Attitude Shayari in Hindi: हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत हैं आज की इस पोस्ट में, यहां पर आप सबको देखने को मिलेगी एक से बढ़ कर एक बेहतरीन एटीट्यूड शायरी आज की ये एटीट्यूड शायरी उन लोगों के लिए है जो खुद पर भरोसा रखते हैं, जो हर ठोकर को सीढ़ी बना लेते हैं, और हर चुनौती को मुस्कान से जवाब देते हैं। अगर आपको भी अपने स्टाइल में बात कहनी है, तो इन शायरियों में मिलेगा आपको वही तेवर, वही जलवा। तो तैयार हो जाइए — सुनिए कुछ ऐसे अल्फ़ाज़ जो सिर्फ शायरी नहीं, बल्कि आपकी सोच का आइना हैं। जब बात आती है अंदाज़ की, तो हमारा अंदाज़ ही हमारी पहचान है। क्योंकि हम वहां खड़े होते हैं, जहां लोगों की सोच भी नहीं पहुंचती।
एटीट्यूड कोई दिखावा नहीं, ये तो हमारी लाइफस्टाइल का हिस्सा है। हम झुकते नहीं, बस मौका देते हैं — और जब जवाब देते हैं, तो लोग याद रखते हैं।
Attitude Shayari

नज़र नज़र का फर्क है दोस्त,
किसी को जहर लगते हैं,
किसी को शहद।
जो मिट जाये वो दर्द क्या,
और जो झुक जाये वो मर्द क्या।
हमारा नाम और काम
दोनों इतने खतरनाक है की
नाम से लोग डरते हैं
और काम से दुनिया।

अब हम ऐसा काम करेंगे,
जलने वाले भी सलाम करेंग।
गांव के देसी बालक है मैडम,
ना किसी से डरे है,
ना किसी पर मरे है।।
मैं भागने वालो में से
ही भागाने वालो में से हु।

हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं,
हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं।
इतना Attitude मत दिखा अपने
दिमाग का जितना तेरा दिमाग है,
उतना तो मेरा खराब रहता है।
जिंदगी से एक सबक मिल गया है,
अकड़ में रहोगे तो लोग औकात में
रहते है।

हम जमाने का ख्याल नहीं करते,
जहां जमीर न माने वहाँ सलाम नहीं करते।
होगी भले ही तू तेरे बाप की
पी और दुनिया की महारानी..
लेकिन तेरी जैसी 36 घूमती है
मेरे आगे पीछे बनकर नौकरानी।
बहुत से आए थे हमें गिराने,
कुछ न कर सके बीत गए ज़माने।

ना घमंड रखता हूं,
ना गुरुर रखता हूं,
जिनसे मेरी बनती नहीं मैं,
खुद को उनसे दूर रखता हूं।
जिसे लोग अपनी हद समझते हैं,
हम उसे ही अपनी शुरुआत समझते हैं।
जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है,
महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है।

ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस
सीधा तबाह होगा।
जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है,
उनके पीछे एक दिन काफिला चलता है।
दुनिया में रहकर, दुनिया के साथ तो लोग चलते है,
हम तो Attitude में रहकर,
दुनिया में छाती ठोक कर चलते है।

दोस्ती करोगे तो बहूँत खाश है हम,
दुश्मनी करोगे तो तुम्हारे भी बाप है हम।
जलाओ वो शमा जिसे आँधी बुझा न सके,
बनो वो चेहरा जिसे कोई मिटा न सके।
नाम बनाने के लिए
कभी-कभी अपना नाम
बदनाम भी करना पड़ता है।

कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं।
अगर कोई नाराज है,
तो नाराज ही रहनो दो,
क्योंकि पैरों में गिरकर
जीना नही आता हमे।
मुझे मत देखो हजारो में,
हम बिका नहीं करते बजारो मे।

हमसे जलने वाले भी कमाल करते हैं,
महफिले खुद की होती नहीं,
और बात हमारी करते हैं।
हमसे जलने वाले जल-जल के राख हो गए,
हमसे टकराने वाले ख़ुद ही खाक हो गए,
स्टाइल ऐसा की आइना भी कहे – वाह,
और एटिट्यूड ऐसा कि वक़्त भी हमारे
हिसाब से चले।
कागजों पर तो अदालतें चलते हैं,
हम तो रॉयल छोड़े हैं,
फैसला ऑन द स्पॉट करते है।

अपने ATTITUDE का ऐसा अंदाज रखो,
जो तुम्हे ना समझे उसे नज़र अंदाज़ रखो।
जमाना हो गया देखो
मगर चाहत नहीं बदली
किसी की जिद नहीं बदली
मेरी आदत नहीं बदली।
जिन्दगी की हर सुबह कुछ
शर्ते लेके आती है।
और जिन्दगी की हर शाम कुछ
तर्जुबे देके जात है।
Attitude Shayari in Hindi

हमारी अफवाह के धुएं वहीं से उठते हैं, जहां
हमारे नाम से आग लग जाती है।

समय का खेल है छोटे,
जिसका आ गया वो छा गया..!

वक्त है बदल जाएगा आज
तेरा है कल मेरा आएगा।

इज्जत दो इज्जत लो, नवाब
होगे तुम अपने घर में

हम अपना वक्त बर्बाद नही करते,
जो हमें भूल गए हम उन्हें याद नही करते।

सवाल उठ रहे हैं के हम खामोश क्यों हैं,
सब्र रखो उसका भी जवाब मिलेगा।

हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं।

हम अपने अंदाज में मस्त हैं,
जरूरी नही की सबको पसंद आए.!!

मैं भागने वालो में से नही,
भागाने वालो में से हु !!

बराबरी करना सीख मेरे भाई,
बदनाम तो पूरी दुनिया कर रही है।।
एटीट्यूड शायरी हिंदी में

दुनियां से दो कदम पीछे ही सही,
पर खुद के दम पर चलता हूँ।।

हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है।

कभी आकर मिलो हमसे हम वैसे हैं नही,
जैसे बताए जाते हैं।

अच्छा नही अजीब हूं मै,
बच्चा नही बदतमीज हूं मै।

पढ़ते क्या हो आँखों में मेरी कहानी,
Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी।

मैं अक्सर उसी से हारा हूं,
जिसने जीत लिया मुझे।

हम वो है जो बात से जात और
हरकतों से औकात नाप लेते हैं.!

जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है,
महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है..!!

मुझे मत देखो हजारो में,
हम बिका नहीं करते बजारो में..!

मुझे समझना इतना आसान नहीं।
गहरा समुंदर हूं खुला आसमान नहीं।