति आपके
घर को खुशियों से भर दे, और
माता लक्ष्मी का आशीर्वाद
आपके जीवन को सफलता से
भर दे। आने वाला साल आपको
सब ख़ुशी प्रदान करे |
शुभ दीपावली !
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

इस दीवाली पर हम सभी मिलकर
प्यार और सद्भाव का दीप जलाएं।
आपके जीवन में खुशी और
समृद्धि बनी रहे
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
See Also:
Navratri Wishes
Raksha Bandhan
Love Shayari
Maa Shayari
Life Shayari