Raksha Bandhan Shayari

Raksha Bandhan Shayari

Raksha Bandhan Shayari in Hindi: रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, एक अनमोल एहसास है, जो भाई-बहन के रिश्ते को और भी खास बना देता है। ये वो दिन है जब राखी की एक डोरी, बचपन की सारी यादों को फिर से जिंदा कर देती है। भाई का वादा होता है सुरक्षा का, और बहन का प्यार होता है, दुआओं से भरा। इस खास मौके पर हम लेकर आए हैं, कुछ दिल को छू लेने वाली रक्षाबंधन शायरियां जो इस रिश्ते की मिठास, मस्ती और ममता को खूबसूरत अल्फ़ाज़ों में पिरोती हैं। अगर आपके दिल में भी अपनी बहन या भाई के लिए कुछ खास है, तो इन शायरियों के ज़रिए उन्हें अपना प्यार ज़रूर जताइए। चलिए, शब्दों के इस खूबसूरत सफर में डूबते हैं, और मनाते हैं रक्षाबंधन का त्योहार शायरी के साथ।

Raksha Bandhan Shayari in Hindi

Beautiful Raksha Bandhan Shayari in Hindi

सुख-दुख की होती है वो साथी,
जो बांधती है, भाई के कलाई पर राखी।

Raksha Bandhan Shayari in Hindi

भाई तुम जियो हजारों साल, मिले कामयाबी
तुम्हें हर बार, खुशियों की हो तुमपे बौछार,
यही दुआ करते हैं हम बार-बार।

Raksha Bandhan Shayari in Hindi

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं
होता, वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

4 Line Raksha Bandhan Shayari in Hindi

रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई हैं,
खुशियों की सौगात लेकर बहन राखी बांधने आई है,
बहन के हाथों से सजी आज भाई की कलाई हैं,
हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई हैं…!!

Raksha Bandhan Shayari in Hindi

अनोखा भी है, निराला भी है तकरार भी है,
तो प्रेम भी है बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यह प्यारा रिश्ता है..!

Raksha Bandhan Shayari in Hindi

ये लम्हा कुछ ख़ास हैं बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास हैं,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं…!!!

Raksha Bandhan Shayari in Hindi

आया राखी का त्योहार, छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बांधा एक बहन ने
अपने भाई की कलाई पर प्यार..!

Raksha Bandhan Shayari in Hindi

साथ पले और साथ बढ़े हैं, खूब मिला बचपन में
प्यार भाई-बहन का प्यार बढ़ाने आया रक्षाबंधन 
का त्यौहार..!

Raksha Bandhan Shayari in Hindi

बना रहे ये प्यार सदा, रिश्तों का अहसास सदा,
कभी ना आये इसमें दूरी राखी लाये खुशियाँ पूरी।

Raksha Bandhan Shayari in Hindi

रक्षा बंधन का त्यौहार है, हर तरफ खुशियों की बौछार हैं,
और बंधा एक रेशम की डोर में भाई-बहन का प्यार है।

रक्षाबंधन शायरी हिंदी में

Beautiful Raksha Bandhan Shayari in Hindi

चंदन का टीका और रेशम का धागा सावन की सुगंध
और बारिश की फुहार भाई की उम्मीद और बहना
का प्यार ऐसा है, हमारा रक्षाबंधन का त्योहार..!

Beautiful Raksha Bandhan Shayari in Hindi

राखी कर देती है सारे गीले शिकवे दूर,
इतनी ताकतवर होती है, कच्चे धागे 
की पवन डोर..!

2 Line Raksha Bandhan Shayari in Hindi

हल्दी है तो चन्दन है राखी है,
तो रिश्तों का बन्धन है।

Raksha Bandhan Shayari in Hindi

प्यारी बहना तुझसे कुछ है कहना तेरे स्नेह
से महका है जीवन का कोना-कोना..!

Raksha Bandhan Shayari in Hindi

याद है हमारा वो बचपन, वो लड़ना, झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है, भाई बहन का प्यार, और इसी प्यार को
बढ़ाने के लिए आ रहा है, रक्षा बंधन का त्यौहार।

Raksha Bandhan Shayari in Hindi

बचपन में शरारत करने का इरादा न
होता, दीदी तुम ना होती तो बचपन
इतना प्यारा न होता।

Raksha Bandhan Shayari in Hindi

आया है एक जश्न का त्यौहार, जिसमे होता है,
भाई बहन का प्यार, चलो मनाये रक्षा का ये त्यौहार !

Raksha Bandhan Shayari in Hindi

तोड़ने से भी ना टूटे ये, ऐसा मन बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है !

Raksha Bandhan Shayari in Hindi

अब हर भाई के हाथ पे होगा, रंग-बिरंगे रेशम का तार,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने, आया
राखी का त्यौहार।

Raksha Bandhan Shayari in Hindi

तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन हैं,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन हैं!

मैं आपसे उम्मीद करता हूँ कि यह रक्षाबंधन शायरी की पोस्ट आप सभी को पसंद आई होगी। अगर आप चाहें तो हमारी वेबसाइट पर आपको इसी तरह की एक से बढ़कर एक रक्षाबंधन शायरियां पढ़ने को मिलेंगी, जो भाई-बहन के इस पवित्र रिश्ते को और भी खास बना देंगी। इन शायरियों के ज़रिए आप अपने भाई या बहन को अपने दिल की बात बेहद खूबसूरत अंदाज़ में कह सकते हैं। रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, भावनाओं का वो बंधन है जो उम्रभर साथ चलता है। और इस रिश्ते की मिठास को शायरी के रंगों में रंगते हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *