Romantic Shayari In Hindi: हेलो दोस्तों, दिल से दुआ है कि आप सभी खुश, स्वस्थ और सकुशल हों, (ShayariHeart) में आपका स्वागत है,अगर आप (Romantic Shayari in Hindi) की तलाश में है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है, तेरी मोहब्बत एक खुशबू की तरह है, जो मेरे हर साँस में बसी हुई है। तेरे बिना ये दिल अधूरा है, और तेरे साथ हर पल पूरा लगता है। तेरी आँखों में झाँककर मैंने अपने सपनों की दुनिया देखी है, जहाँ सिर्फ़ तू और मैं हैं। तेरे होंठों की मुस्कान मेरी सुबह का सवेरा है, और तेरे गले लगाने में सारी थकान दूर हो जाती है। तू मेरी दुआओं का वो जवाब है, जिसे मैंने रातों को जाग-जागकर माँगा था। तुझसे मोहब्बत करना मेरी आदत नहीं, मेरी ज़रूरत है, और ये ज़रूरत उम्र भर रहेगी। अगर आप चाहो तो आप अपने Facebook , Instagram & WhatsApp पर भी शेयर कर सकते हैं।
Romantic Shayari In Hindi

वक़्त चाहे कितना भी बदल जाए,
हमारी मोहब्बत कभी नहीं बदलेगी !🌹❣

तू ही मेरी हर खुशी,
तू ही मेरा जहान है,
कैसे यकीन दिलाऊं पगली,
तुझमें ही बसी मेरी जान है !🌹❣

रोशनी के इंतज़ार में,
सकती से मोहब्बत हो गई !
🌹❣

बेशक फासले होगें हम मे,
लेकिन मोहब्बत तो तुम से ही है !

मैं ये नहीं जानता कि में क्या देखता हूं,
बस ये मालूम है,
कि आंखों में तेरी मैं,
सारा जहां देखता हूं !

तेरे दिल में ठिकाना चाहती हूँ मैं
कुछ लम्हे बिताना चाहती हूँ!

जब तक असमान में सितारे रहेंगे,
हम सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे रहेंगे !

कैसे कह दूँ, इश्क नहीं है,
तुमसे मेरे लिए इश्क का मतलब ही तुम हो!

ये जो मेरे अलावा, तुम पर मरते है,
वो मर क्यों नहीं जाते!

अपनी जिंदगी में हमने तेरी जरूरत देखी है,
तेरी आँखों में हमने अपने लिए मोहब्बत देखी है..!

वो पिला कर जाम होंठों से,
अपनी मोहब्बत का अब कहते हैं,
नशे की आदत अच्छी नहीं होती !

तेरा वजूद मेरी दुआओं में हो,
मेरी हाथों की लकीरों में तू ऐसे समाये,
में दुआ में अमीन कहूं और तू मेरी हो जाये.!

जिस रोज तुमसे गले मिले हैं,
मुशद मेरा दिल तुम्हारा नाम लेना लग गया है.

नकाब से ढका था उसका पूरा बदन,
मगर आँखें बता रही थी,
कि वो मोहब्बत के शौकीन है!
रोमांटिक शायरी हिंदी में

बड़ी बड़ी, दुनिया छोटे छोटे रास्ते,
बस हम जी रहे हैं सिर्फ तेरे वास्ते..!

मैं तुम्हारे संग अपनी जिंदगी
गुजारना चाहती हूँ, वक्त नहीं..!

दिल की धड़कन बन कर दिल में रहोगे,
तुम जब तक सांस है,
तब तक मेरे साथ रहोगे तुम !!

दिल में तेरी चाहत लबों पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर,
मेरी जिंदगी तेरे नाम है!! 🌹🌹

किसी को चाहो तो ऐसे चाहो की,
किसी और को चाहने की,
चाहत ही ना रहे !! ♥🌹

अंजान बनकर मिले थे,
हम पर आज देखो,
एक दूसरे की जान बन गए..♥🌹

ना हो हाथों में हाथ फिर भी एक आस
रहने दो ज़रूर मिलेंगे कभी दिल में,
ये एहसास रहने दो !! ♥🌹

दूर रहकर भी तुम्हारी हर खबर रखते हैं,
हम पास तुम्हे कुछ इस कदर रखते हैं !! ♥🌹

हम भी कुछ प्यार के गीत गाने लगे हैं,
जब से ख्वाबों में मेरे वो आने लगे हैं !!

इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है !! ♥🌹

चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की खुवाईश है,
बात ये मेरी नहीं ये दिल की फरमाइश है !!!

कुछ खोए बिना हमने पाया है
कुछ मांगे बिना हमें मिला है,
नाज है हमें अपनी तकदीर पर,
जिसने आप जैसी जान से मिलाया है !!

चाहे पूछ लो सवेरे से,
चाहे पूछ लो शाम से,
यह दिल धड़कता है,
बस तुम्हारे नाम से !!
उम्मीद है कि हमारी साझा की गई रोमांटिक शायरी ने आपके दिल में मोहब्बत की हल्की सी खनक छोड़ दी होगी। अगर इन लफ़्ज़ों ने आपके एहसासों को छुआ हो, तो कमेंट में अपना प्यार ज़रूर जताएं। और हां, इस शायरी को व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाकर अपनों के दिल तक पहुंचाएं।
See Also:
Dosti Shayari
Life Shayari
Funny Shayari
Motivational Shayari
Maa Shayari