Attitude Shayari

Attitude Shayari In Hindi

Attitude Shayari in Hindi: हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत हैं आज की इस पोस्ट में, यहां पर आप सबको देखने को मिलेगी एक से बढ़ कर एक बेहतरीन एटीट्यूड शायरी आज की ये एटीट्यूड शायरी उन लोगों के लिए है जो खुद पर भरोसा रखते हैं, जो हर ठोकर को सीढ़ी बना लेते हैं, और हर चुनौती को मुस्कान से जवाब देते हैं। अगर आपको भी अपने स्टाइल में बात कहनी है, तो इन शायरियों में मिलेगा आपको वही तेवर, वही जलवा। तो तैयार हो जाइए — सुनिए कुछ ऐसे अल्फ़ाज़ जो सिर्फ शायरी नहीं, बल्कि आपकी सोच का आइना हैं। जब बात आती है अंदाज़ की, तो हमारा अंदाज़ ही हमारी पहचान है। क्योंकि हम वहां खड़े होते हैं, जहां लोगों की सोच भी नहीं पहुंचती।
एटीट्यूड कोई दिखावा नहीं, ये तो हमारी लाइफस्टाइल का हिस्सा है। हम झुकते नहीं, बस मौका देते हैं — और जब जवाब देते हैं, तो लोग याद रखते हैं।

Attitude Shayari

New Attitude Shayari

नज़र नज़र का फर्क है दोस्त,
किसी को जहर लगते हैं,
किसी को शहद।

जो मिट जाये वो दर्द क्या,
और जो झुक जाये वो मर्द क्या।

हमारा नाम और काम
दोनों इतने खतरनाक है की
नाम से लोग डरते हैं
और काम से दुनिया।

Best Attitude Shayari

अब हम ऐसा काम करेंगे,
जलने वाले भी सलाम करेंग।

गांव के देसी बालक है मैडम,
ना किसी से डरे है,
ना किसी पर मरे है।।

मैं भागने वालो में से
ही भागाने वालो में से हु।

Khatarnak Attitude Shayari

हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं,
हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं।

इतना Attitude मत दिखा अपने
दिमाग का जितना तेरा दिमाग है,
उतना तो मेरा खराब रहता है।

जिंदगी से एक सबक मिल गया है,
अकड़ में रहोगे तो लोग औकात में
रहते है।

Boys Attitude Shayari

हम जमाने का ख्याल नहीं करते,
जहां जमीर न माने वहाँ सलाम नहीं करते।

होगी भले ही तू तेरे बाप की
पी और दुनिया की महारानी..
लेकिन तेरी जैसी 36 घूमती है
मेरे आगे पीछे बनकर नौकरानी।

बहुत से आए थे हमें गिराने,
कुछ न कर सके बीत गए ज़माने।

ऐटिटूड शायरी इन हिंदी फेसबुक

ना घमंड रखता हूं,
ना गुरुर रखता हूं,
जिनसे मेरी बनती नहीं मैं,
खुद को उनसे दूर रखता हूं।

जिसे लोग अपनी हद समझते हैं,
हम उसे ही अपनी शुरुआत समझते हैं।

जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है,
महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है।

Attitude Shayari in Hindi

ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस
सीधा तबाह होगा।

जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है,
उनके पीछे एक दिन काफिला चलता है।

दुनिया में रहकर, दुनिया के साथ तो लोग चलते है,
हम तो Attitude में रहकर,
दुनिया में छाती ठोक कर चलते है।

Top Attitude Shayari

दोस्ती करोगे तो बहूँत खाश है हम,
दुश्मनी करोगे तो तुम्हारे भी बाप है हम।

जलाओ वो शमा जिसे आँधी बुझा न सके,
बनो वो चेहरा जिसे कोई मिटा न सके।

नाम बनाने के लिए
कभी-कभी अपना नाम
बदनाम भी करना पड़ता है।

ऐटिटूड शायरी हिंदी में

कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं।

अगर कोई नाराज है,
तो नाराज ही रहनो दो,
क्योंकि पैरों में गिरकर
जीना नही आता हमे।

मुझे मत देखो हजारो में,
हम बिका नहीं करते बजारो मे।

New Attitude Shayari

हमसे जलने वाले भी कमाल करते हैं,
महफिले खुद की होती नहीं,
और बात हमारी करते हैं।

हमसे जलने वाले जल-जल के राख हो गए,
हमसे टकराने वाले ख़ुद ही खाक हो गए,
स्टाइल ऐसा की आइना भी कहे – वाह,
और एटिट्यूड ऐसा कि वक़्त भी हमारे
हिसाब से चले।

कागजों पर तो अदालतें चलते हैं,
हम तो रॉयल छोड़े हैं,
फैसला ऑन द स्पॉट करते है।

Khatarnak Attitude Shayari

अपने ATTITUDE का ऐसा अंदाज रखो,
जो तुम्हे ना समझे उसे नज़र अंदाज़ रखो।

जमाना हो गया देखो
मगर चाहत नहीं बदली
किसी की जिद नहीं बदली
मेरी आदत नहीं बदली।

जिन्दगी की हर सुबह कुछ
शर्ते लेके आती है।
और जिन्दगी की हर शाम कुछ
तर्जुबे देके जात है।

Attitude Shayari in Hindi

Attitude Shayari in Hindi

हमारी अफवाह के धुएं वहीं से उठते हैं, जहां
हमारे नाम से आग लग जाती है।

Attitude Shayari in Hindi

समय का खेल है छोटे,
जिसका आ गया वो छा गया..!

Attitude Shayari in Hindi

वक्त है बदल जाएगा आज
तेरा है कल मेरा आएगा।

Attitude Shayari in Hindi

इज्जत दो इज्जत लो, नवाब
होगे तुम अपने घर में

Attitude Shayari in Hindi

हम अपना वक्त बर्बाद नही करते,
जो हमें भूल गए हम उन्हें याद नही करते।

Attitude Shayari in Hindi

सवाल उठ रहे हैं के हम खामोश क्यों हैं,
सब्र रखो उसका भी जवाब मिलेगा।

Attitude Shayari in Hindi

हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं।

Attitude Shayari in Hindi

हम अपने अंदाज में मस्त हैं,
जरूरी नही की सबको पसंद आए.!!

Attitude Shayari in Hindi

मैं भागने वालो में से नही,
भागाने वालो में से हु !!

Attitude Shayari in Hindi

बराबरी करना सीख मेरे भाई,
बदनाम तो पूरी दुनिया कर रही है।।

एटीट्यूड शायरी हिंदी में

Attitude Shayari in Hindi

दुनियां से दो कदम पीछे ही सही,
पर खुद के दम पर चलता हूँ।।

Attitude Shayari in Hindi

हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है।

Attitude Shayari in Hindi

कभी आकर मिलो हमसे हम वैसे हैं नही,
जैसे बताए जाते हैं।

Attitude Shayari in Hindi

अच्छा नही अजीब हूं मै,
बच्चा नही बदतमीज हूं मै।

Attitude Shayari in Hindi

पढ़ते क्या हो आँखों में मेरी कहानी,
Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी।

Attitude Shayari in Hindi

मैं अक्सर उसी से हारा हूं,
जिसने जीत लिया मुझे।

Attitude Shayari in Hindi

हम वो है जो बात से जात और
हरकतों से औकात नाप लेते हैं.!

Attitude Shayari in Hindi

जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है,
महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है..!!

Attitude Shayari in Hindi

मुझे मत देखो हजारो में,
हम बिका नहीं करते बजारो में..!

Attitude Shayari in Hindi

मुझे समझना इतना आसान नहीं।
गहरा समुंदर हूं खुला आसमान नहीं।

Attitude Shayari For Girls >


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *