Sad Shayari For Girls In Hindi: हेलो दोस्तों, दिल से दुआ है कि आप सभी खुश, स्वस्थ और सकुशल हों, (ShayariHeart) में आपका स्वागत है,अगर आप (Girls sad Shayari in Hindi) की तलाश में है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है, दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं खास लड़कियों के लिए (Girls Sad Shayari) (लड़कियों के लिए दुखद शायरी) का 2025 का बेहतरीन कलेक्शन। यहाँ आपको मिलेंगी दिल को छू जाने वाली, भावनाओं से भरी और एक से बढ़कर एक गर्ल्स सैड शायरियाँ, जो आपके दिल की बात को शब्दों में बखूबी बयां करेंगी। आप इन खूबसूरत शायरियों को आसानी से कॉपी-पेस्ट और डाउनलोड कर सकते हैं, और चाहे तो इन्हें अपने Instagram, Facebook या WhatsApp पर भी शेयर कर, अपनी भावनाएँ दोस्तों तक पहुँचा सकते हैं।
Sad Shayari For Girls In Hindi

क्यो रहतीं हो रूठी – रूठी सी,
कोई तरकीब बताओ मनाने की,
मैं अपनी जिंदगी गिरबी रख दूं,
तो कीमत बताओ मुस्करा ने की..!

बर्बादियों का हसीन एक मेला थी मैं,
सबके रहते हुए भी बहुत अकेली हूँ मैं..!!

ज़िंदगी नही रुलाती है,
रुलाते हैं वो लोग जिन्हें,
हम ज़िंदगी समझ लेते हैं..!
🥀💔

आदत बदल गई है, वक्त काटने की,
हिम्मत ही नही होती दर्द बांटने की…!!

जरा सा ख़ुश क्या हो जाती हूं,
किस्मत को बुरा लग जाता है…!!

हम हँसते हैं तो उन्हें लगता है,
आदत है इसे मुस्कुराने की,
वो नादान क्या जाने,
ये तो अदा है हमारी ग़म छुपाने की।

वक़्त बुरा है पर कभी तो अच्छा आयेगा,
खुदा मेरा भी है आखिर वो कब तक रुलाएगा।

खामोशी से मतलब नही,
मतलब तो बातों का है,
दिन तो गुजर ही जाता है,
मसला तो रातों का है…!

खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते हैं,
हंसती आँखों में भी ज़ख्म गहरे होते हैं।
💔🥀

जिस कदर जिसकी कदर की,
उस क़दर बेकदर हुए हम..!
लड़कियों के लिए सैड हिंदी में

ना जाने कौनसी शिकायतों का हम शिकार हो गए,
जितना दिल साफ रखा उतना गुनाहगार हो गए।

ज़िंदगी उस दौर से गुजर रही है,
जहाँ चेहरे से तो हँसते हैं,
मगर दिल बहुत रोता है..!

रखा था फासला पर तुमसे दिल लगा बैठे,
फिर तुम भी हासिल ना हुए और
खुद को भी गवां बैठे।
💔🥀

ना मेरा दिल बुरा था,
ना उसमें कोई बुराई थी,
सब नसीब का खेल था,
बस किस्मत में जुदाई थी।

आज टूटता एक तारा देखा बिल्कुल मेरे जैसा था,
चाँद को कोई फर्क नही पड़ा, बिल्कुल तेरे जैसा था।
💔🥀💔

रो रही हूं एक मुद्दत से,
हो गया था जो इश्क शिद्दत से,
तजुर्बा है तभी तो कह रही हूं,
मौत अच्छी है इस मोहब्बत से।

भटक गए हम राहों में,
मंज़िल का ठिकाना नही था,
ले गई ज़िंदगी उन राहों में,
जहां हमें जाना नही था.!

हम जिनके लिए रोते हैं,
अक्सर वो किसी और के होते हैं।
💔🥀

इस दिल में प्यार था कितना,
वो जान लेते तो क्या बात होती,
हमने माँगा था उन्हें खुदा से,
वो भी मांग लेते तो क्या बात होती।

चुभ गई कई बातें दिल में,
कई लहजे दिल में खंजर मार गए,
इस ज़िंदगी के सफर में,
हम गैरों से ज्यादा अपनो से हार गए।
💔💔
हमें उम्मीद है कि हमारी साझा की गई गर्ल्स सैड शायरी ने आपके दिल को छू लिया होगा। अगर इन लफ़्ज़ों ने आपके एहसासों को छुआ हो, तो कमेंट में अपनी राय ज़रूर दें। और हां, इस शायरी को व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाकर अपने दोस्तों से भी साझा करें।
See Also:
Alone Shayari
Alfaaz Shayari
Yaad Shayari
Life Shayari
Motivational Shayari