Judai Shayari

Judai Shayari

Judai Shayari: जुदाई यानी बिछड़ना, किसी अपने से दूर होना। यह एहसास बहुत दर्द भरा होता है। जब कोई अपना हमसे दूर चला जाता है, तो दिल खाली-सा महसूस करता है। ऐसे में जुदाई शायरी (Judai Shayari) हमारे दिल के दर्द को शब्दों में कहने का सबसे सुंदर तरीका बन जाती है।

इस ब्लॉग में हम आपके लिए कुछ दिल को छू लेने वाली जुदाई शायरियाँ लेकर आए हैं जो आपके जज़्बातों को बयां करेंगी।
और चाहें तो इन शायरियों को अपने Instagram, Facebook या WhatsApp पर शेयर करके, अपनी भावनाएँ और एहसास अपने दोस्तों तक पहुँचा सकते हैं।

Judai Shayari

Judai Shayari on Life

तूने रिश्ता तोड़ा है,
मजबूरी होगी तेरी में मानता हूं,
मुझे तो निभाने दे में,
भला तुझसे क्या मागता हू।

Judai Shayari In Hindi

सब कुछ होते हुए भी तन्हाई मिलती है,
यादों में भी गमे परछाई होती है,
जितनी दुआ करते है उन्हें पाने कि,
उतनी ही उनसे जुदाई मिलती है।

Judai Shayari for Girls

अजीब जुल्म करती है तेरी यादें मुझ पर,
सो जाऊं तो जगा देती हैं,
और जाग जाऊं तो स्ला देती है।

Judai Shayari for Girls

मिलना था इत्तेफाक बिछड़ना नसीब था,
वो उतना ही दूर हो गया, जितना करीब था।

Sad Judai Shayari In Hindi

ना मेरा दिल बुरा था,
ना उसमें कोई बुराई थी,
सब मुकद्दर का खेल था,
किस्मत में लिखी जुदाई थी।

Judai Shayari for Girls

सबके होते हुए भी तन्हाई मिलती है,
यादों में भी ग़म की परछाई मिलती है,
जितनी भी दुआ करते हैं किसी को पाने की,
उतनी ही ज्यादा जुदाई मिलती है।

Sad  Judai Shayari In Hindi

हमने तो वक़्त गुजारा तन्हाई में,
सह लिए सितम तेरी जुदाई में,
अब तो ये फरियाद है खुदा से,
कोई और न तड़पे तेरी जुदाई में।

Judai Shayari for Girls

हम दिल में रहेंगे याद बनकर,
तेरे लब पे खिलेंगे मुस्कान बनकर,
कभी हमे अपने से जुदा ना समझना,
हम तेरे साथ चलेंगे आसमान बनकर।

Judai Shayari 4 Lines

भूल जाने का हौसला ना हुआ,
दूर रहकर भी वो जुदा ना हुआ,
उससे मिल कर किसी और से क्या मिलते,
कोई दूसरा उनके जैसा ना हुआ।

जुदाई पर शायरी हिंदी में

Judai Shayari 2 Lines

कहां मिलता है कोई समझने वाला,
जो भी मिलता है समझा के चला जाता है।

Judai Shayari In Hindi

कोई वादा नहीं फिर भी इंतजार है,
जुदाई के बावजूद भी हमें तुझसे प्यार है,
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है,
गवाही मुझसे बिछड़ कर तू भी बेकरार है।

Intzaar Judai Shayari In Hindi

जुदाई का दर्दी कुछ इस तरह है,
जैसे दिल से कोई सांस दूर हो गई हो,
हर एक लम्हा तुझे सोचते हैं,
तेरे बिना जिंदगी बेमानी हो गई हो।

Judai Shayari 2 Lines

जुदाई हो अगर लम्बी तो अपने रूठ जाते हैं,
बहुत ज्यादा परखने से भी रिश्ते टूट जाते हैं।

Judai Shayari 2 Lines

तुमसे मिलना दुआ पर छोड़ दिया,
हमने सब कुछ खुदा पर छोड़ दिया।

दर्दे मोहब्बत दर्दे जुदाई शायरी

कुछ अधूरापन था जो पूरा हुआ ही नहीं,
कोई था मेरा जो मेरा हुआ ही नहीं।

Judai Shayari on Life

हमनें माँगा था साथ उनका,
वो जुदाई का ग़म दे गए,
हम यादों के सहारे जी लेते,
पर वो भूल जाने की कसम दे गए।

Judai Shayari on Life

सदियों से जगी आँखों को एक बार सुलाने आ
जाओ,
माना तुमको प्यार नहीं नफरत ही जताने
आ जाओ,
जिस मोड़ पे हमको छोड़ गए हम वही बैठे हैं,
क्यों जुदा हुए हमसे बस यही समझाने आ
जाओ।

Intzaar Judai Shayari In Hindi

तेरी जुदाई भी हमें प्यार करती है,
तेरी याद बहुत बेकरार करती है,
वह दिन जो तेरे साथ गुजारे थे,
नज़रें तलाश उनको बार-बार करती हैं।

Judai Shayari In Hindi

जितने भी थे अश्क़ आँखों में मेरे,
वो तेरी याद में बह गए,
मर-मर कर भी हम बेवफ़ा,
तेरी जुदाई का हर दर्द सह गए।

दिल से निकली ही नहीं शाम जुदाई वाली,
तुम तो कहते थे बुरा वक़्त गुज़र जाता है….

तेरी जुदाई ने मुझे आज ये सबक सिखा दिया,
प्यार सच्चा हो तो ज़िन्दगी भी पराई लगती है।

तेरे बिना ये आलम सुना सा है,
तेरी जुदाई का दर्द सता सा है।
हर पल बस तुझे सोचते हैं,
तेरे बिना ये दिल तड़पता सा है।

जुदा होकर भी तेरा इंतजार करते हैं,
हर पल बस तुझे याद करते हैं,
दिल को समझाने की कोशिश करते हैं,
पर ये दिल हर बार तुझे पुकारते हैं।

जुदाई की रातों में हम तारे गिनते हैं,
तेरी यादों में आंसू बहाते हैं,
हर पल बस यही सोचते हैं,
तुम कब लौटोगे, हम बस यही चाहते हैं।

जुदा होके भी तू मुझमें कहीं बाकी है,
पलको में बनके आंसू तू चली आती है।

जुदाई में तुझसे दूर हो गए,
तेरे बिना हम मजबूर हो गए,
दिल से तुझे कभी जुदा न कर सके,
तेरे बिना हम अधूरे हो गए।

इतना बेताब न हो मुझसे बिछड़ने के लिए,
तुझे आँखों से नहीं मेरे दिल से जुदा होना है।

वफ़ा की ज़ज़ीर से डर लगता है,
कुछ अपनी तक़दीर से डर लगता है,
जो मुझे तुझसे जुदा करती है,
हाथ की उस लकीर से डर लगता है।

जुदा होकर भी तुम जुदा ना हो पाए,
तब भी दिल में थे अब भी दिल में हो समाये,
जुदाई ने तुम्हारी मुझे बेहाल कर दिया,
अचानक चले गए, तुमने कमाल कर दिया।

आओ किसी शब मुझे टूट के बिखरता देखो,
मेरी रंगों में ज़हर जुदाई का उत्तरता देखो,
किन किन अदाओं से तुम्हें माँगा है खुदा से,
आओ कभी मुझे सजदों में सिसकता देखो।

दिल से निकली ही नहीं
शाम जुदाई वाली,
तुम तो कहते थे,
बुरा वक़्त गुज़र जाता है।

हमारा दिल किसी गहरी जुदाई के भँवर में है,
हमारी आँख भी नम है कभी मिलने चले आओ,
हवाओं और फूलों की नई खुशबू बताती है,
तुम्हारे आने का मौसम है कभी मिलने चले आओ।

मजबूरी में जब कोई किसी से जुदा होता है,
ये तो ज़रूरी नहीं कि वो बेवफा होता है,
देकर वो आपकी आँखों में जुदाई के आँसू,
तन्हाई में वो आपसे भी ज्यादा रोता है।

Sad Shayari >>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *