See here the top 20 Adhure Alfaaz Shayari in Hindi. Know the things that remain incomplete in life
with the help of these unique words,
कभी-कभी ज़िंदगी में ऐसे लम्हे आते हैं जब दिल की बातें लफ़्ज़ों में पूरी नहीं हो पातीं। हर एहसास को बयान करने के बाद भी कुछ अधूरा सा रह जाता है। यही हैं अधूरे अल्फ़ाज़, जो हमारे दिल की गहराई में छुपे रहते हैं। ये अधूरे शब्द दर्द, मोहब्बत और खामोशियों का आईना होते हैं। जब मोहब्बत अधूरी रह जाए या कोई रिश्ता बीच रास्ते टूट जाए, तब दिल में बस यही अधूरे अल्फ़ाज़ रह जाते हैं। इन्हीं अल्फ़ाज़ की खामोशी हमें अंदर से तोड़ती भी है और यादों में सहेजकर जीना भी सिखाती है।
Adhure Alfaaz

हम लबों से कह ना पाए उनसे हाल ए दिल कभी
और वो समझे नही ये खामोशी क्या चीज है।

खोये वो इस कदर कि ढूंढने में ज़माने लग गए,
जब सामने आए वो हमारे तो वक्त भी गुजर गया…

बहुत बोलने वाला इंसान अगर खामोश हो जाये,
तो समझ लेना चोट बहुत गहरी लगी है…

अधूरा होना कोई गुनाह तो नही है,
लोग पूरे होकर भी कहां वफ़ा निभा पाते हैं।

मैं खुद खफा हूं खुद से
अब क्या शिकायत कर तुमसे….

कोई मिला नही तुम जैसा आजतक,
ये बात अलग है मिले तुम भी नहीं…

कोई तो करता होगा हमसे ख़ामोश मोहब्बत,
हम भी किसी की अधूरी मोहब्बत रहे होंगे !

बड़े खामोश रहते हैं गिले शिकवे नही करते,
मोहब्बत इतनी ज्यादा है कि अब बातें नही करते…

वो थे न मुझसे दूर न में उनसे दूर था,
आता न था नजर तो नजर का कुसूर था।।

वक्त पर आया करते थे जवाब उनके,
ये भी एक वक्त की बात हैं..
अधूरे अलफ़ाज़ शायरी हिंदी में

तुम्हारा याद आना भी क्या कमाल होता है,
कभी देखना आकार हमारा क्या हाल होता है…

खुदा ने लिखा ही नही उसको मेरी किस्मत में शायद,
वरना खोया तो बहुत कुछ था मैंने उसको पाने के लिए…

शीशे में डूब कर पीते रहे उस जाम को,
कोशिशें की बहुत मगर भुला न पाए तेरे एक नाम को!

तू चली गई दूर अरे तेरा जिक्र अब भी है,
दिल में नफरत पर दिमाग में फ़िक्र अब भी है!!

हमें भी इश्क़ हुआ था, वो भी इश्क़ में शामिल थे शायद,
उसकी हंसी को प्यार समझ लिया, हम गलत थे शायद,…

कुछ नही ख़ास इन दिनों…
तू जो नही पास इन दिनों..!

तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको..
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिदा हूं…

बिठा कर डोली में उसको वो इंसान ले गया,
अजनबी शहर का लड़का मेरी जान ले गया..!

दिल की बात कहूं तो अब किससे कहूं
सुनने वाले अब अपने नही रहे..

मैं डूबा तो समंदर को भी हैरियत हुई,
अजीब शख्स है किसी को पुकारता ही नहीं..!
See Also:
Sad Shayari
Alone Shayari
Sad Shayari For Girls
Yaad Shayari