Sad Shayari

Sad Shayari poster image

Sad Shayari in Hindi: हेलो दोस्त आप सभी का स्वागत हैं आज की इस पोस्ट में, यहां पर आप सबको देखने को मिलेगी एक से बढ़ कर एक बेहतरीन सैड शायरी जब ज़िंदगी मुस्कुराहटों से दूर होती है, और हर मोड़ पर सिर्फ तन्हाई साथ होती है, तब दिल की बात कोई नहीं समझता। ऐसे लम्हों में सिर्फ एक चीज़ होती है जो हमें सुकून देती है शायरी। ये शायरी सिर्फ अल्फ़ाज़ नहीं, ये उन ज़ख़्मों की गवाही है जो कभी किसी को दिखाए नहीं गए। आज की ये सैड शायरी उन टूटे दिलों के नाम है, जिनके पास बहुत कुछ था कहने को, मगर वक़्त और हालात ने उन्हें चुप कर दिया। हर शेर, हर मिसरा, एक अधूरी कहानी कहता है, मोहब्बत, जुदाई, और दर्द की वो दास्तां जिसे सिर्फ वही समझ सकता है जिसने वाक़ई कुछ खोया हो। तो आइए कुछ पल चुपचाप बैठते हैं, और सुनते हैं दिल से निकली वो बातें, जो शायद आपके दिल को भी छू जाएं।

Sad Shayari

Hindi Sad Shayari 2025

कभी मैने किसी को आजमाया ही नही,
जितना प्यार दिया उतना प्यार कभी पाया ही नही,
किसी को मेरी भी कमी महसूस हो,
शायद खुदा ने मुझे ऐसा बनाया ही नहीं।

Sad Shayari in Hindi

उलफत के मारों से न पूछो आलम इंतजार का,
पतझड़ सी है जिंदगी खयाल है बहार का।

Sad Shayari for boys

कभी कभी मोहब्बत में वादे टूट जाते हैं,
इश्क़ के कच्चे धागे टूट जाते हैं,
झूठ बोलता होगा कभी चाँद भी,
इसलिए तो रुठकर तारे टूट जाते हैं।

Sad Shayari with Images

बदला बदला सा है मिजाज क्या बात हो गई,
शिकायत हमसे है,
या किसी और से मुलाकात हो गई।

Best Sad Shayari

तुम पर भी यकीन है,
और
मौत पर भी एतबार है,
देखते हैं पहले कौन मिलता है,
हमें दोनों का इंतजार है।

Hindi Sad Shayari

सीने मे बसकर उसने खंजर चलाया हैं ,
मैं कैसे उसे पराया समझ लूं,
कब्र तक भी वो आ गये,
मैं कैसे मौत को जाया समझ लूं.

Hindi Sad Shayari 2025

बहुत आसान है इश्क़ में हार के खुद खुशीकर लेना,
कितना मुश्किल है जीना ये हमसे पूछ लेना।

Sad Shayari with Images

तेरे बगैर किसी और को देखा नहीं मैंने,
सूख गया तेरा गुलाब मगर फेंका नहीं मैंन।

4 Line Sad Shayari

मोहब्बत का इशारा याद रहता है,
हर प्यार को अपना प्यार याद रहता है,
दो पल जो गुज़रे प्यार की बाहों मे,
मौत तक वो नज़ारा याद रहता है।

New Sad Shayari 2025

जो नजर से गुजर जाया करते हैं,
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं,
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते
बस चुपचाप बिखर जाया करते है।

Sad Shayari in Hindi

Sad Shayari in Hindi

ज़िंदगी नही रुलाती है,
रुलाते हैं वो लोग जिन्हें,
हम ज़िंदगी समझ लेते हैं..!

Sad Shayari in Hindi

कयों ना बे फिक्र होके सोया जाए,
अब बचा ही कया है जिसे खोया जाए..!!!

Sad Shayari in Hindi

भीड में भी खुद को तहा पाया है,
हर रिश्ते ने बस दिल ही दुखाया है।

Sad Shayari in Hindi

पता है प्यार में अक्सर ऐसा होता है,
जो सबसे ज़्यादा प्यार करता है बही रोता है।

Sad Shayari in Hindi

टूटा हूँ मगर हारा नही हूँ, अकेला
हूँ मगर बेसहारा नही हूँ।

Sad Shayari in Hindi

जिस कदर जिसकी कदर की
उस कदर बेकदर हुए हम ।

Sad Shayari in Hindi

सता ले ऐ जिंदगी चाहे जितना सताना है,
मुझे कौन सा इस दुनिया में दुबारा आना है।

Sad Shayari in Hindi

नसीब मेरा मुझसे खफा हो जाता है,
अपना जिसको भी मानो बेवफा हो जाता है।

Sad Shayari in Hindi

आंखों में आंसू है पर किसी को दिखा नहीं सकते दिल
दर्द से फटा जा रहा है इससे ज्यादा बता नहीं सकते।

Sad Shayari in Hindi

भीड में भी खुद को तहा पाया है,
हर रिश्ते ने बस दिल ही दुखाया है।

सैड शायरी हिंदी में

Sad Shayari in Hindi

इश्क के भी देखो कितने अजब फसाने है,
जो हमारे नही, हम उन्हीं के दीवाने है।

Sad Shayari in Hindi

तुम्हारी यादें मेरे लिए वो कैदखाना है, जहां मेरी
रूह तुमसे इश्क करने की सजा काट रही है।

Sad Shayari in Hindi

हम टूटे हुए लोगो का अंदाज भी भला क्या कहना
कहीं चूब ना जाएं तुम्हे थोड़ा हमसे दूर ही रहना।

Sad Shayari in Hindi

ये जानते है की सकून नही पाएंगे हम
चले जायेंगे वापस भी नही आयेंगे।

Sad Shayari in Hindi

जिंदगी ज़िंदगी है जनाब,
दुःख तो देगी ही।

Sad Shayari in Hindi

कितने अजीब है ज़माने के लोग खिलौना
छोड़ कर जज्बातों से खेलते है।

Sad Shayari in Hindi

मने तो सिर्फ सुना है।हमपर तो बीती है,
ये जो मोहब्बत है ना सच में खून पीती है।

Sad Shayari in Hindi

तू पास होकर भी कभी मेरा नहीं हुआ और
मैं तुझसे दूर होकर भी तेरा ही रहा।

Sad Shayari in Hindi

अब थोडा अजनबी ही रहना है
मुझे बहुत सी बार मैं भी खास
से आम हुआ हूँ।

Sad Shayari in Hindi

वो जो कभी हर बात में साथ देता था। आज उसकी
खामोशी भी सवालों से भरी लगती है।

Alone Shayari >


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *