Dosti Shayari in Hindi

Motivational Shayari

Motivational Shayari in Hindi: हेलो दोस्तों, दिल से दुआ है कि आप सभी खुश, स्वस्थ और सकुशल हों, (ShayariHeart) में आपका स्वागत है,अगर आप (Motivational Shayari in Hindi) की तलाश में है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है, अगर आप भी अपने किसी काम या फिर आपके Dreams को पूरा करने की इच्छा को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको ये हिंदी मोटिवेशनल शायरी को जरूर पढ़ना चाहिए।

Motivational Shayari in Hindi

Motivational Shayari in Hindi

खुल जाएँगे सभी रास्ते रूकावट से लड़ तो सही,
होगा साहिल पर तू जिद्द पर अड़ तो सही।

2 Line Motivational Shayari in Hindi

कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं,
जीता वही जो डरा नहीं।

4 Line Motivational Shayari in Hindi

पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम,
पहाड़ से सड़क निकाल सकते हो तुम,
वो कायर है जो तकदीर पे रोते हैं,
जैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम।

4 Line Motivational Shayari in Hindi

रास्ते कभी खत्म नहीं होते,
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं,
तैरना सीखना पड़ता है,
जब किनारे दूर हो जाते हैं।

 Motivational Shayari in Hindi

हारता वो है जो शिकायत बार बार करता है,
जीतता वो है जो कौसीस बार बार करता है।

 Motivational Shayari in Hindi

नसीब जिनके ऊंचे और मस्त होते हैं,
इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते है।

 Motivational Shayari in Hindi

ना थके कभी पैर, ना कभी हिम्मत हारी है,
हौसला है जिंदगी में कुछ कर दिखाने का,
इसलिए अभी भी सफर जारी है।

 Motivational Shayari in Hindi

इतनी भी दूर नहीं मंज़िल नज़र मिला तो सही,
रास्ते भी साथ देंगे कदम बढ़ा तो सही।

 Motivational Shayari in Hindi

यूँ ज़मीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है,
पंखो को खोल ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है।

 Motivational Shayari in Hindi

यही जुनून यही एक ख्वाब मेरा है,
वहां चिराग जला दू जहां अंधेरा है..!

मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

 Motivational Shayari in Hindi

थक गये पैर लेकिन हिम्मत नहीं हारी,
बजा है जीने की सफर है अभी जारी।

 Motivational Shayari in Hindi

दिल और दिमाग अब जिद पर अड़े हैं,
दोनों अब कामयाबी के पीछे पड़े हैं।

 Motivational Shayari in Hindi

वाकिफ कहाँ जमाना हमारी उड़ान से,
वो और थे जो हार गए आसमान से।

 Motivational Shayari in Hindi

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।

 Motivational Shayari in Hindi

अपने हौसलों को जिद्दी करके आया हूं,
हारूंगा नहीं अब ख्वाबों को हकीकत
में बदलने आया हूं।

3 Line Motivational Shayari in Hindi

विकल्प बहुत मिलेंगे मार्ग भटकाने के लिए,
लेकिन संकल्प एक ही काफी है,
मंजिल तक जाने के लिए।

 Motivational Shayari in Hindi

जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं,
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं।

 Motivational Shayari in Hindi

मंजिले क्या है रास्ता क्या है,
हौसला हो तो फासला क्या है।

 Motivational Shayari in Hindi

जीवन का सबसे बड़ा गुरू वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है,
वो कोई नहीं सिखा पाता।

 Motivational Shayari in Hindi

सपना एक देखोगे मुश्किलें हजार आएंगी,
लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा,
जब कामयाबी शोर मचाएगी।

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा साझा की गई मोटिवेशनल शायरी पसंद आई होगी।
अगर आपको ये शायरी पसंद आई है, तो कृपया हमें कमेंट में बताएं।

Life Shayari >>

See Also:
Love Shayari
Attitude Shayari
Maa Shayari
Sad Shayari
Dosti Shayari

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *