Life Shayari

Life Shayari: Here, you will see all-time famous Life Shayari in Hindi, Love Shayari, Shayari on Zindagi, and
two four lines, Love, Sad, Maa, Deep Life Shayari .

Life Shayari

Happy Life Shayari in Hindi

हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का।

Sad life shayari in hindi

पानी हैं मंजिलें तो राहों का होना ही होगा,
कुछ पाने के लिए जिन्दगी में कुछ तो खोना ही होगा,
बिना संघर्ष किसे मिलती है कामयाबी यहाँ
तब तलक तो जिन्दगी का बोझ ढोना ही होगा।

2 line Shayari Life

बेमतलब की जिन्दगी का सिलसिला ख़त्म,
अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।

Happy Life Shayari in Hindi 2 Line

समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।

Happy Life Shayari in Hindi

पतंग सी है जिंदगी, कहाँ तक जाएगी,
रात हो या उम्र एक ना, एक दिन कट ही जाएगी !

Short life shayari in hindi

लोग कहते हैं किसी एक के
चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से
उस एक की कमी पूरी नहीं होती है।

Sad life shayari in hindi

जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं,
जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है,
हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं,
या जिंदगी हमारे मजे ले रही है।

Life Shayari in Hindi

जिंदगी के सफर में ऐसा होता है,
कुछ अनजाने अपने हो जाते हैं,
और कुछ अपने अनजाने हो जाते हैं।

Short life shayari in hindi

दुनिया में सैकड़ों दर्दमंद मिलते हैं,
पर काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत का वक्त आता है,
सब के दरवाजे बंद मिलते हैं।

Life Shayari in Hindi

सफर की अपनी एक कहानी होती है,
मंजिल से पहले हर मोड़ पर निशानी होती है…!

Life Shayari in Hindi

Best 2 Line Life Shayari in Hindi

पसंद जरूरी नहीं की, हम सबको पसंद आए,
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए।

Life Shayari in Hindi

नजरिया बदल के देख, हर तरफ नजराने मिलेंगे,
ऐ ज़िन्दगी यहाँ तेरी तकलीफों के भी दीवाने मिलेंगे।

Life Shayari in Hindi

जिसको जो कहना है कहने दो,
मुझे अपने जीवन में मस्त रहने दो।

4 Line Best Life Shayari in Hindi

फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना,
कि कुछ और अच्छा लिखा है तकदीर में।

Life Shayari in Hindi

जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका जरूर देता है,
जिसे हम कल कहते हैं।

Beautiful Life Shayari in Hindi

खो देते हैं, फिर खोजा करते हैं,
यही खेल हम जिंदगी भर खेला करते हैं…!

4 Line Best Life Shayari in Hindi

जीतूंगा मैं यह मेरा वादा है,
कोशिश मेरी सबसे ज़्यादा है,
हिम्मत भी टूटे तो भी नही रुकूंगा,
मजबूत बहुत मेरा इरादा है।

Life Shayari in Hindi

जिंदगी एक ऐसा सफर है सुहाना,
यहाँ कल क्या हो किसने जाना।

Life Shayari in Hindi

जिंदगी बदलती रहती है,
हर पल कुछ नया होता है,
हर मुश्किल का हल होता है।

Best 4 Line Life Shayari in Hindi

यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है,
जिसमें न तो आज और न ही कल है,
जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह,
जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है।

लाइफ शायरी हिंदी में

Beautiful Life Shayari in Hindi

जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं,
जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है,
हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं,
या जिंदगी हमारे मजे ले रही है।

Life Shayari in Hindi

जिंदगी में ये हुनर भी आजमाना चाहिए,
अपनों से हो जंग तो हार जाना चाहिए।

Life Shayari in Hindi

जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर,
जब चलना ही है, अपने मेरो पर ।

Life Shayari in Hindi

एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है,
कोई जी लेता है जिंदगी, किसी की कट जाती है।

Life Shayari in Hindi

आहिस्ता चल ऐ ज़िंदगी कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी हैं,
कुछ दर्द मिटाने बाकी हैं, कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकी हैं।

Life Shayari in Hindi

मंजिले कितनी भी ऊँची हो,
रास्ते हमेशा पैरो के निचे होते है।

Life Shayari in Hindi

थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ,
ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ,
कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें,
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।

3 Line Best Beautiful Life Shayari in Hindi

दुनियां के रैन बसेरे में, पता नही कितने दिन रहना है,
जीत ले सबके दिलों को, बस यही जीवन का गहना है..!

Life Shayari in Hindi

कुछ इस तरह फ़कीर ने ज़िंदगी की मिसाल दी,
मुट्ठी में धूल ली और हवा में उछाल दी।

Life Shayari in Hindi

जीत किसके लिए, हार किसके लिए,
जिन्दगी भर यह तकरार किसके लिए,
जो भी आया है वो जाऐगा एक दिन,
फिर ये अहंकार किसके लिए।

Motivational Shayari >>



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *