Maa Shayari in Hindi: जब भी ज़िंदगी थक जाती है, रास्ते मुश्किल लगते हैं और दिल मेहसूस , हो जाता है
तब एक आवाज़ दिल को सुकून देती है माँ,माँ सिर्फ एक शब्द नहीं, एक एहसास है, जो हर दर्द का इलाज है।
उसकी ममता, उसकी दुआएं और उसका प्यार शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। आज की ये माँ शायरी
उन तमाम दिलों को समर्पित है जिनके लिए माँ सिर्फ एक रिश्ता नहीं, बल्कि पूरा संसार है। हर शेर, हर
मिसरा माँ के उस निस्वार्थ प्यार की झलक है, जो बिना कुछ मांगे हमें सब कुछ दे जाती है। अगर आपने
कभी माँ की गोद में सुकून पाया है, तो ये शायरी आपकी आंखों को नम और दिल को भिगो देगी। तो
आइए महसूस करते हैं उस ममता को, जिसे दुनिया माँ कहती है।
See here best collection of 20+ beautiful Maa Shayari in Hindi. Free Download Share these
Maa Shayari Status Images on your social media accounts like Facebook, WhatsApp, or instagram
stories.
Maa Shayari in Hindi

किस्मत की लकीरें माँ की
दुआओं से बनती हैं।

मांगने पर जहाँ पूरी हर एक मन्नत होती है,
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है।

माँ की तरह कोई ख्याल रख पाए वो
तो बस ख्याल ही हो सकता है।

कितना भी लिखें उसके लिए बहुत कम है,
सच तो ये है कि माँ है तो हम हैं।

सब बदल जाते हैं यार भी, प्यार भी बस एक
माँ की मोहब्बत नही बदलती..!

रोटी वो आधी खाती है बच्चे को पूरी देती है,
मेरी हो या तुम्हारी दोस्तों, माँ सबकी माँ होती है।

मेरी माँ आज भी अनपढ़ ही है रोटी
एक माँगता हूँ लाकर दो देती है।

पूरी दुनिया के लिए तुम मेरी माँ हो,
लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया हो..!

जिसे तुम अपनी जान कहते हो,
मेरे लिए वो मेरी माँ है।

जख्म हजारों होंगे, तो भी चलेगा, बस
माँ का हाथ सर पर होना चाहिए..!
माँ शायरी हिंदी में

सबकी अपनी अपनी दुनिया है,
पर मेरी दुनिया मेरी माँ है।

घर कैसा भी हो, पर माँ के
बिना अधूरा लगता है।

जन्नत का नजारा तब मुझे नजर आया है,
जब हंसते हुए माँ ने गोद उठाया है।

छोटी सी बात हैं, माँ बाप के बिना
हमारी क्या औकात हैं।

माँ तेरा प्यार आज भी सांसों में बसा है,
तेरी यादों में ही मेरा हर दिन कटा है।

माँ की दुआओं में होती है एक खास बात,
उनकी ममता से बड़ी नहीं कोई सौगात।

माँ तेरी ममता का कोई मोल नहीं,
तेरे बिना जीवन में कोई सुकून नहीं।

माँ की गोद ही वो जन्नत हैं, जहां हर
गम का दर्द मरहम मिलता हैं।

तकलीफ मे तेरे सिवा कोई खड़ा नहीं,
इसलिए माँ से बड़ा कोई नहीं।

खुदा देखा, चाँद देखा, न जाने मैने क्या क्या देखा,
पर इस दुनिया में, माँ से खूबसूरत कुछ नही देखा।
मुझे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा साझा की गई माँ पर लिखी गई शायरी पसंद आई होगी। अगर आप को ये शायरी पसंद आई है, तो कृपया हमें कमेंट में बताएं। साथ ही, आप इस शायरी को व्हाट्सएप स्टेटस पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है।