Bhai Shayari

Bhai Shayari In Hindi

Bhai Shayari In Hindi (भाई शायरी हिंदी में): हेलो दोस्तों, दिल से दुआ है कि आप सभी खुश, स्वस्थ और सकुशल हों, (ShayariHeart) में आपका स्वागत है,अगर आप (Bhai Shayari in Hindi) की तलाश में है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। भाई का रिश्ता ज़िंदगी का सबसे अनमोल तोहफ़ा है। वो हमारे पहले दोस्त, पहले रक्षक और हर खुशी-दुख के साथी होते हैं। भाई शायरी इस पवित्र रिश्ते को और खास बना देती है। इन शायरियों को पढ़कर आप अपने भाई के लिए प्यार और सम्मान को शब्द दे सकते हैं और उन्हें खास महसूस करा सकते हैं। और चाहे तो इन्हें अपने Instagram, Facebook या WhatsApp पर भी शेयर कर, अपनी भावनाएँ दोस्तों तक पहुँचा सकते हैं।

Bhai Shayari In Hindi

Bhai Shayari In Hindi

जब भी टूटता हूं तो सहारे नहीं उम्मीद देता है,
वह मेरा भाई है जो हर, बात पर नई सीख देता है।
❣🥰

Beautiful Bhai Shayari In Hindi

भाई के साथ मस्ती भी की, प्यार भी किया,
जिंदगी का सबसे खूबसूरत लम्हा भाई के साथ जिया।
❣🥰

Bhai Shayari In Hindi

तुम कहते हो हमारा भाईचारा बहुत बड़ा है,
कभी भिड़ के देख लो मेरा भाई मेरे साथ खड़ा है।
😎⚡💯

Bhai Shayari In Hindi

मेरा भाई मेरा यार है,
और जिसके पास सच्चा यार है,
उसके पास सारा संसार है।

Love Bhai Shayari In Hindi

मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,
भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।

Bhai Shayari In Hindi

खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पर खुशियों का पहरा है,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है।
🥰

Royal Bhai Shayari In Hindi

अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती है,
क्योंकि इस शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं।
😎💥✌

Bhai Shayari In Hindi

देखकर हमें सारी दुनिया हम से जले,
हम दोनों भाई जब साथ मिलकर चलें।
😎✌

Bhai Shayari In Hindi

लखन को जैसे राम मिले बलराम को कृष्ण भाई,
मुझकों ऐसे ही इस जहां में मिले हैं मेरे प्यारे बड़े भाई,
💯✌

Bhai Shayari In Hindi

भाई-भाई का रिश्ता खास होता है,
अक्सर ये दिल के बहुत पास होता है।
💯

भाई शायरी हिंदी में

Bhai Shayari In Hindi

भाई मुझे सताता बहुत है, मुसीबत में,
अपनापन भी जताता बहुत है।

Bhai Shayari In Hindi

तेरे हाथों की लकीरें बहुत खास हैं,
तभी तो तुम जैसा भाई हमारे पास हैं।

Bhai Shayari In Hindi

भाइयों के प्रेम को कम कर दे,
किसी में इतनी ताकत नहीं,
भाई हमारे दिल की आवाज है
हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नहीं।
🥰

Bhai Shayari In Hindi

मेरी मुसीबतों को जो अपना समझ,
हर वक्त आगे आकर अपना सर लेता है,
यार वो कोई और नहीं भाई होता है।
😊✌

Bhai Shayari In Hindi

भाई से ज्यादा ना कोई उलझता है,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता है।
✌💯

Bhai Shayari In Hindi

यूं तो हजारों लोग मिल जाएंगे लेकिन हाथ
पकड़कर चलना सिखाने वाला भाई,
बिना नसीब नहीं मिलता है।
💯

Bhai Shayari In Hindi

दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं,
दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं।
🥰✌

Bhai Shayari In Hindi

आंखों में ‘शराफत’ चाल में ‘नजाकत’,
दिल में ‘सच्चाई’ और चहेरे में ‘सफाई’,
तब ही तो आप हैं बेस्ट ‘भाई’
🥰✌

Bhai Shayari In Hindi

ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे।
🥰✌

Bhai Shayari In Hindi

हस्ते रहे आप करोड़ों के बीच,
खिलते रहें आप लाखों के बीच,
रोशन रहें आप हजारों के बीच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच ।
🥰

Raksha Bandhan Shayari >>

See Also:
Maa Shayari
Dosti Shayari
Love Shayari
Life Shayari
Funny Shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *